MBA ME CAREER KAISE BNAYE | एमबीए ME CAREER KAISE BNAYE |
MBA ME CAREER KAISE BNAYE आजकल कौन अच्छी नौकरी नही चाहता ? अपनी जीवन की वित्तीय स्थिति में सुधार और अच्छे जीवन के लिए एक अच्छी नौकरी का होना जरूरी है। विभिन्न व्यक्ति अपनी रुचि के हिसाब से कोर्स करता है और उसी के अनुसार उसे जॉब मिल जाता है ।
आजकल कई छात्र एमबीए(MBA) करना चाहते है लेकिन उनके मन में यह सवाल जरूर रहता है कि एमबीए(MBA) में जॉब के स्कोप क्या है। आज हम इस आर्टिकल में एमबीए(MBA) कोर्स के बारे में जानेंगे और इसके सात ही यह भी जानेंगे की एमबीए ME CAREER KAISE BNAYE ?
MBA क्या है ?
एमबीए का फुल फॉर्म Master Of Business Administration है। इसका हिंदी अनुवाद व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर है। यह दो साल का कोर्स होता है जो स्नातक के बाद कोई भी एंट्रेंस एग्जाम दिलाकर कर सकता है। इस कोर्स में आपको मैनजमेंट और मार्केटिंग के बारे में सिखाया जाता है।
एमबीए में एडमिशन के लिए क्या-क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिये ?
एमबीए में एडमिशन के लिए किसी स्ट्रीम में स्नातक 50% अंकों के साथ उतीर्ण होना अनिवार्य है लेकिन आरक्षित वर्ग के लिए 45% के साथ स्नातक उतीर्ण होना अनिवार्य है।
MBA में एडमिशन कैसे लें ?
एमबीए में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिलाना पड़ता है। एंट्रेंस एग्जाम में आपके मार्क्स के अनुसार ही आपको कॉलेज मिलता है। प्रवेश परीक्षा में अगर आपका मार्क्स अच्छा आता है तो आपको सरकारी कॉलेज मिल जाता है जिसमे कोर्स की फीस कम होती है।
कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम इस प्रकार है –
1.CAT(Common Admission Test)
2.MAT(Management Aptitude Test)
3.CMAT(Common Management Aptitude Test)
4.GMAT(Graduate Management Admission Test)
5.NMAT(NMIMS Management Aptitude Test)
6.XAT(Xavier Aptitude Test)
इन एंट्रेंस एग्जाम का का फीस 1500रुपये से 2500रुपये तक हो सकता है।
MBA में कौन-कौन स्ट्रीम होते है ?
एमबीए में एडमिशन लेने के समय आपको अपने रुचि के अनुसार स्ट्रीम का चयन करना होता है जिस स्ट्रीम से आप MBA एमबीए कोर्स करना चाहते है।
एमबीए में निम्न स्ट्रीम होते है –
1.MBA in Marketing –
एमबीए in Marketing course में स्टूडेंट ग्राहक के बिहेवियर, एडवरटाइजिंग, ब्रांडिंग,मार्किट रिसर्च,ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में पढ़ाई करते है।
2.MBA In Finance –
एमबीए in Finance कोर्स में स्टूडेंट किसी कंपनी के एकाउंट और धन के प्रबन्धन के बारे में पढ़ते है। इसके अलावा स्टूडेंट किसी वस्तु के मूल्य निर्धारण, वित्तीय जोखिम प्रबंधन और वित्तीय योजना के बारे में पढ़ते है।
यदि आप वित्तीय समझ व शेयर मार्केट की समझ रखते है तो यह स्ट्रीम आप ले सकते है।
3.MBA In HR-
एमबीए In Human Resource में स्टूडेंट किसी कंपनी के कर्मचारियों के प्रबंधन के बारे में पढ़ते है।ह्यूमन रिसोर्स प्रोफेशनल का काम किसी कंपनी का प्रबंधन करना, उसके लिए अच्छे कर्मचारियों को नियुक्त करना और उन्हें बनाये रखने का काम करना है। यह कंपनी के सफलता और अस्तित्व के लिए अति आवश्यक होता है।
4.MBA In IB (MBA In International Business)-
इंटरनेशनल कंपनी जो अलग – अलग देशों में अपना कंपनी शुरू करती है उन्हें ऐसे उम्मीदवार की आवश्यकता होती है जो इंटरनेशनल बिज़नेस के बारे में जानकारी रखता हो साथ ही किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए निपुर्ण हो। यह कोर्स में स्टूडेंट इंटरनेशनल बिज़नेस व मार्केटिंग के बारे में पढ़ते है।
5.MBA In IT (MBA In Information Technology)-
आजकल यह एक लोकप्रिय स्ट्रीम है जो तेजी से बढ़ रहे इंटरनेट के कारण इंटरनेट आधारित बिजनेस जैसे amazon, flipakrt जैसे ई कॉमर्स वेबसाइट में काम करना चाहते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स बिजनेस में ई इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे पढ़ते है।
आप इन सभी कोर्स में किसी एक मे अपने रुचि के अनुसार एड्मिसन ले सकते हैं।
6.MBA In Rural Management –
इसमें स्टूडेंट ग्रामीण व्यवसाय और मार्केटिंग के बारे पढ़ाई करता है। आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में बिजनेस बढ़ गया है । जो ग्रामीण बिज़नेस में रुचि रखते है वो स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकते है।
7.MBA In Hospital Management –
इसमें स्टूडेंट हॉस्पिटल के मैनजमेंट के बारे में पढ़ाई करता है चूंकि आजकल हॉस्पिटल की सँख्या लगातार बढ़ रही है इसलिए हॉस्पिटल मैनजमेंट फील्ड में जॉब के अवसर भी बढ़ गया है।
8.MBA In Advertisement –
आजकल विज्ञापनों का बहुत ही ज्यादा महत्व है। विज्ञापनों के जरिये ही कंपनी अपना उत्पाद ग्राहकों को बेचता है। इसमे स्टूडेंट प्रोडक्ट के advertisement के बारे पढ़ाई करता है।
9.MBA In Agri Bussiness
इसमें स्टूडेंट कृषि उत्पादों सम्बंधित बिजनेस के बारे में पढ़ाई करता है।
MBA एमबीए कोर्स की फीस कितनी होती है ?
एमबीए कोर्स के लिए फीस विभिन्न कॉलेज व यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। सरकारी कॉलेजों में यह फीस 2 से 20 लाख रुपये हो सकता है यही प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस 10 से 30 लाख तक हो सकती है।
भारी फीस होने के कारण स्टूडेंट शुरू से एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में लग जाते है क्योंकि अच्छे मार्क्स आने से उन्हें सरकारी कॉलेज मिल जाता है जिसमे प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में फीस काफी कम होती है।
MBA एमबीए कोर्स के बाद कौन-कौन से जॉब के अवसर होते है?
MBA कोर्स करने के बाद आप निम्न जॉब पा सकते है-
- Account Executive
- Business Consultant
- Business Development Manager
- Entrepreneur
- Finance Manager
- General Manager
- Industry Specialist Manager
- Marketing Manager
MBA ग्रेजुएट की एवरेज सैलरी कितनी होती है ?
सैलरी एम्प्लोयी के अनुभव पर निर्भर करता है ।
- 2 साल का एमबीए कोर्स करने के बाद इंडिया मंर फ्रेशर का सैलरी 2,90000 रुपये वार्षिक होती है।
- 1 से 4 साल का अनुभव होने पर यह सैलरी 3,90000 रुपये वार्षिक तक बढ़ सकती है।
- 5 से 9 साल का अनुभव होने पर 7,20,000 वार्षिक तक हो सकती है।
- 10 से 19 साल का अनुभव होने पर आपको 25 लाख तक वार्षिक सैलरी मिल सकता है।
MBA ( एमबीए ) करने के क्या-क्या फायदे होते है?
एमबीए करने के बहुत से फायदे होते होते है। पहली तो यह कि आपको अच्छी सैलरी के साथ जॉब मिलती है। साथ ही आप किसी कंपनी में काम करके वहां से अनुभव लेकर खुद का बिजनेस या स्टार्टअप शुरू कर सकते है। या फिर आप कोर्स पूरा होने के बाद किसी यूनिवर्सिटी में एक टीचर के रूप मे पढ़ा भी सकते है।
MBA FAQs ?
प्रश्न 1 क्या कैट एग्जाम में रीजनिंग आती है ?
उत्तर हां
प्रश्न 2 MBA के लिए एंट्रेंस एग्जाम हर साल होता है क्या ?
उत्तर हां
निष्कर्ष-
इस आर्टिकल से हमने एमबीए कोर्स के बारे में जाना। जो स्टूडेंट्स अपना कैरियर बिज़नेस मैनजमेंट में बनाना चाहते है वो अपना कैरियर एमबीए कोर्स करके पा सकते है। उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है।
Read More….VFX और Animation में करियर कैसे बनाएं
1 thought on “MBA ME CAREER KAISE BNAYE ?|MBA”