AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI KAISE KARE

AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI कैसे करे

AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI KAISE KARE लाखो बेरोजगार युवाओ में रीट परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्शा है और इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 जुलाई से विभाग की वेबसाइट पर डाल दिए गए है विद्यार्थी वहा से जाके अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता है। अगर देखा जाये तो अभी रीट परीक्षार्थियों के लिए मुश्किल से 10 दिन भी नहीं है लेकिन इस आखरी समय में अगर सही रणनीति के सात काम किया जाये और कुछ अहम् बातो का ध्यान रखा जाये तो सफलता पाने के चांस और अधिक बढ़ जायेंगे। तो आज हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ही बातो की चर्चा करेंगे जो आपके लिए कारगर शाबित होगी।

क्या आप भी 23 और 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमे हम आपको बतायेंगे की AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI KAISE KARE और अपना सलेक्शन kaise पक्का करे तो आर्टिकल लास्ट तक पढ़े।

परीक्षा से पहले कुछ अहम बातेAAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI

दिमाग को स्ट्रेस से दूर रखे

दिमाग को स्ट्रेस से दूर रखे परीक्षा के दिनों में स्टूडेंट्स में ये समस्या कॉमन होती है की एग्जाम नजदीक आते ही उनमे दिमागी तौर पर स्ट्रेस होने लगती है यह स्वभाविक होता है तो हमे ज्यादा से ज्यादा कोशिश करनी चाहिए की हम परीक्षा से पहले होने वाली स्ट्रेश से बचे क्यू की परीक्षा के समय स्ट्रेश से हमारी जो तैयारी होती है हम उस हिसाब से भी अपना पेपर में परफॉर्मेंस नहीं दे पाते है।

REET प्रेक्टिस सेट्स निकाले AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI

प्रेक्टिस सेट्स निकाले – परीक्षा के नजदीकी दिनों में कोशिश यह रहनी चाहिए की हमे ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट निकालने चाहिए और जितने ज्यादा प्रश्न हम उस समय हल करते है तो उनमे ज्यादा चांस होता है की उनमे से कुछ मिल जाये।

AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI समय का मनेजमेंट

समय का मनेजमेंट – परीक्षा में ज्यादातर स्टूडेंट्स के सात ऐसा होता है की उन्होंने आते हुए प्रश्न को छोड़ दिया या फिर समय के आभाव में रह गए तो उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प यह है की आप परीक्षा से पूर्व कुछ दिन पहले ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस सेट निकाले जिस से हमें टाइम मनेजमेंट में काफी हेल्प होगी और हम परीक्षा में समय रहते अपने पेपर को पूरा कर पायेंगे।

AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI पुराने पेपर सॉल्व करना

पुराने पेपर सॉल्व करना – कई बार एग्जाम से देखा गया है की कई एग्जाम में आधे से भी ज्यादा प्रश्न ऐसे होते है जो पहले किसी न किसी एग्जाम में पूछे जाते है उसका रीजन यह होता है की जो पेपर तैयार किया जाता है वो एक पूरी टीम के सात तैयार किया जाता है जिस वजह से कई प्रश्न पहले वाले प्रश्न पत्रों में से भी ले लिए जाते है तो कोशिश यह होनी चाहिए की पुराने पेपर तो हमे अच्छे से तैयार होने चाहिए।

AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI नया पढ़ने से बचे

नया पढ़ने से बचे – परीक्षा जब पास हो तो हमें कोशिश करनी चाहिए की जो हम पहले पढ़ते आ रहे है उनका ही बार बार रिविज़न किया जाये जिस से की हम परीक्षा में अपना बेस्ट दे सके और कोशिश यह करनी चाहिए की कुछ भी नया न पढ़े क्यू की ऐसी परिस्थति में हम पुराना पढ़ा हुआ भी भूल जाते है और जिस से हमारा पेपर अच्छा नहीं जाता।

AAKHARI SAMYA ME REET- KI TAIYARI प्रश्नो का चयन

वैसे तो रीट में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती इसलिए हमें सभी प्रश्नो के उत्तर करने चाहिए लेकिन हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए की हमें पहले उन सभी प्रश्नो लो हल करना चाहिए जो हमें देखते ही आंसर मिल जाते है उसके बाद दोबारा दूसरे राउंड में जो डाउट वाले प्रश्न है उनको हल करना चाहिए और फिर सबसे लास्ट जो बच गए उनको हल करना चाहिए जिस से यदि समय पूरा भी हो जाता है तो जो प्रश्न रह जाते है उनके लिए हमें ज्यादा दुख नहीं होगा लेकिन अगर समय है तो कोशिश पुरे प्रश्नो को करने की होनी चाहिए।

नोट रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से प्राप्त करे

REET FAQs ?

प्रश्न – क्या रीट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है ?
उत्तर नहीं

प्रश्न – पुराने पेपर से भी प्रश्न पूछे जा सकते है क्या ?
उत्तर हां पूछे जाते है

निष्कर्ष

अगर आप भी रीट परीक्षा देने जा रहे है और उसको लेकर नर्वस है तो हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ जरुरी बाते परीक्षा को लेकर साझा की है जिस से आप परीक्षा में अपना बेस्ट दे सके और अपने सलेक्शन के चांस को और मजबूत कर सके और अपने अंदर के आत्मविश्वाश को और मजबूत करके परीक्षा हॉल में जाये।

Read More …VFX और Animation में करियर कैसे बनाएं :

Leave a Comment