अग्निपथ भर्ती योजना 2022 | अग्निपथ योजना | AGNEEPATH YOJNA ARMY | AGNEEPATH SCHEME 2022 | AGNEEPATH YOJNA | AGNEEPATH YOJNA ONLINE APPLY | अग्निपथ योजना क्या है | अग्निपथ योजना चार साल के बाद | अग्निपथ योजना का उद्देश्य | AGNEEVIR प्रमाण PTRA | AGNEEPTH YOJNA KE LIYE YOGYTA | अग्नीपथ योजना ऑनलाइन आवेदन
AGNEEPATH YOJNA KA VIRODH OR SOGAT – आगामी दिनों में देश की तीनो सेनावो में भर्ती को लेकर रक्षा मंत्रालय द्वारा लाई गई अग्नीपथ योजना को लेकर देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बिच केंद्र सरकार ने अग्निवीरो को चार साल के बाद कई तरह की नौकरियों में आग्निवीरो को आरक्षण दिया है उसके लिए सबसे पहले रक्षा मंत्रालय ने अपने विभाग में 10 परसेंट नौकरी में आरक्षण दिया है उसके ठीक बाद गृह मंत्रालय ने भी अग्निवीरो के लिए अलग से 10 परसेंट आरक्षण कोटा निर्धारित किया है। AGNEEPATH YOJNA KA VIRODH OR SOGAT
AGNEEPATH YOJNA ME AGNEEVIRO KE LIYE और अन्य सौगात –
- स्टेट पुलिस में अग्निवीरो को प्राथमिकता होगी
- कैंटीन सुविधा – अग्निवीरो को अन्य सैनिको के भाती कैंटीन की सुविधा दी जाएगी।
- छुट्टिया – एक साल में 30 छुट्टिया मिलेगी
- अग्निवीर नौकरी करते हुए अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है
- CRPF और असम राइफल्स में अग्निवीरो को 4 साल बाद नौकरी के अवसर
- अग्निवीरो को अग्निवीर का प्रमाण पत्र दिया जायेगा
आनंद महिंद्रा – देश के जाने माने उद्योगपत्ति आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर दुःख जाहिर किया है और उन्होंने घोषणा की है की अग्निवीरो को वो भी अपने यहां प्रथमिकता देंगे जिस से उनके यहा अनुशासित लोगो का स्टाफ हो सके।
इन सभी घोषणाओ के बाद भी देश में अग्निपथ योजना को लेकर चल रही हिंसा अभी थमने का नाम नहीं ले रही है।
अग्निपथ योजना वापस लेने से इंकार – देश की तीनो सेनाओं के अध्यक्षों ने युवाओ से साफ सब्दो में कहा है की वो अपना टाइम खराब न करे किसी भी मायने में अग्निपथ योजना वापस नहीं ली जाएगी और जो इस हिंसा में लोगो का साथ दे रहे है उनको योजना से बहार रखा जायेगा।
AGNEEPATH YOJNA KA उद्देश्य –
- सरकार ने अग्निपथ योजना के लागु करने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह बताया है की इस योजना के माध्यम से सरकार आर्मी में युवाओं की भागेदारी को बढ़ाना चाहती है
- सैनिको की औसत उम्र को कम करना जो अभी 32 वर्ष है उसको 26 वर्ष करना
- देश के रक्षा बजट को कम करना
AGNEEPATH YOJNA KE LIYE भर्ती नोटिफिकेशन –
थल सेना – थल सेना ने 40000 अग्निवीरो भर्ती के लिए अधिसूचना 1 जुलाई को और भर्तियां रैलियों के माध्यम से अगस्त , सितम्बर , अक्टुम्बर में किया जाना तय किया है।
ट्रेनिंग – 25000 अग्निवीरो का पहला बैच दिसम्बर में और दूसरा 23 फ़रवरी के आस – पास ट्रेनिंग से जुड़ेगा।
- वायु सेना में अग्निवीर के लिए पंजीकरण के लिए 24 जून से प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है।
- प्रथम चरण – 25 जुलाई को अग्निवीरो के प्रथम चरण के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवाई जाएगी।
- इसके बाद वायुसेना रंगरूटों के पहले बैच का 30 दिसम्बर तक प्रशिक्षण शुरू कर देगी।
- नौसेना में काम करने वाले इच्छुक युवाओ के लिए 25 जून तक भर्ती के लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी किये जायेंगे।
- नौसेना के लिए अग्निवीरो का प्रथम बैच 21 नवम्बर तक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा।
- इसमें पुरुषो k सात महिलाये भी अग्निवीर बनेगी।
- महिलाओ की संख्या किस अनुपात में होगी उसको लेकर अभी चर्चा चल रही है।
तीनो सेनाओ के अध्यक्षों ने युवाओं से अपील की है की योजना वापस नहीं होगी और अब वो अपना समय खराब ना करे और जाकर भर्ती की तैयारी करे।
AGNEEPATH YOJNA FAQs ?
प्रश्न – क्या महिलाये भी AGNEEPATH YOJNA में भर्ती होगी ?
उत्तर – हां
प्रश्न – चार साल बाद क्या प्राइवेट सेक्टर में भी प्राथमिकता होगी ?
उत्तर – हां
प्रश्न – AGNEEPATH YOJNA ME अग्निवीरो को कैंटीन सुविधा मिलेगी या नहीं ?
उत्तर – हां
प्रश्न – अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी में भी एक्स सर्विस मैन का कोटा मिलेगा क्या ?
उत्तर – हां कुछ भारतियों में मिलेगा।
प्रश्न – इस नौकरी को करते हुए हम अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते है क्या ?
उत्तर – हां
निष्कर्ष
अगर आप भी अग्रिपथ योजना में देश सेवा करना चाहते है तो तैयारी शुरू करे और इसके लिए जरुरी काम स्टार्ट कर दे आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आपके सुझाव दे धन्यवाद
Read More…AGNEEPATH BHARTI YOJNA 2022