AIR HOSTESS KYA HAI, AIR HOSTESS KAISE BNE | AIR LINES | एयर हॉस्टेस के LIYE योग्यता | एयर हॉस्टेस KE कार्य | भारत में एयर हॉस्टेस के लिए अकैडमी या इंस्टीट्यूट | AIR हॉस्टेस कोर्स करने में कितनी फीस लगती है | AIR हॉस्टेस की सैलरी | Airlines me career Kaise Banaye |
AIR HOSTESS KAISE BNE ? एयर हॉस्टेस बनने के लिए नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम आपके लिए लेके आये है एयर हॉस्टेस को लेकर वो सभी सवाल और उनके जवाब जो आपके मन में उठ रहे है एयर हॉस्टेस एक तरह की प्रोफेसनल जॉब होती है जिसके अंदर आपके बोल चाल आपकी पर्सनल्टी का काफी ज्यादा ध्यान रखा जाता है एक एयर हॉस्टेस का काम सीधे यात्रियों से होता है इसलिए एयर हॉस्टेस की जॉब एक ऐसी जॉब होती है जिसमे पर्सनल्टी और स्किल्स का विशेष ध्यान रखा जाता है आपने जब भी कभी हवाई यात्रा की होगी उस दौरान आपकी हर जरुरत का ध्यान रखने के लिए या फिर आपको किसी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए एयर हॉस्टेस को रखा जाता है। AIR HOSTESS KAISE BNE ?
AIR HOSTESS के LIYE योग्यता –
- मान्यता प्राप्त संस्था से 12th पास होना आवश्यक है
- आपके पास एयर हॉस्टेस के लिए डीग्री कोर्स किया होना चाहिए
- एयर हॉस्टेस बनने के लिए फीमेल और मेल दोनों के लिए निर्धारित लम्बाई होनी चाहिए
- दिमागी तौर पे मजबूत और तुरंत निर्णय लेने में सक्षम होना चाहिए
- एयर हॉस्टेस के लिए आपकी निर्धारित उम्र 18 से 21 वर्ष है यह उम्र आपकी ट्रेनिंग के अंदर होनी चाहिए
- एयर हॉस्टेस के लिए आपकी सुनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए
- एयर हॉस्टेस के लिए आपको डॉट फिंगरप्रिंटिंग व ड्रग स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य है
- अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स
AIR HOSTESSKE KE कार्य –
- यात्रियों को जरुरत की सभी वस्तुए सर्व करना
- यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखना
- विमान से उतरने में यात्रियों की सहायता करना
- यात्रा शुरू होने से पूर्व और बाद में विमान में सभी तरह की जाँच करना
- विमान से साफ सफाई का ध्यान रखना
- यात्रियों को दी जाने वाली खाने पीने की सभी चीजों की साफ सफाई रखना और सुरक्षित रखना
- यात्रियों को एमरजैंसी में मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाना
- यात्रियों की समस्या का समाधान करना
AIR HOSTESS KI जॉब करने के फायदे –
- एयर हॉस्टेस की जॉब एक ऐसी जॉब है जिसमे आपको पैसे के सात सात देश विदेश में घूमने के अवसर भी प्रदान करती है सात ही यह एक आराम दायक नौकरियों में से एक है और जिन लोगो को घूमने का बहोत ज्यादा शौक है उनके लिए एयर हॉस्टेस की जॉब बहोत ही अच्छा विकल्प है।
- कई एयरलाइन्स अपने एयर हॉस्टेस के लिए कई तरह की सुवधाये भी प्रदान करती है जैसे पूरी फैमिली के लिए मेडिकल सुविधा भी प्रदान करती है
AIR HOSTESS कोर्स करने में कितनी फीस लगती है
अगर आपने अपना करियर एयर हॉस्टेस के रूप में बनाने का मन बना लिया है तो अभी आप इस कोर्स में होने वाले खर्चे के बारे में सोच रहे होंगे तो हम आपको यहा इस कोर्स में होने वाले खर्चे के सात सात कौन कौन सी संस्थाए है जो इस कोर्ष के लिए प्रशिद्ध है उनकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवायेंगे।
AIR हॉस्टेस के लिए तीन तरह के कोर्स होते है
- सर्टिफिकेट कोर्स – एयर हॉस्टेस के लिए सबसे पहला विकल्प होता है सर्टिफिकेट कोर्स जिसके लिए 3 – 6 महीने का समय होता है जिसके जरिये आप एयर हॉस्टेस बन सकते है। इसकी फीस भी डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स के मुकाबले कम है।
- डिप्लोमा कोर्स – डिप्लोमा कोर्स का भी कोर्स समय सर्टिफिकेट कोर्स के समान ही 4 – 6 महीने का है। इस कोर्स के अंदर स्टूडेंट्स को स्किल्स डेवलोपमेन्ट के सात सात पर्सनल्टी डेवलोपमेन्ट पे भी ध्यान दिया जाता है।
- डिग्री प्रोग्राम – एयर हॉस्टेस के लिए सबसे ज्यादा और सबसे बेस्ट डिग्री प्रोग्राम होता है इस कोर्स को करने के लिए 3 साल का समय लगता है जिसमे स्टूडेंट्स को पूरी जानकारी दी जाती हर तरह से एक कामयाब एयर हॉस्टेस बनने के लिए तैयार किया जाता है इस कोर्स के लिए फीस अलग अलग संस्थानों के लिए अलग अलग होती है जिसमे लगभग 45000 से 100000 लाख रूपये तक फीस ली जाती है।
BHARAT ME AIR HOSTESS बनने के लिए क्या पढाई करनी होती है
- अगर आपको एयर हॉस्टेस की जॉब इंडिया में करनी है तो उसके लिए आपका 12 पास होना अनिवार्य है
- एयर हॉस्टेस की जॉब अन्तराष्ट्र्य स्तर पर करना चाहते है तो उसके लिए आपका ग्रैजवेट होना आवश्यक है और उसके सात ही अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना आवश्यक है।
भारत में AIR HOSTESS के लिए अकैडमी या इंस्टीट्यूट
कुछ प्रमुख एयर लाइंस जो AIR HOSTESS की जॉब देती है
AIR HOSTESS की सैलरी –
भारत में एयर हॉस्टेस की अगर सैलरी की बात करे तो शुरुआत में 20000 के लगभग सैलरी मिलती फिर बाद में धीरे धीरे एयर हॉस्टेस के वर्क एक्सपीरियन्स के आधार पर सैलरी बढ़ा दी जाती है और अगर एयर हॉस्टेस अंतरास्ट्रीय एयरलाइंस में हो तो उनकी शुरुआती सैलरी भारत से ज्यादा होती है।
AIR HOSTESS की भर्ती के बारे
AIR हॉस्टेस की भर्ती के बारे में अगर आपको अलग अलग एयर लाइंस में निकलने वाली एयर हॉस्टेस की भर्तियों की जानकारी लेनी है तो उसके लिए आपको समय समय पर हर एयर लाइंस की वेबसाइट में जेक नोटिफिकेशन में देखना होगा तभी आपको सही और पूरी जानकारी समय पे मिल जाएगी।
CONCLUSAN
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको एयर हॉस्टेस की पढ़ाई से लेकर बनने तक के सफर की पूरी जानकारी दी है आपकी डिग्री पूरी होने के बाद आप एयर लाइंस की वेबसाइट के जरिये उनकी भर्ती नोटिफिकेशन की जानकारी लेके अप्लाई कर सकते है और एयर हॉस्टेस के रूप में अपना या अपनों का करियर बना सकते है धन्यवाद्।
Read More ..700 Most Important Science One Liner GK Question Answer | 700 सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर