ARMY ME CAREER KAISE BANAYE 2022| आर्मी में करियर कैसे बनायें : YES

ARMY ME CAREER KAISE BANAYE | आर्मी में करियर कैसे बनायें :

ARMY ME CAREER KAISE BANAYE आज का यह लेख अगर आपका सपना इंडियन आर्मी में जाने का है तो आज का यह लेख आपके लिए बहोत उपयोगी शाबित होगा। देश की सेवा के लिए आर्मी सबसे अच्छा जरिया दिखाई पड़ता हैं । जो देश के लिए कुछ योगदान देना चाहते हैं, देश के लिए कुछ करना चाहते हैं अपना इस मातृभूमि में योगदान देना चाहते हैं तो आप जरूर ही सेना में शामिल हो कर इस काम को अंजाम दे सकते है।

आज देश का हर युवा अपने आप को गौरवान्वित  महसूस करना चाहता है देश के लाखो लोग सेना में शामिल हों होकर देश की सेवा करना चाहते हैं अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बतायेंगे की ARMY ME CAREER KAISE BANAYE और इसके लिए आपके अंदर जोश और जज्बा होना चाहिए जो इस पद के लिए बहुत जरूरी है । दुश्मनो को मुह तोड़ जवाब देने के लिए आप के अंदर जूनून होना चाहिए। तभी आप आर्मी में एक बेहतर बनाने में कामयाब हो सकते हैं। ARMY का फुल फॉर्म – “Alert Regular Mobility Young”  है । ARMY ME CAREER KAISE BANAYE                  

ARMY ME CAREER KAISE BANAYE

इंडियन आर्मी में संभावनाएं :-   

ARMY ME CAREER KAISE BANAYE : आर्मी हमारे देश की सुरक्षा के लिए, बचाव के लिए आर्मी बहुत जरुरी है। आज और आने वाले कल में भी जरूरी रहेगा। इसमें कई तरह की पद और कई तरीके से भर्ती होती है इसमें सबसे ज्यादा पद सिपाही, सिपाही क्लर्क, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, सिपाही स्टोर कीपर, सिपाही ट्रेडमैन,सिपाही टेक्नीशियन आदि पदें होती है इसके अलावा इसमें एनसीसी(NCC), एनडीए (NDA), सीडीएस (CDS) के द्वारा भी भर्तीयां होती है। अतः इसमें भरपूर स्कोप व संभावनाएं हैं ।

इंडियन आर्मी के लिए योग्यताएं :-

  • उम्मीदवार Bharat ka Nagrik Hona Chahiye |
  • मानसिक रूप SE स्वस्थ OR शारीरिक रूप SE स्वस्थ HONA चाहिए ।
  • आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता पद और एंट्री स्कीम के आधार पर होती है।
  • उम्मीदवार KO KM से KM 12 वीं PASS HONA चाहिए ।
  • उम्मीदवार की लंबाई 157 सेमी. से अधिक होनी चाहिए।
  •  छाती बिना फुलाए 77 से अधिक तथा फूलने पर 81 सेमी. से अधिक होना चाहिए । उसका वजन 50 kg. से कम होनी चाहिए।
  • आंखो की नजर साफ होनी चाहिए देखने की योग्यता 6/6 होनी चाहिए।

अगर आप इन योग्यताओं पर खरे उतरने में सफल हो जाते है तब आप आगे की प्रकिया जारी कर सकते हैं। और अपना कैरियर ARMY ME सफलतापूर्वक बना सकते हैं।

अपने जरुरी दस्तावेज (document) तैयार रखें :-

आप ये नहीं चाहेंगे कि आपका selection आपके दस्तावेजों में गलती या फिर दस्तावेज़ ना होने की वजह से आपका selection ना हो। इसलिए आप एक महीने पहले से ही अपने documents तैयार रखें और फॉर्म भरने के दौरान कोई भी गलती ना हो इसका ध्यान जरुर दें । कोशिश करे कि सब आपके डॉक्युमेंट में जो लिखा हुआ है वही फॉर्म भरते समय भी वही जानकारियां भरे । अगर कुछ गलती हो जाती है तो इसके जिम्मेदार आप खुद ही होंगे इन दस्तावेजों को रखें पूरी तरह से तैयार –

  1. कक्षा 10 वीं का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र (10th class marksheet)
  2. और कक्षा 12 वीं का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र( 12th class marksheet)
  3. आपके पास आय, जाती , निवास प्रमाण पत्र ( income, caste, domicile certificate) होना जरूरी हैं।
  4. चरित्र प्रमाण पत्र ( character certificate) होना चाहिए । School principal द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र ।
  5. आपके पास अगर एनसीसी प्रमाण पत्र ओर खेल प्रमाण पत्र हो तो आपके selection कि संभावना बढ़ जाती है।
  6. आपके पास आधार कार्ड , बैंक अकाउंट  नंबर , पासपोर्ट साइज फोटो, होना बहुत जरूरी है।

आर्मी जॉइन करने की प्रकिया :-

आप इन प्रकियाओं को फॉलो करें और अपने लक्ष्य से कभी भटके नहीं । कुछ  निम्नलिखित प्रकियाएं है-

  • आर्मी में जाने वाले इच्छुक उम्मीदवार को 10 वीं व 12 वीं या graduation के बाद अलग – अलग पदों पर अपने इच्छा अनुसार आवेदन करना चाहिए।
  • इसके लिए specific site – joinindianarmy.nic.in पर जाकर जब आवेदन आए हो तब आप सारे डॉक्युमेंट्स अपलोड कर आप फॉर्म भर लें ।
  • आवेदन के बाद उममीदवारों की सभी दस्तावेजो की जांच की जाती हैं ।
  • अगर आपके सारे document सही होते हैं तो आगे का प्रोसेस होता है।
  • आपको इसके बाद physical fitness test के लिए बुलाया जाता है अगर इसमें भी आप सफल होते है तो इसके तुरंत बाद body measurement लिया जाता है तब आपको medical examination के लिए बुलाया जाता है।
  • उसके बाद सभी उम्मीदवरों की परीक्षा ली जाती है। सभी को पूरा करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और पद अलॉट कर दिया जाता है
  • कुछ दिन बाद ही उनको प्रशिक्षण केन्द्र में बुलाया जाता है और उनको ट्रेनिंग दिया जाता है।

तैयारी ME रखें IN बातों KA ध्यान :-

  • बिना किसी तैयारी के आप आर्मी में 5 मिनट में 1600 मी. की दूरी तय नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको 2-3 महीने पहले से ही  तैयारी शुरू कर देनी होगी । वरना आप दौड़ में ही पीछे रह जाएंगे वहां काफी भीड़ लगी होती है जिससे दौड़ने में काफी परेशानी होती है।
  • अपनी शक्ति ओर पॉवर को बढ़ाने के लिए आपको कुछ फल – केला, सेव, अनार का बंदोबस्त करना होगा। जिससे आप तेज से तेज दौड़ पाएं।
  • कहीं भी प्रैक्टिस के समय घुमावदार दौड़े इससे क्युकी यह सीधा दौड़ने से ज्यादा फायदेमंद होता है जिससे आप मौका एं वारदात में अपना जज्बा पूरी तरह से दिखा सकें ।
  • व्यायाम के समय कम से कम पानी पिए कुछ समय बाद थोड़ी थोड़ी देर में पानी पिए यह फायदेमंद रहता हैं।

इंडियन आर्मी में सैलरी:-

इंडियन आर्मी में आपकी सेलरी आपकी रैंक के हिसाब से दी जाती है। यह धीरे- धीरे जब आप पुराने होते जाते है आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है ।

                    पदसैलरी (salary)
Captain60,000
Constable clerk21,000
Constable store keeper20,000
Constable tradesman21,000
Constable nursing assistant20,000
Constable recruiter25,000
Computer operator30,000
Office workers15,000
इंडियन आर्मी में सैलरी

ARMY ME CAREER KAISE BANAYE FAQs ?

प्रश्न – इंडियन आर्मी में डायरेक्ट अफसर रैंक पर कैसे ज्वाइन करे ?

उत्तर – इसके लिए आपको NDA का एग्जाम अच्छी रैंक के सात क्लियर करना होगा।

प्रश्न – इंडियन आर्मी के लिए उम्र सीमा क्या है ?

उत्तर – न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष नियम अनुसार कोटे में छूट का भी प्रवधान है।

Read More….. Rajasthan ke Pramukh Rajvansh | राजस्थान के प्रमुख राजवंश

2 thoughts on “ARMY ME CAREER KAISE BANAYE 2022| आर्मी में करियर कैसे बनायें : YES”

Leave a Comment