BANK P.O । IBPS BANK PO । BANK P.O KAISE BANE । BANK P.O KYA HAI TAIYARI KAISE KRE । BANK P.O SYLLABUS ।
BANK P.O 2023 – आसान भाषा में कहे तो बैंक पीओ ( प्रोबेसनरी ऑफिसर ) या अतिरिक्त मैनेजर को ही कहा जाता है। बैंक पीओ को बैंक प्रबंधक द्वारा दिए गए सभी काम करने होते है। बैंक पीओ को प्रोबेशन टाईम में क्लर्क के रूप में काम दिया जा सकता है। उसके अंतरगत बैंक में किसी भी प्रकार का काम जैसे फाइनेन्स,इंवेस्टमेंट,मार्केटिंग,बैंक के कस्टमर्स की समस्याओ का समाधान करना आदि।
प्रोबेशन टाइम के बाद BANK P.O –
प्रोबेशन टाइम पूरा होने के बाद बैंक पीओ को किसी भी बैंक ब्रांच में अतिरिक्त मैनेजर या सहायक मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया जाता है जिसके अंदर वह चैक पास करना या ड्राफ्ट जारी करना एटीएम जारी करना या फिर कैश प्रबंद जैसे आदि कार्य करता है।
BANK P.O बनने के लिए योग्यता-
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी होती है।
- बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज होना आवश्यक है।
- बैंक पीओ के लिए मिनिमम उम्र 20 वर्ष और मैक्सिमम 30 वर्ष होनी चाहिए।
BANK P.O कैसे बने –
अगर आपको बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना है तो क्या प्रोसेस है बैंकिंग में करियर बनाने का या बैंक पीओ बनने के लिए सबसे पहले आपको आईबीपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ पर्सनल सिलेक्शन का ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा इसका कार्य सभी बैंको के लिए एग्जाम लेना होता है आईबीपीएस साल में चार बार एग्जाम करवाता है जिसमे क्लर्क ,ऑफिस असिस्टेंस ,बैंक पीओ ,आरआरबी ऑफिसर के तौर पे करवाता है। बैंक पीओ बनने के आपके पास दो रास्ते है पहला आईबीपीएस के द्वारा या फिर दूसरा एसबीआई बैंक पीओ के द्वारा भी आप बैंक पीओ बन सकते है।
BANK P.O एग्जाम प्रोसेस –
एसबीआई बैंक पीओ बनने के लिए आपको 3 तरह के प्रोसेस से होकर गुजरना होता है।
- पहला फैज – पहला फैज जिसमे आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न करने होते है। जिसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है। यह एग्जाम ऑनलाइन होता है जिसमे आपसे 30 प्रश्न गणित के और 35 प्रश्न इंग्लिश और 35 प्रश्न तर्कशक्ति से पूछे जाते है।
- इसके बाद इसमें सीटों के आधार पर 10 गुना को सेकंड फैज के लिए बुलाया जाता है जिसमे 200 मार्क्स का पेपर होता है जिसमे आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है इसमें आपको 4 सेक्शंस से प्रश्न पूछे जाते है जिसमे कम्प्यूटर,तर्कसक्ति बैंकिंग से जुडी जानकारी और डाटा अनैलेसिस व इंग्लिश लेंग्वेज।
- थर्ड फैज के अंदर निबंद लेखन से सम्बंधित होता है इसमें आपका जो पहला फैज होता है उसके नम्बर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते है यह सिर्फ एक क़्यूएलीफाई टेस्ट होता है मैन मेरिट में सिर्फ सेकंड और थर्ड फैज के सात साक्षात्कार के नंबर जुड़ते है।
BANK P.O के कार्य –
- बैंक पीओ को कस्टमर्स को हैंडल करना होता है
- जरुरत मंद लोगो को लोन बैंक पीओ की निगरानी में होता है
- कैश बैलेंस मैनेज करना
- इनपुट और ऑउटपुट दोनों का मिलान करना
- कस्टमर्स को नए नए प्लान और प्रोडट्स जैसे बैंकिंग से रिलेटेड आदि की जानकारी देना।
निष्कर्ष
उपरोक्त जानकारी के अनुसार अगर आपका भी सपना बैंकिंग फील्ड में या बैंक पीओ के रूप में जाने का है तो आज ही एक सही फैसले के सात अपनी तैयारी शुरू करे और बैंक पीओ के रूप में अपना सपना सच करे। धन्यवाद
Read more…..700 Most Important Science One Liner
BANK P.O FAQs ?
प्रश्न – BANK P.O के एग्जाम नेगेटिव मार्किंग होती है क्या ?
उत्तर – हां।
प्रश्न – BANK P.O EXAM के लिए उम्र सीमा क्या है ?
उत्तर – मिनिमम उम्र 20 वर्ष और मैक्सिमम 30 वर्ष होनी चाहिए।
प्रश्न – BANK P.O के कार्य ?
उत्तर – इनपुट और ऑउटपुट दोनों का मिलान करना, कस्टमर्स को नए नए प्लान और प्रोडट्स जैसे बैंकिंग से रिलेटेड आदि की जानकारी देना।
6 thoughts on “BANK P.O 2023 | BANK P.O KYA HAI TAIYARI KAISE KRE”