Birmingham Commonwealth Games – 2022 ( 22 वा संस्करण ) का भव्य समापन एलेक्सजेंडर स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमे भारत के ध्वजवाहक निखत जरीन ( मुक्केबाज ) व शरत कमल ( टेबल टेनिस ) रहे। ग़ौरतलब है की उद्घाटन समारोह में भारत की ध्वजवाहक पि.वी सिंधु (बेडमिंटन प्लेयर ) थी।
आज के इस आर्टिकल में हम जितने भी पदक विजेता खिलाडी और उस वर्ग के बारे में चर्चा करेंगे जिस वर्ग में उन्हें पदक मिला। सबसे पहले बात करते है उन खिलाड़ियों की जिन्होंने Birmingham Commonwealth Games – 2022 me गोल्ड मैडल को अपने नाम कर के देश को गौरवान्वित किया। Birmingham Commonwealth Games – 2022 – बर्मिघम कॉमनवेल्थ गेम्स हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है।
GOLD MELAS / स्वर्ण पदक – 22,
1 अंचिता शेउली ( भारोत्तोलन )
2 जेरेमी लालरिनुन्गा ( भारोत्तोलन )
3 मीरा बाई चानू ( भारोत्तोलन )
4 रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, नयन मोनी सैकिया, पिंकी सिंह ( लॉन बॉल्स )
5 बजरंग पुनिया ( कुश्ती )
6 साक्षी मलिक ( कुश्ती )
7 दीपक पूनिया ( कुश्ती )
8 रवि कुमार दहिया ( कुश्ती )
9 विनेश फोगाट ( कुश्ती )
10 नवीन मलिक ( कुश्ती )
11 निखत जरीन ( मुक्केबाजी )
12 अमित पंघाल ( मुक्केबाजी )
13 नीतू गंघास ( मुक्केबाजी )
14 सुधीर ( पॉवर लिफ्टिंग )
15 पी. वी. सिंधु ( बैडमिंटन )
16 लक्ष्य सैन ( बैडमिंटन )
17 चिराग सेठी, सात्विक साईराज रनकीरेडी ( बैडमिंटन )
18 अंचता शरत कमल ( टेबल टेनिस )
19 शरत कमल – श्रीजा अकुला ( टेबल टेनिस )
20 हरमीत देसाई, सानिया शेठी, शरत कमल , जी साथियान ( टेबल टेनिस )
21 भाविना पटेल ( पैरा टेबल टेनिस )
22 एंडॉल्स पॉल ( त्रिकूद )
SILVER MELAS / रजत पदक – 16
1 संकेत महादेव ( वेटलिफ्टिंग 55 KG )
2 बिंदियारानी देवी ( वेटलिफ्टिंग 55 KG )
3 सुशीला देवी ( जुडो 48 KG )
4 विकाश ठाकुर ( वेटलिफ्टिंग 96 KG )
5 मिक्स्ड टीम ( बैडमिंटन )
6 तूलिका मान ( जूडो )
7 मुरली श्री शंकर ( लांग जम्प )
8 अंशु मालिक ( कुश्ती 57 KG )
9 प्रियंका गोश्वामी ( 10 किमी वॉक )
10 अविनाश साबले ( स्टीपलचेज )
11 पुरुष टीम ( लांस बॉल्स )
12 अब्दुल्ला अबूबकर (त्रिपल जम्प )
13 अंचत और जी साथियान ( टेबल टेनिस )
14 सागर अहलावत ( बॉक्सिंग )
15 महिला टीम (क्रिकेट )
16 भारतीय पुरुष टीम ( हॉकी )
BRONZE MELAS/ कांस्य पदक – 23
1 गुरुराजा ( वेटलिफ्टिंग 61 KG )
2 विजय कुमार यादव ( जुडो 60 KG )
3 हरजिंदर कौर ( वेटलिफ्टिंग 71 KG )
4 लवप्रीत सिंह ( वेटलिफ्टिंग 109 KG )
5 सौरव घोषाल (
6 गुरदीप सिंह ( ( वेटलिफ्टिंग 109 प्लस KG )
7 तेजस्विन शंकर ( हाई जम्प )
8 दिव्या काकराण ( कुश्ती 68 KG )
9 मोहित ग्रेवाल ( कुश्ती 125 KG )
10 जेस्मिन लेबौरिया ( बॉक्सिंग )
11 पूजा गहलोत ( कुश्ती 50 KG )
12 पूजा सिहाग ( कुश्ती )
13 मोहम्मद हुसामुद्दीन ( बॉक्सिंग )
14 दीपक नेहरा ( कुश्ती 97 KG )
15 सोनलबेन पटेल ( पैरा टेबल टेनिस )
16 रोहित टोकस ( बॉक्सिंग )
17 भारतीय महिला टीम ( हॉकी )
18 संदीप कुमार ( 10 किमी पैदल वॉक )
19 अन्नू रानी ( जैवलिन थ्रो )
20 सौरव और दीपिका पल्लीकल (
21 किंदाबी श्रीकांत ( बैड़मिंटन )
22 गायत्री और त्रिशा जॉली ( बैड़मिंटन )
23 जी. साथियान ( टेबल टेनिस )
प्रश्न – सागर अहलावत ने Birmingham Commonwealth Games – 2022 में किस खेल में पदक हासिल किया ?
उत्तर बॉक्सिंग
प्रश्न – निखत जरीन ने किस खेल वर्ग में और कौनसा पदक अपने नाम किया था ?
उत्तर निखत जरीन ने मुक्केबाजी में स्वर्ण पदक जीता था
प्रश्न – एल्डोस पॉल ने किस वर्ग में पदक अपने नाम किया था ?
उत्तर त्रिकूद में स्वर्ण पदक
Read More ….RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS | राजस्थान करंट अफ़्फ़ैर्स13 अगस्त G.K प्रश्नोत्तरी