CURRANT AFFAIERS TODAY | CURRANT AFFAIERS

CURRANT AFFAIERS TODAY – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के नए आर्टिकल CURRANT AFFAIERS TODAY में जिसमे हम आपके लिए लेके आये है करंट अफ़्फ़ैर्स से जुड़े अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो आने वाली सभी तरह के परीक्षाओं में आपके लिए उपयोगी शाबित होंगे।

CURRANT AFFAIERS TODAY –

प्रश्न – राजस्थान के किस विद्यालय को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021 – 2022 दिया गया है ?

उत्तर – स्वामी विवेकानन्द मॉडल , पनवाड़ ( टोंक )

प्रश्न – गाड़िया लोहार समाज को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा किस बोर्ड का गठन किया गया है ?

उत्तर – राजस्थान राज्य गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड , जिसमे कुल सदस्य – 7 , अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उसके आलावा 5 सदस्य।

प्रश्न – उदयपुर में सड़क दुर्घटनाओं की दर में कमी लाने हेतु कौनसा अभियान शुरू किया गया है ?

उत्तर – सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान।

प्रश्न – स्वामी विवेकानन्द संदेश यात्रा की शुरुआत कब और कहाँ से की गई है ?

उत्तर – 19 नवम्बर 2022 से खेतड़ी ( झुंझनू ) से उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के द्वारा और इसका समापन 7 जनवरी 2023 को जोधपुर में होगा।

प्रश्न – 66 वी राज्यस्तरीय माध्यमिक फूटबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

उत्तर – अलवर में जिसका शुभारम्भकर्ता – टीकाराम जुली।

प्रश्न – भारतीय सेना व एयर फ़ोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास फायर पावर कहाँ किया जायेगा ?

उत्तर – महाजन फायरिंग रेंज , बीकानेर में 19 से 21 नवम्बर 2022 तक।

प्रश्न – भरतपुर के डीग महल में लाइट एंड साउंड शो के विकाश हेतु कितने करोड़ रूपये का वित्तीय प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है ?

उत्तर – 8.40 करोड़ का।

प्रश्न – राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक सूफी संगीत समारोह ‘ जहाँ – ए – खुसरो ‘ का आयोजन किया जायेगा ?

उत्तर – अल्बर्ट हॉल , जयपुर

CURRANT AFFAIERS TODAY –

प्रश्न – राजस्थान में पहला पांटून पंम्प किस बांध में लगाया जाएगा ?

उत्तर – राणा प्रताप सागर बांध ( चित्तौडग़ढ़ )

प्रश्न – श्रीगंगानगर जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत सुधारने के लिए कौनसा मिशन शुरू किया गया है ?

उत्तर – स्वस्थ गंगानगर मिशन शुरुआत 14 नवम्बर 2022

प्रश्न – हाल ही में 18 नवम्बर 2022 को जयपुर का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है ?

उत्तर – 295 वां।

प्रश्न – जोधपुर जिले की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए मोटिवेशन व कॅरियर गाइडेंस देने हेतु कौनसा अभियान चलाया जा रहा है ?

उत्तर – आरंभ अभियान।

प्रश्न – अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के कितने रूपये की सहायता प्रदान की जाती है ?

उत्तर – प्रतिमाह 2000 रूपये, अधिकतम 10 माह तक।

CURRANT AFFAIERS TODAY –

प्रश्न – राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा जयपुर के किस गाँव को विकसित करने हेतु गोद लिया गया है ?

उत्तर – टांटियावास ( चोमू )

प्रश्न – पुणे में आयोजित 71 वी अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर चैम्पियनशिप में पहलवान देशराज घायल ( झुंझनू ) ने कौनसा पदक जीता है ?

उत्तर – स्वर्ण पदक।

प्रश्न – सूर्यमल्ल मिश्रण पुरस्कार से सम्मानित राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ गीतकार जिनका हाल ही में निधन हो गया है ?

उत्तर – कल्याण सिंह राजावत।

प्रश्न – राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का वर्ष – 2022 का सर्वोच्य फेलोशिप सम्मान किसे दिया जायेगा ?

उत्तर – इला अरुण ( एक्ट्रेस व सिंगर ) , लोकगीत गायन सम्मान – मामे खान ( जैसलमेर )

प्रश्न – अखिल भारतीय स्तर का प्रतिष्ठित कादंबरी – 2022 पुरस्कार किसे दिया जाएगा ?

उत्तर – डॉ. अखिलेश पालरिया को।

प्रश्न – भारतीय नौसेना द्वारा ‘ प्रस्थान ‘ नामक अपटिय सुरक्षा अभ्यास कहाँ किया गया है ?

उत्तर – मुंबई।

CURRANT AFFAIERS TODAY –

प्रश्न – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 22 नवम्बर 2022 को कितने राजकीय नर्सिंग महाविद्यालयों का शिलान्यास किया गया ?

उत्तर – 19 नर्सिंग महाविद्यालयों का जिसका राज्यस्तरीय समारोह – पाली में किया गया।

प्रश्न – सेन्ट्रल इंडिया रीजनल काउन्सिल ( सीआईआरसी ) की रीजनल कॉन्फ्रेंस ( सीए कांफ्रेंस ) का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?

उत्तर – बीकानेर में जनवरी 2023 को।

प्रश्न – हाल ही में जारी रैंकिंग में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत कौनसा जिला राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है ?

उत्तर – झुंझनू।

प्रश्न – 11 वे जयरंगम थिएटर महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?

उत्तर – जवाहर कला केंद्र , जयपुर में 18 से 24 दिसम्बर 2022 को।

प्रश्न – कोटा में संभाग स्तरीय अमृता हॉट मेले का आयोजन कब किया जाएगा ?

उत्तर – 16 से 22 दिसम्बर।

Read More…. Current Affairs Today | करंट अफ़ैयर्स

1 thought on “CURRANT AFFAIERS TODAY | CURRANT AFFAIERS”

Leave a Comment