CURRANT AFFIERS- करंट अफ़ैयर्स

CURRANT AFFIERS- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग एग्जाम टॉप्स में आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेके आये है एक और करंट अफ़ैयर्स से जुड़े प्रश्नों की सीरीज जिसके माध्यम से आप आने वाले सभी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी करंट अफ़ैयर्स से जुडी सभी तरह की जानकारी को और भी मजबूत कर सकते है और अपने सलेक्शन चांस को और अधिक पक्का कर सकते है।

CURRANT AFFIERS- करंट अफ़ैयर्स से जुड़े प्रश्न हर एग्जाम में पूछे जाते है जिसकी तैयारी करने के लिए आपको अलग से मेहनत करनी होगी अगर आप डेली हमारे ब्लोग्स से जुड़े रहते है तो हम आपके लिए करंट अफ़ैयर्स के सभी नए अपडेट आपके लिए लाते रहेंगे।

CURRANT AFFIERS- करंट अफ़ैयर्स

प्रश्न – 29 अक्टुम्बर 2022 को विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा स्टेचू ऑफ़ बिलीफ ( विश्वास स्वरूपम ) का लोकार्पण कहाँ किया गया है ?

उत्तर – गणेश टेकरी , नाथद्वारा ( राजसमन्द ) , लोकर्पणकर्ता – मुरारी बापू और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान।

प्रश्न – भारत व फ्रांस की एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘गरुड़’ कहाँ किया जा रहा है ?

उत्तर – 26 अक्टुम्बर से 12 नवम्बर , जोधपुर।

प्रश्न – राजस्थान सरकार द्वारा रजक समाज के लिए किस बोर्ड का गठन किया गया है ?

उत्तर – राजस्थान राज्य रजक कल्याण बोर्ड।

प्रश्न – घर – घर औषधि योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है ?

उत्तर – वन विभाग

प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र का 27 वां जलवायु परिवर्तन सम्मलेन ( COP27 ) किस देश में आयोजित किया जायेगा ?

उत्तर – मिस्र , 6 से 18 नवम्बर 2022 को।

प्रश्न – भारत और किस देश की सेनाओं द्वारा बटालियन स्तर के ‘ युद्ध अभ्यास ‘ का आयोजन किया जायेगा ?

उत्तर – अमेरिका ।

प्रश्न – ‘ में भी सुभाष ‘ अभियान की शुरुआत कहाँ से की गई है ?

उत्तर – लेह से ।

प्रश्न – 12 वां विश्व हिन्दी सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा ?

उत्तर – 15 से 17 फरवरी 2023 , फिजी में ।

प्रश्न – अंतरास्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन ( ICAO ) की वायु परिवहन समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – डॉ. शेफाली जुनेजा को ।

प्रश्न – ‘ समृद्धि 2022 – 23 योजना ‘ की शुरुआत कहाँ से की गई है ?

उत्तर – दिल्ली से ।

CURRANT AFFIERS- करंट अफ़ैयर्स

प्रश्न – हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला ओरल कोविड वेक्सीन लॉन्च किया है ?

उत्तर – चीन ने ।

प्रश्न – राजस्थान सरकार ने चमड़े से जुड़े कार्य करने वालों के लिए किस बोर्ड का गठन किया है ?

उत्तर – राजस्थान चर्म शिल्प विकास बोर्ड।

प्रश्न – इंदिरा शक्ति बालिका फीस पुनर्भरण योजना के तहत – राजस्थान सरकार फीस का भुगतान किससे करेगी ?

उत्तर – इंदिरा महिला शक्ति निधि से।

प्रश्न – मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है ?

उत्तर – कौशल , रोजगार और उधमिता विभाग द्वारा।

Read More….RAJASTHAN ME MELE OR TYOHAR |राजस्थान में मेले और त्यौहार

1 thought on “CURRANT AFFIERS- करंट अफ़ैयर्स”

Leave a Comment