Current affairs |करंट अफ़ैयर्स प्रश्नोत्तरी 3 सितम्बर

करंट अफ़ैयर्स प्रश्नोत्तरी सितम्बर | current affairs

करंट अफ़ैयर्स प्रश्नोत्तरी 3 सितम्बर

current affairs – करंट अफ़ैयर्स एक ऐसा टॉपिक है जिसमे से चाहे आप कोई सा भी एग्जाम दे जैसे राजस्थान का या फिर सेंटर में किसी पोस्ट के लिए दे आपको सलेबस में इस टॉपिक से प्रश्न देखने को जरूर मिलेंगे अगर हम करंट अफ़ैयर्स प्रश्नोत्तरी की बात करे तो ज्यादातर स्टूडेंट्स को करंट अफ़ैयर्स के नाम से ही डर लगने लगता है हम आपके उसी डर को दूर करने के लिए करंट अफ़ैयर्स प्रश्नोत्तरी की एक सीरीज लेके आये है जिसमे आपके लिए हम समय समय पर सभी प्रश्न जो परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी है लाते रहेंगे अगर आपको प्रश्न अच्छे लगे तो आप अपने दोस्तों के सात शेयर भी करे।

करंट अफ़ैयर्स प्रश्नोत्तरीcurrent affairs

प्रश्न – पांच दिवसीय क्राफ्ट एग्जीबिशन नेचर ऐज प्रेयर का आयोजन कहा किया जा रहा है ?

उत्तर – जवाहर कला केंद्र , जयपुर

प्रश्न – अजमेर मिलिट्री स्कूल की पहली गर्ल्स केडेट कौन बनी है ?

उत्तर – ऋतू यादव , इसमें पहली बार बालिकाओं को शामिल किया गया है।

प्रश्न – पर्यटन विभाग राजस्थान तथा टाइम्स ऑफ़ इण्डिया समूह के द्वारा राजस्थान के खान – पान और संस्कृति के प्रचार के लिए किस बस यात्रा को शुरू किया गया है ?

उत्तर – टाइम्स पेशन फ़ूड ट्रेवल्स बस शुरू की जिसको रवाना अशोक गहलोत ने किया।

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान की खुली जेलों पर पहली एनिमेशन फिल्म कौनसी बनाई गई है ?

उत्तर – ओपन प्रिजन्स इन इंडिया, ए PAAR ओवरव्यू

प्रश्न – राजस्थान क्लासिक स्कवेश चैम्पियनशिप का आयोजन कहा किया जा रहा है ?

उत्तर – राजस्थान स्कवेश एकेडमी जयपुर में 1 सितम्बर से शुरू।

प्रश्न – थाईलैंड में भारत अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – नागेश सिंह को

करंट अफ़ैयर्स 3 सितम्बरcurrent affairs

प्रश्न – राष्ट्रीय पोषण सप्ताह कब से मनाया जा रहा है ?

उत्तर – 1 – 7 सितम्बर।

प्रश्न – हाल ही में जारी सूचि के अनुसार देश का कौनसा एयरपोर्ट प्रथम स्थान पर है ?

उत्तर – दिल्ली एयरपोर्ट

प्रश्न – विश्व जूनियर तैराकी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी कौन बनी है ?

उत्तर – अपेक्षा फर्नाडीज

प्रश्न – भारत में निर्मित सबसे बड़े तरल हायड्रोजन टेंक को कहा भेजा गया है ?

उत्तर – दक्षिण कोरिया में

प्रश्न – DRDO का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – समीर वी कामत को

प्रश्न – 15 वे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कहा किया जा रहा है ?

उत्तर – UAE

प्रश्न – जुलाई – 2022 की जारी सूची के अनुसार देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में जयपुर एयरपोर्ट किस स्थान पर है ?

उत्तर – 14 वे नंबर पर

प्रश्न – प्रतिष्ठित इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड – 2022 से राजस्थान के किस युवा उद्यमी को नवाजा गया है ?

उत्तर – शेरा जाट

प्रश्न – राजस्थान में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी कब से लागु हुई है ?

उत्तर – 1 सितम्बर से।

प्रश्न – राजस्थान में हुए छात्रसंघ चुनाव के लिए गठित समिति कौनसी है ?

उत्तर – लिंगदोह समिति।

प्रश्न – 67 वे फिल्मफेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर ( मेल ) का ख़िताब किसे दिया गया ?

उत्तर – रणवीर सिंह फिल्म “83 ” के लिए , बेस्ट एक्टर ( फीमेल ) – कृति सेनन , बेस्ट फिल्म अवार्ड – शेरशाह ( सिदार्थ मल्होत्रा )

प्रश्न – बुल्गारिया में आयोजित U – 20 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप – 2022 में स्वर्ण पदक जितने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान कौन बनी है ?

उत्तर – अंतिम पंघाल

प्रश्न – भारत का पहला नाईट सफारी और जैव विविधता पार्क कहा बनाया जायेगा ?

उत्तर – लखनव में

प्रश्न – नार्थ ईस्ट ओलपिक गेम्स 2022 की मेजबानी कौनसा राज्य करेगा ?

उत्तर – मेघालय

प्रश्न – हाल ही में राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब बनाया गया है ?

उत्तर – 30 अगस्त को

Read More….Current Affairs Prashnottari | करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 31 अगस्त YES

1 thought on “Current affairs |करंट अफ़ैयर्स प्रश्नोत्तरी 3 सितम्बर”

Leave a Comment