Current affairs 2022– नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम लेके आये है आपके लिए करंट अफेयर्स के महत्वपूर्ण प्रश्न जिनकी सहायता से आप अपनी Current affairs की तैयारी और भी मजबूत कर सकते है जिससे आपके परीक्षा में सलेक्शन के चान्स और भी अधिक बढ़ सके आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के सात शेयर करे।
हमारे द्वारा जो भी प्रश्न Current affairs 2022 के आपके लिए लाये जा रहे है वो आने वाली भर्ती परीक्षा जैसे हाई कोर्ट एलडीसी , कनिष्ठ सहायक , राजस्थान प्रशासनिक सेवा आदि को ध्यान में रखते हुए तैयार किये जा रहे है। उसके आलावा और भी कई भर्ती परीक्षा में आपको यहा से प्रश्न देखने को मिलेंगे।
Current affairs 2022 –
प्रश्न – हाल ही में राजस्थान के किस जिले में 4 दिवशीय वैश्विक शिखर सम्मेलन विश्व शांति का अग्रदूत भारत विषय पर होगा ?
उत्तर – सिरोही
प्रश्न – राजस्थान के किस एयरपोर्ट को ISO सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है ?
उत्तर – जयपुर , एयरपोर्ट ।
प्रश्न – राज्य वृक्ष खेजड़ी के संरक्षण के लिए ‘ खेजड़ी सहेजो अभियान ‘ किसके द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर – गहरी फाउंडेशन।
प्रश्न – केंद्रीय संस्था अपीलीय न्यायाधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – M.N भंडारी , पूर्व जज राजस्थान हाई कोर्ट।
प्रश्न – राजस्थान में पहली बार किस विश्वविद्यालय में सर्पो की पढ़ाई ( रेप्टिलियल साइंस कोर्स ) करवाया जायेगा ?
उत्तर – कोटा विश्व विद्यालय में।
प्रश्न – किर्गिस्तान में चल रही 9 वी वर्ल्ड स्ट्रेंथलीफिटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान के किन खिलाड़ियों ने पदक जीते है ?
उत्तर – पवन कुमावत और पवन धाबाही ने सिल्वर पदक।
प्रश्न – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण कहा किया है ?
उत्तर – इंडिया गेट , दिल्ली।
प्रश्न – प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत कौन करेगा।
उत्तर – रास्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू , 9 सितम्बर को।
प्रश्न – शिक्षक पर्व 2022 का उद्घाटन कहा किया गया है ?
उत्तर – 6 सितम्बर 2022 , नई दिल्ली।
प्रश्न – मानव विकास सूचकांक 2021 में भारत कौनसे स्थान पे रहा है ?
उत्तर – 132 वे स्थान पर।
प्रश्न – डायमंड लीग फाइनल में गोल्ड जितने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
उत्तर – नीरज चौपड़ा।
प्रश्न – 14 वी सीआईआई ग्लोबल मेडटेक समिट – 2022 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर – नई दिल्ली।
प्रश्न – किस भारतीय राज्य ने बुनकरों को लाभान्वित करने के लिए ‘ नेथत्रा बिमा ‘ योजना शुरू की है ?
उत्तर – तेलंगाना।
प्रश्न – राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल ( रिफ ) का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर – 6 से 10 ओक्टुम्बर को जोधपुर में।
प्रश्न – पर्यटन विभाग राजस्थान द्वारा मारवाड़ समारोह का आयोजन कहा किया जायेगा ?
उत्तर – 8 – 9 ओक्टुम्बर में जोधपुर में।
प्रश्न – मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण कहा किया गया है ?
उत्तर – प्रताप नगर , जयपुर , 8 सितम्बर 2022 को
प्रश्न – राजस्थान का पहला मेमू ट्रेन ( मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टी यूनिट ) कोच मेंटिनेंस डिपो कहा बनाया जायेगा ?
उत्तर – भट्टो की गली रेल्वे स्टेशन ( जयपुर – रींगस रेल मार्ग )
Read More….FCL Recruitment 2022 Syllabus
1 thought on “Current affairs 2022 | करंट अफेयर्स LDC, RAS”