current affairs: in hindi – अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए करंट अफ़्फ़ैर्स की तैयारी कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है नमस्कार दोस्तों स्वागत आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम आपके लिए लेके आये करंट अफ़्फ़ैर्स के वो सभी प्रश्न जो आने वाले सभी सरकारी परीक्षाओं में आपसे पूछे जा सकते है और आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना सकते है तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के सात ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
current affairs: 2022 in hindi
प्रश्न – वर्ष – 2023 में जोधपुर इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन कब किया जाएगा ?
उत्तर – 20 से 23 मार्च 2023, जोधपुर।
प्रश्न – एयरपोर्ट अथोर्टी ऑफ़ इंडिया द्वारा नॉन सेडयूल फ्लाइट का सेटेलाइट तकनीक गगन से एयरक्राफ्ट उतारने का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है ?
उत्तर – किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर (13 दिसम्बर ) इस तकनीक का उपयोग करने वाला भारत विश्व का चौथा देश है।
प्रश्न – अंतरास्ट्रीय ऊंट उत्सव का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर – 13 – 15 जनवरी 2023, बीकानेर।
प्रश्न – राजस्थान में बाल श्रम व बच्चो के दुर्व्यापार पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित ‘ उच्य अधिकार प्राप्त समिति ‘ के अध्यक्ष कौन होंगे ?
उत्तर – बाल आधिकारिता मंत्री।
प्रश्न – राजस्थान के किस औद्योगिक छेत्र में ‘ डबल डेकर मालगाड़ी ‘ शुरू की जाएगी ?
उत्तर – भिवाड़ी, अलवर।
current affairs today
प्रश्न – महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा सात दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हॉट मेले का आयोजन कहॉ किया जा रहा है ?
उत्तर – बीकानेर।
प्रश्न – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस जिले में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण कार्यो के लिए 115 करोड़ रूपये जारी किये है ?
उत्तर – कोटा।
प्रश्न – हाल ही में ‘ आदि चित्र महोत्सव ‘ का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर – जवाहर कला केंद्र , जयपुर।
प्रश्न – हाल ही में ‘ मिसेज इंडिया वाशिंगटन – 2022 ‘ का ख़िताब किसने जीता है ?
उत्तर – शगुन अग्रवाल, बीकानेर।
प्रश्न – जयपुर में आयोजित 33 वी राष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर – महिला व पुरुष वर्ग – कांस्य पदक।
प्रश्न – राजस्थान देश में ‘ प्रधानमंत्री कुसुम योजना ‘ में किस स्थान पर है ?
उत्तर – प्रथम स्थान , राजस्थान में कुल प्लांट – 45, ऊर्जा उत्पादन – 60.5 मेगावाट इस योजना के तहत राजस्थान में पहला प्लांट – भालोजी गाँव, कोटपूतली ( जयपुर )
current affairs: 2022 in hindi
प्रश्न – बांसवाड़ा में जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अन्य योजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए कौनसा अभियान चलाया जा रहा है ?
उत्तर – सक्षम बांसवाड़ा अभियान।
प्रश्न – नोबल शांति पुरस्कार चेलेंज – 2022 प्रतियोगिता में राजस्थान से किसका चयन किया गया है ?
उत्तर – अशीरा विश्वास।
प्रश्न – ‘ कोफ्तगिरी शिल्प में उत्कृष्ट कार्यो के लिए महिला श्रेणी में राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – श्यामलाल गहलोत , उदयपुर।
प्रश्न – राजस्थान के किस रेल्वे स्टेशन को ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया जायेगा ?
उत्तर – नागौर रेल्वे स्टेशन , बिल्डिंग रेल्वे स्टेशन श्रेणी में प्रथम पुरस्कार।
current affairs: 2022 in hindi
प्रश्न – ‘ नाबार्ड ‘ के द्वारा बाजरे के उत्पाद बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से की गई है ?
उत्तर – सीकर।
प्रश्न – 10 दिसम्बर 2022 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने किस विश्वविद्याल्य में संविधान पार्क व नवग्रह – नक्षत्र वाटिका का शिलान्याश किया ?
उत्तर – जगद्गुरु रामंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविधालय, जयपुर , योगसाधना भवन का लोकार्पण किया।
current affairs today
प्रश्न – अंतरास्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर किस एकमात्र भारतीय को ‘ ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैम्पियन अवार्ड ‘ प्रदान किया गया गया ?
उत्तर – डॉ कृति भारती , जोधपुर , विश्व स्तर पर बाल – विवाह की कुप्रथा को मिटाने का आह्वान किया।
प्रश्न – जोधपुर स्थित बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर का आईजी किसे बनाया गया है ?
उत्तर – पुनीत रस्तोगी।
प्रश्न – सेंट्रल टीबी डिवीज़न के द्वारा टीबी की रोकथाम में उल्लेखनीय कार्य करने पर किस राज्य को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड दिया गया है ?
उत्तर – राजस्थान।
current affairs today
प्रश्न – ईस्ट अफ्रीका में राजस्थानी संस्कृति को प्रमोट करने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – निर्मला देवी।
प्रश्न – जेल प्रशासक की श्रेणी में तिनका – तिनका इंडिया अवार्ड 2022 किसे दिया गया है ?
उत्तर – पारस जांगिड़ ( जेल अधीक्षक – घूघरा , अजमेर )
प्रश्न – ग्रामीण छेत्रों में रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण हटाने पर के लिए ‘रास्ता खोलो अभियान ‘ किस जिले में चलाया जा रहा है ?
उत्तर – बीकानेर।
प्रश्न – हाल ही में जारी रैंकिंग में सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान देश में कौनसे स्थान पर है ?
उत्तर – 16060 मेगावाट सौर उत्पादन के सात प्रथम स्थान।
प्रश्न – राजस्थान के किन जिलों में पोटाश के विपुल भंडार मिलने के संकेत मिले है ?
उत्तर – बीकानेर , हनुमानगढ़।
current affairs today
प्रश्न – उदयपुर में आयोजित जी – 20 के शेरपा कौन थे ?
उत्तर – अभिताभकांत।
प्रश्न – राजस्थान के किस जिले में लोहे व तांबे के भंडार मिले है ?
उत्तर – चाँदगढ़ ( भीलवाड़ा )
Read More…SSC CHSL NOTIFICATION – SSC CHSL RECRUITMENT APPLY ONLINE
1 thought on “current affairs: in hindi | करंट अफ़्फ़ैर्स”