Current Affairs Prashnottari | करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 31 अगस्त

Current Affairs Prashnottari | करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 31 अगस्त

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और Current Affairs Prashnottari सीरीज में जिसमे हम आपके लिए आने वाली राजस्थान हाई कोर्ट और एलडीसी कनिष्ठ अभियंता जैसी बड़ी भर्ती परीक्षाओं को ध्यान में रखकर आपके लिए करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेके आते है जिस से आपकी करंट अफेयर्स की तैयारी अच्छे से हो सके और परीक्षा की दृष्टि से आपके सलेक्शन के चांस और भी मजबूत हो जाये।

Current Affairs Prashnottari

Current Affairs Prashnottari

प्रश्न – भारत ने थाईलैंड पैरा – बैडमिंटन इंटेरनेशनल 2022 में कुल कितने पदक जीते है ?

उत्तर – 17 पदक

प्रश्न – सबसे पहले, कौन सा राज्य एक शिक्षा टाउनशिप बनाने की योजना बना रहा है ?

उत्तर – उत्तर – प्रदेश

प्रश्न – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में महात्मा गाँधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया ?

उत्तर – परागुआ में

प्रश्न – भारत ने यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में अंकित होने के लिए किस नृत्य शैली को नामित किया है ?

उत्तर – गरबा

प्रश्न – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी द्वारा बलिदानी माँ पन्नाधाय की प्रतिमा का अनावरण कहा पर किया गया ?

उत्तर – गोवर्धन सागर उदयपुर

प्रश्न – पहले स्वदेशी लड़ाकू हेलीकॉप्टर रूद्र ( लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर LCH ) की पहली स्क़्वाड्रन की तैनाती कहाँ पर की जाएगी ?

उत्तर – जोधपुर

प्रश्न – हाल ही में DRDO द्वारा पिनाका एक्सटेंडेड रेंज रॉकेट का परीक्षण राजस्थान में कहा पर किया गया ?

उत्तर – पोखरण, जैसलमेर।

प्रश्न – इंडोनेशिया के जकार्ता में हुई वर्ल्ड स्टेप चैम्पियनशिप में राजस्थान के किस खिलाडी ने गोल्ड मैडल जीता है ?

उत्तर – वीरेन्द्र शर्मा, उदयपुर

प्रश्न – 9 वी राज्य सीनियर कार्फ बॉल प्रतियोगिता का आयोजन कब और कहा किया गया ?

उत्तर – 19 – 21 अगस्त, उदयपुर

प्रश्न – उद्योग विभाग द्वारा एमनेस्टी स्कीम – 2021 की अवधि को कब तक के लिए बढ़ाया गया है ?

उत्तर – 31 मार्च 2023 तक

Current Affairs Prashnottari | करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

प्रश्न – अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव – 2023 का आयोजन कब किया जायेगा ?

उत्तर – 14 – 15 जनवरी 2023, बीकानेर

प्रश्न – राजस्थान की सबसे लम्बी ‘ जीप लाइन ‘ किस तीर्थस्तल पर शुरू की जा रही है ?

उत्तर – नीलकंठ महादेव तीर्थस्तल, अजमेर।

प्रश्न – जयपुर मेराथन के 14 वे संस्करण का आयोजन कब किया जायेगा ?

उत्तर – 5 फरवरी 2023

प्रश्न – राजस्थान संस्कृत अकादमी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

उत्तर – सरोज कोचर।

प्रश्न – हाल ही में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

उत्तर – बिनाका मालू

Read More….Ranthambhour ka Chauhan Vansh – रणथम्भौर का चौहान वंश

2 thoughts on “Current Affairs Prashnottari | करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 31 अगस्त”

Leave a Comment