RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SERIES 17 SEPEMBER 2022 | राजस्थान करंट अफेयर्स सीरीज 17 सितम्बर 2022 –

CURRENT AFFAIRS SERIES 17 SEPEMBER – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम आपके लिए लेके आये है RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SERIES 17 SEPEMBER 2022 जो आने वाली सभी सरकारी भर्तियों में सभी स्टूडेंट्स के लिए एक रामबाण शाबित होगी हम हमारी टीम के सात मिलके आपके लिए समय समय पर आने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स सीरीज लाते रहेंगे। CURRENT AFFAIRS SERIES 17 SEPEMBER

CURRENT AFFAIRS SERIES 17 SEPEMBER

प्रश्न – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य की पहली हस्तशिल्प नीति और राजस्थान MSME नीति 2022 कब जारी की जाएगी ?

उत्तर – 17 सितम्बर 2022 , जयपुर ।

प्रश्न – हाल ही में बिजनेस आइकॉन 2022 अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?

उत्तर – राहुल सिंघल टोंक ।

प्रश्न – भारत में महिला जवानों का पहला ऊंट जथा कहाँ तैयार किया गया है ?

उत्तर – खाजूवाला बॉर्डर बीकानेर सेक्टर , राजस्थान , 15 महिला जवान जथे की लॉन्चिंग – 25 सितम्बर 2022 ।

प्रश्न – राजस्थान पर्यटन विभाग के तत्वाधान में जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट – 2022 कब से आयोजित किया जा रहा है ?

उत्तर – 14 सितम्बर से

प्रश्न – चैम्पियन ऑफ़ चैम्पियंस सीनियर तायक्वाड़ो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक किसने जीता है ?

उत्तर – गुलशन शर्मा , जयपुर ने

प्रश्न – राजस्थान की महिला क्रिकेट टी – 20 चैम्पियनशिप का विजेता कौन बना है ?

उत्तर – जयपुर , उप विजेता – सीकर।

प्रश्न – हिंदी भाषा के लिए दिए जाने वाले राजभाषा कीर्ति पुरस्कार किस संस्थान को दिया गया है ?

उत्तर – विशाखापटनम इस्पात संयंत्र को।

प्रश्न – अखिल भारतीय राजभाषा सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर – सूरत ( गुजरात )

प्रश्न – अभियंता ( इंजिनियर ) दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?

उत्तर – 15 सितम्बर को।

प्रश्न – केंद्रीय परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में कुल कितनी दवाओं को शामिल किया गया है ?

उत्तर – 384 दवाओं को।

प्रश्न – हाल ही में किस टेनिस खिलाडी ने सन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर – रोजर फेडरर ( स्वीजरलैंड )

प्रश्न – सैफ अंडर – 17 फुटबाल चैम्पियनशिप का विजेता कौन बना है ?

उत्तर – भारत , उप विजेता – नेपाल।

CURRENT AFFAIRS SERIES 17 SEPEMBER

प्रश्न – 14 सितम्बर 2022 को बायो इथेनॉल परियोजना का शिलान्याश कहाँ पर किया गया है ?

उत्तर – सूरत में अमित शाह के द्वारा

प्रश्न – हड्डपा संस्कृति का दुनिया का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ बनाया जायेगा ?

उत्तर – राखीगढ़ी ( हरियाणा ) में

प्रश्न – 74 वे प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड किसने जीता है ?

उत्तर – सक्सेसन ने

प्रश्न – 11 सितम्बर 2022 को खादी फैशन शो का आयोजन कहाँ किया गया है ?

उत्तर – गाँधी नगर

प्रश्न – हाल ही में किस राज्य में राष्ट्रीय समुंद्री विरासत परिसर बनेगा ?

उत्तर – गुजरात में

प्रश्न – नवीन आँकडोँ के अनुसार भारत में अमृत सरोवर योजना को लागु करने में कौनसा राज्य प्रथम स्थान पर है ?

उत्तर – उत्तर – प्रदेश।

प्रश्न – राजस्थान पेट्रो जोन का मास्टर प्लान किस संस्था द्वारा तैयार किया जा रहा है ?

उत्तर – RICCO द्वारा ।

प्रश्न – 9 सितम्बर 2022 को राज्यपाल कलराज मिश्र की किन पुस्तको का लोकार्पण किया गया ?

उत्तर – संकल्प से सिद्ध व अप्प दिपा भव।

Read More….SSC CGL Recruitment 2022 Notification| 25000/ POST

2 thoughts on “RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SERIES 17 SEPEMBER 2022 | राजस्थान करंट अफेयर्स सीरीज 17 सितम्बर 2022 –”

Leave a Comment