Current Affairs Today – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग एग्जाम टॉप्स में जिसमे हम आपके लिए लेके आते है सरकारी भर्तियों से जुडी सभी तरह की जानकारी और करंट अफ़ैयर्स और सभी परीक्षाओं के सलेबस के अनुरूप नोट्स और जरुरी जानकारी देते है आज के इस ब्लॉग में हम Current Affairs Today, करंट अफ़ैयर्स से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर सहित आपके लिए लेके आये है जो आने वाले सभी सरकारी एक्साम्स को ध्यान में रखकर तैयार किये गए है।Current Affairs Today
Current Affairs Today | करंट अफ़ैयर्स
प्रश्न – ज्ञान भारती संस्थान द्वारा गौरीशंकर कमलेश स्मृति भाषा साहित्य पुरस्कार – 2022 किसे दिया जायेगा ?
उत्तर – डॉ. गजेंद्र सिंह राजपुरोहित , आलोचना कृति – राजस्थानी साहित्य री सौरम।
प्रश्न – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बूंदी का नामकरण किसके नाम पर किया जायेगा ?
उत्तर – डॉ. भीमराव अम्बेडकर।
प्रश्न – बहुचर्चित ‘ ईआरसीपी परियोजना से कितने जिलों को लाभान्वित किया जायेगा ?
उत्तर – राजस्थान के 13 जिलों को।
प्रश्न – राजस्थान साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय लेखिका सम्मेलन का आयोजन कहाँ होगा ?
उत्तर – 3 , 4 दिसम्बर जोधपुर में।
प्रश्न – राजस्थान की पहली ऐसी जिला परिषद कौनसी है जहाँ पर विडिओ कांफ्रेसिंग के द्वारा जनसुनवाई हुई है ?
उत्तर – अजमेर , 9 नवम्बर 2022 को।
प्रश्न – टेक्सेशन अवार्ड – 2022 में राजस्थान सरकार को कर प्रबंधन में सबसे सुधारवादी राज्य एवं स्टेट वेट श्रेणी में प्रथम स्थान हेतु कौनसा अवार्ड दिया गया ?
उत्तर – गोल्ड पुरस्कार , कुल – 2 अवार्ड।
Current Affairs Today – करंट अफ़ैयर्स
प्रश्न – राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा बूँदी महोत्सव का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर – 11 से 13 नवम्बर 2022
प्रश्न – जोधपुर डिजिफेस्ट – जॉब फैयर – 2022 का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर – 11 , 12 नवम्बर 2022 , राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, जोधपुर।
प्रश्न – तीसरी राष्ट्रीय विह्लचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
उत्तर – 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2022 , उदयपुर।
प्रश्न – राजस्थान में शेखावाटी छेत्र के किस जिले में लेपर्ड सफारी शुरू होगी ?
उत्तर – झुंझनू।
प्रश्न – तीन दिवसीय वागड़ महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर – सागवाड़ा, डूंगरपुर , 5 से 7 नवम्बर को।
प्रश्न – युवाओं के लिए लाइब्रेरी बनाने हेतु ” मिशन एकलव्य ” अभियान किस जिले में चलाया जा रहा है ?
उत्तर – चितौडग़ढ़।
प्रश्न – हाल ही में दुनिया के नंबर – 1 T – 20 बल्लेबाज कौन बने है ?
उत्तर – सूर्या कुमार यादव।
प्रश्न – फ्रांसीसी सरकार द्वारा सेवेलियर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – अरुणा साईराम ( कर्नाटक )
प्रश्न – IAF और RSAF के बीच वार्षिक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण JMT कहाँ शुरू किया गया है ?
उत्तर – कलाई कुंडा , पश्चिम बंगाल।
प्रश्न – HARIT आयकर पहल की शुरुआत किसने की है ?
उत्तर – आयकर विभाग ने।
प्रश्न – आजाद भारत के पहले मतदाता कौन थे जिनका हाल ही में निधन हुआ है ?
उत्तर – श्याम शरण नेगी ( हिमाचल प्रदेश )
प्रश्न – सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर – मुंबई।
प्रश्न – अनुराग कला केंद्र बीकानेर की और से निर्मोही नाट्य सम्मान – 2022 से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर – रमेश बोहरा।
Read More….RAJASTHAN ME REETI RIWAJ OR PRTHAYE | राजस्थान में रीती रिवाज और प्रथाएं
1 thought on “Current Affairs Today | करंट अफ़ैयर्स”