EPFO EXAM – EPFO RECRUITMENT 2023

EPFO EXAM – Upsc द्वारा Ministry of Labour & Employment  में इन्फोर्स्मेंट ऑफिसर/अकॉउंटस ऑफिसर कि भर्ती अधिसुचना जारी कर दिया है

इसके अन्तर्गत प्रोविडेंट फंड संघटन (Provident Fund Organisation )में 418 ऑफिसर/अकॉउंटस ऑफिसरो की ग्रुप –बी नॉन ministerial पोस्ट पर भर्ती की जाएगी यह पऱीक्षा 2 फेज में होगी प्रथम चरण में 300 अंक का ऑफलाइन रिक्रूमेंट टेस्ट (RT ) आयोजित होगा ,इसमें शॉर्ट लिस्ट होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायगा | रिक्रूमेंट टेस्ट(RT) और इंटरव्यू का भार 75 : 25 प्रतिशत रहेगा |

EPFO EXAM - EPFO RECRUITMENT 2023
EPFO RECRUITMENT 2023

EPFO EXAM केटेगरी के अनुसार 418 पद –

  • UR-204
  • EWS-51,
  • OBC-78,
  • SC-57
  • ST-28,
  • (PwBD-25)

EPFO EXAM के लिए पात्रता मानदंड:-

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय एवं संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है |

EPFO EXAM अधिकतम आयु

General30 वर्ष
SC /ST35 वर्ष
OBC 33 वर्ष
EPFO employee35 वर्ष
EPFO EXAM अधिकतमआयु

EPFO EXAM महत्वपूर्ण तिथियां / तथ्य :-

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ – 25 फरवरी 2023 (12 :00 दोपहर )
  • आवेदनकीअंतिमतिथि- 17 मार्च 2023 (18 :00 शाम )
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने एव जमा कराने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in पर लॉगइन करे
  • ऑनलाइन माध्यम से बैंक में परीक्षा शुल्क जमा होगा
  • आवेदन शुल्क : SC /ST/women/PH = 0
  • जनरल/OBC Male = 25 per post
  • ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि(18:00) of 17th March 2023
  • परीक्षा केंद्र का आवंटन ” FIRST APPLY FIRST ALLOT “ के आधार पर होगा एक बार सेंटर कैपेसिटी पूरी होने पर वो सेंटर अदृश्य भी हो सकता है | अतःइच्छित केंद के लिए जल्दीआवेदन करे |
EPFO EXAM इंटरव्यू प्रोसेस :-

UPSC के अंर्तगत EPFO के लिये 100 मार्क्स का इंटरव्यू आयोजित किया जाता है ,इसमें जनरल के लिए न्यूनतम 50 अंक ,OBC के लिए 45 अंक एवं ST /SC के लिए 40 अंक लानाअनिवार्य है |
इंटरव्यू में न्यूनतम अंक लाने के बाद ही रिक्रूमेंट टेस्ट (RT )और इंटरव्यू केअंक क्रमश 75 : 25 के अनुपात में जोड़ा जाता है ,साथ ही अंतिम मेरिट निर्धारित करती है |

EPFO EXAM सैलेरी /प्रोबेशनअवधि

UPSC EPFO EXAM के लिए प्रोबेशन अवधि अपॉइंटमेंट तिथि से 2 वर्ष का रहता है | इस अवधि में ऑफिसर को 7वे वेतन आयोग के अनुसार लेवल -8 पर सेलेरी दी जाती जाती है

Grade Pay 4800/-
Basic Pay47,600
DA: 18,088
HRA12,852
TPA: 4968
FMA:2000
In Salary 83,508
EPFO EXAM सैलेरी

EPFO UPSC EXAM प्रमोशन :

Post NameYears of ServicePay Band
Enforcement Officer/Accounts OfficerPB-2: 9300-34800 + GP 4800 (Level -8)
Assistant PF Commissioner7 YrPB-3: 15,600- 39,100 + GP 5400 (Level-10)
Regional PF Commissioner-II5 YrPB-3:15,600- 39,100 + GP 6600 (Level -11)
Regional PF Commissioner-I5 YrPB-3:15,600- 39,100 + GP 7600 (Level-12)
Additional Central PF Commissioner6 YrPB-4 : 37,400- 67,000 + GP 8700 (Level-13)
UPSC EPFO EXAM प्रमोशन

UPSC EPFO Online Apply

UPSC EPFO Online Apply के लिए आपको सबसे पहले UPSC की मैन वेबसाइट पर जाना होगा जो की UPSC.GOV.IN इसके बाद आपको यहा पे रजिस्ट्रेशन करना होगा इसमें आप आप ईमेल ID से रजिस्ट्रेशन करेंगे उसके बाद जैसे जैसे डिटेल्स मांगी जाती है सभी जानकारी को ध्यान से भरते हुए अपने फॉर्म को भरे उसके बाद पेमेंट भुगतान से पहले एक बार पुनः फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से जाँच ले उसके बाद परीक्षा शुल्क भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट करे।

EPFO EXAM के लिए योग्यता क्या है ?

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय एवं संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है |

अनुसूचित जाती और जनजाति के लिए EPFO EXAM आवेदन शुल्क ?

किसी तरहा का कोई शुल्क नहीं है।

EPFO EXAM में टोटल कितने फेज होते है ?

यह पऱीक्षा 2 फेज में होगी प्रथम चरण में 300 अंक का ऑफ लाइन रिक्रूमेंट टेस्ट (RT ) आयोजित होगा ,इसमें शॉर्ट लिस्ट होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायगा।

निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आपके अपने ब्लॉग Examtops में जहा हम लेके आये है एक और exam से जुडी जानकारी उम्मीद है आपको EPFO EXAM से जुडी पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट करके या ईमेल के जरिये हमसे साझा कर सकते है। धन्यवाद

Read More…SARKARIRESULT MTS- FULL DETAILS

Leave a Comment