Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye – एथिकल हैकिंग में कैरियर कैसे बनायें ?

Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye | हैकिंग क्या है ? | Ethical Hacking के क्या -क्या कोर्स हैं ? | एथिकल हैकर ko सैलरी कितना मिलता है ?|

Ethical Hacking – आजकल इंटरनेट का हमारे दैनिक जीवन मे इतना महत्व हो गया है की इसके बिना हमारा कोई भी कार्य करना मुश्किल हो गया है। बढ़ते इंटरनेट उपयोगकर्ता के कारण इंटरनेट में अपना प्राइवेसी का खतरा बहुत रहता है। ऐसे में अपने आप को सुरक्षित रखना एक बहुत बड़ा परेशानी भरा काम है। बहुत से प्राइवेट कंपनी या सरकारी संस्थान अपने कंप्यूटर सिस्टम में कमियां होती है जिसका फायदा अक्सर हैकर उठाते है। Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye ?

ऐसे नुकसान से बचने के लिए ये कंपनी अपने सिस्टम के कमियों को निकालने तथा उसे ठीक करने के लिए ऐसे लोगो को हायर करते है जो इन सब की जानकारी रखता हो। तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में एथिकल हैकर कैसे बनें ? Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye ? इसकी पूरी जानकारी दिया गया है।

Ethical Hacking क्या है ?

बिना अनुमति के किसी के कंप्यूटर सिस्टम या कंप्यूटर नेटवर्क से किसी अन्य कंप्यूटर द्वारा डेटा चोरी करना हैकिंग कहलाता है। यह हैकिंग किसी के अनुमति के से कंप्यूटर सिस्टम की खामियों को पता लगाकर उसे सही करने के लिए किया जाता है तो कुछ हैकर यह काम अपने फायदे के लिए बिना किसी के अनुमति के करते है। यह हैकर का प्रकार है जो आगे बताया गया है।

हैकर क्या है ? हैकर कितने प्रकार का होता है ?

जो व्यक्ति कंप्यूटर को हैक करता है उसे हैकर कहते है। हैकर तीन प्रकार के होते है –

1.वाइट हैट हैकर –
यह हैकर का एक प्रकार है जो हैकिंग अच्छे काम के लिए करता है। यह हैकर किसी कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क को अनुमति से उसके खामियों को पता लगाने के लिए करता है और उन खामियों को दूर करने के लिए उपाय भी करता है।
2.ग्रे हैट हैकर –
ये हैकर न तो अच्छे लोग होते है और न ही बुरे। ये दोनों वाइट हैट हैकर और ब्लैक हैट हैकर के बीच के होते है। ये हैकर अपने फायदे के लिए नही बस मजे के लिए हैकिंग करते हैं।
3.ब्लैक हैट हैकर –
ये हैकर हैकिंग का कार्य पैसों के लिए करते है या जरूरी डेटा फ़ाइल को चुराने के मकसद से हैकिंग का कार्य करता है। वास्तव में इन जैसे हैकरों से ही हमे बचना चाहिए क्योंकि ये हैकर अपनी फायदे या पैसे के लालच में हैकिंग को अंजाम देते हैं।

Ethical Hacking के क्या – क्या कोर्स हैं ?

ethical Hacking करने के लिए आप कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स आप इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस स्नातक करने के बाद में करने के बाद आप नीचे दिए गए एथिकल हैकिंग के कोर्स कर सकते हैं –

● बीएससी होर्नर्स एथिकल हैकिंग एंड साइबर सेक्युइरिटी
● HND कंप्यूटिंग : साइबर सेक्युरिटी एंड एथिकल हैकिंग
● बैचलर ऑफ साइंस विद होर्नर्स इन एथिकल हैकिंग एंड साइबर सेक्युइरिटी
● ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एथिकल हैकिंग

Ethical Hacking के लिए क्या-क्या स्किल होनी चाहिए ?

एक अच्छा एथिकल हैकर बनने के लिए आपको स्किल बहुत ही जरूरी है। आप कंप्यूटर जितने माहिर होंगे उतने ही आप अच्छे हैकर बनेंगे । एक अच्छे हैकर में निम्न स्किल होनी चाहिए –

1.कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी –

एक अच्छे हैकर को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारी रखना बहुत जरूरी है। इसमे कंप्यूटर सिस्टम कैसे काम करता है, कंप्यूटर कमांड क्या होता है इसके अलावा अन्य कुछ फंडामेंटल चीजें होती है जिसे एक हैकर के लिए जानना आवश्यक होता है।

2.प्रोग्रामिंग लैंग्वेज –

यह सबसे जरूरी चीज होती है । एक हैकर के लिए बहुत से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की आवश्यकता होती है। जैसे Scrpting language, python, java, My SQL, C language इसके अलावा अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है जिसे सीखनी आवश्यक होता है।

3.नेटवर्क स्किल –

हैकर को नेटवर्किंग के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है। एक हैकर को DHCP, NAT जैसे चीजों के बारे में जानकारी होना चाहिए।

4.वायरलेस टेक्नोलॉजी –

वायरलेस टेक्नोलॉजी जैसे WEP, WPA,WPA2, WPS जैसे के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

5.सोशल इंजीनियरिंग-

एक हैकर को सोशल इंजीनियरिंग में एक्सपर्ट होना चाहिए। सोशल इंजीनियरिंग एक मनोवैज्ञानिक चालाकी होती है जिससे किसी यूजर के डेटा को उसे पता चले बिना उसका पर्सनल इनफार्मेशन को निकाल जाता है।

6.समस्या का समाधान व धैर्य –

एक हैकर को प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल होनी चाहिए । उसके सामने जैसे भी समस्या आये इसको समाधान करने का गुण होना चाहिए। समस्या का समाधान करने के लिए उसमे धैर्य होनी चाहिए क्योंकि कभी-कभी बहुत ही कठिन होगा ऐसे में धैर्य का होना बहुत जरूरी हो जाता है।

7.ऑपरेटिंग सिस्टम –

एक हैकर को ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी है। हैकर को विंडोज के साथ लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

Ethical Hacking ME जॉब के क्या -क्या अवसर है ?

इन सब महत्वपूर्ण जानकती के बाद अब हम जॉब के बारे में बताते हैं कि एथिकल हैकर के लिए जॉब की क्या संभावनायें हैं ? आजकल बढ़ रहे इंटरनेट के कारण और ऐसे बहुत से आईटी कंपनी है जो एथिकल हैकरों को हायर करती है। आप एथिकल हैकर के रूप में निम्न जॉब पा सकते हैं –

● एप्पलीकेशन सेक्युइरिटी एनालिस्ट
● डिजास्टर रिकवरी एनालिस्ट
● चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर
● इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर
● साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट
● सेक्युइरिटी एनालिस्ट
● कंप्यूटर क्राइम इन्वेस्टिगेटर
● इंसिडेंट रेस्पांडर
● मैलवेयर एनालिस्ट
● फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेटर
● सिक्योरिटी आर्किटेक
● पेनेट्रेशन आर्किटेक
● इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एनालिस्ट
● सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपर
नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियरिंग

Ethical हैकर ko सैलरी कितना मिलता है ?

एथिकल हैकर की सैलरी उसके अनुभव व उसके पोस्ट पर निर्भर करता है। एक एथिकल हैकर सालाना 5 लाख रुपये तक कमा सकता है। साथ ही यह शहरों पर भी निर्भर करता है।

Ethical Hacking FAQs ?

प्रश्न 1 Ethical Hacking लिए अलग से कोडिंग की नॉलेज होनी चाहिए क्या ?
उत्तर हां

प्रश्न 2 12 वी के बाद Ethical Hacking फील्ड में करियर बना सकते है क्या ?
उत्तर हां

निष्कर्ष –

Ethical Hacking में अभी जॉब की बहुत ज्यादा संभावनायें है। बड़े-बड़े कंपनी जब अपना कोई सॉफ्टवेयर लांच करने से पहले टेस्टिंग तथा कोई खामियां निकालने व ठीक करने के लिए काफी मोटी रकम का भुगतान करती है ऐसे में इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना बहूत ही बढ़िया विकल्प हो सकता है। अगर आप हैकिंग में रुचि रखते है तो आपको यह कोर्स जरूर करना चाहिए। एथिकल हैकिंग सीखने के लिए आपको किताबी ज्ञान के साथ कि अभ्यास की जरूरत होगी। आपको प्रतिदिन लगातार अभ्यास करते रहना चाहिए।
तो दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल कैसे लगा।अगर आपकी कोई प्रश्न या सुझाव है तो हमसे जरूर साझा करें। हमे आपकी सहायता करने में बेहद खुशी होगी।

Read More…YOG ME CAREEAR KAISE BNAYE

2 thoughts on “Ethical Hacking Me Career Kaise Banaye – एथिकल हैकिंग में कैरियर कैसे बनायें ?”

Leave a Comment