Event Management me Career | Event Management me Career कैसे बनाये | इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करे |
EVENT मैनेजमेंट का क्या काम होता है |
Event Management
Event Management me Career आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी अपना समय बचाने के लिए और कम समय में सभी जरुरी काम पुरे हो जाये इसके लिए ऐसे लोगो के पास जाता है जो उसके इस काम को और भी आसान कर दे जिनका काम ही इवेंट मैनेजमेंट का होता है अगर आप जाना चाहते की Event Management me Career Kaise Banaye तो उसके लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े हम आपको बतायेँगे की कैसे आप इस फील्ड में अपनी अलग पहचान बना सकते है।
Event Management me Career कैसे बनाये
अगर आप भी इवेंट मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते है तो उसके लिए आपका 12th पास होना जरुरी है। उसके बाद ही आप इवेंट मैनेजमेंट में आप डिप्लोमा , मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट या पीजी डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करके भी इवेंट मैनेजमेंट में अपना करियर बना सकते है। बैचलर डिग्री की अवधि 3 बर्ष, डिप्लोमा 2 बर्ष, मास्टर डिग्री 2 बर्ष होती है।
इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करे
अगर आप इवेंट मेनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते है और उसके बारे में पता नहीं की कौन कौन से कोर्स किये जाते है तो निचे आपके लिए कुछ कोर्स और उनके बारे में जानकारी दी जा रही है।
Event Management ME बैचलर डिग्री
अगर आप इवेंट मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री लेना चाहते है तो उसके लिए आपको 3 साल के बैचलर डिग्री के कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा इस कोर्स में आपको 3 साल तक हर वो चीज़ बताई जायेगी जो एक कामयाब इवेंट मैनेजमेंट बनने में आपकी हर जगहा हेल्प करेगी। इस 3 साल के बैचलर कोर्स को करने के बाद आप प्रोफेसनल इवेंट मैनेजर के तौर पे अपने आप को रिप्रजेंट कर पाएंगे।
Event Management Me डिप्लोमा
अगर आप इवेंट मैनेजमेंट में अपना फ्यूचर बनाना चाहते है तो उसके लिए आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है जिसके लिए आपको 2 साल का समय लगेगा।
Event Management Me मास्टर डिग्री
इवेंट MANEGMENT में बैचलर डिग्री लेने के बाद अगर आप मास्टर डिग्री लेना चाहते है इस फील्ड में तो उसके लिए आपको 2 साल का मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा।
Event Management का क्या काम होता है
EVENT मेनेजमेंट जैसे की नाम से ही पता चल रहा है की इवेंट्स को मैनेज करना जैसे हमारे घर में छोटे मोटे जो भी प्रोग्राम होते है उनके लिए हम ठीक से तैयारी के लिए प्रयाप्त समय नहीं निकाल पाते है और उसकी प्रोग्राम की पूरी जिम्मेदारी हम ऐसे व्यक्ति को देते है जिसका यह काम ही होता है
उसके पास इस से जुड़े हुए लोगो की पूरी टीम होती है जिससे वह कम समय में बहोत ही अच्छा काम करते हुए पुरे प्रोग्राम की जिमेदारी के सात करता है। जैसे शादी में खाने की व्यवस्था ,लाइट डेकोरेशन , पानी और लोगो की बैठने की सभी तरह की तमाम व्यवस्था जो वह अपनी टीम के सात कर सकता हो।
इवेंट मैनेजमेंट में कौन कौन से काम किये जा सकते है – इवेंट मैनेजमेंट भिन्न भिन्न तरहा के काम आते है जैसे लाइट डेकोरेशन ,साउंड सिस्टम ,पीने के पानी की व्यवस्था ,फोटोग्राफी ,खाने की व्यवस्था ,लोगो के बैठने की व्यवस्था ,स्टेज डेकोरेशन आदि
Event Management के काम में जरुरी बाते
जब भी कभी हमें इवेंट्स का करने का मौका मिले तो हमें कोशिश यह करनी चाहिए की हमें अपना बेस्ट देना चाहिए जिस से की लोगो के दिमाग में हमारे लिए पॉज़िटिव थॉट जाये। उसके लिए हमें निम्न बातो का ध्यान रखना होगा जिस से की हम हमारे काम को और लोगो से काफी अच्छा कर पाएंगे।
कॉन्टेक्ट नम्बर – हमारे पास हर तरहा के प्रोफेशन में मौजूद लोगो के फोन नम्बर होने चाहिए या फिर संपर्क में होने चाहिए जैसे फल फ्रूट्स वाले के , कुक के , डेकोरेशन वाले के ,टेंट वाले के आदि
हर चीज़ का बैकअप
एक कामयाब इवेंट मेनेजमेंट वो होता है जो हमेशा से अपने काम को लेकर होने वाली सभी तरहा की समश्याओ का पहले से बैकअप लेके चलता हो जैसे किसी भी तरहा का उपकरण हो या फिर किसी तरहा का काम हो जैसे अगर फोटो ग्राफर ना आये तो उसके उसके लिए ऑप्शन हो या फिर किसी टेंट या लाइट वाले के पास किसी तरहा की चीज़ न होने पर अलग ऑप्शन होना।
क्वालिटी का ध्यान
क्वालिटी जो सबसे पहले हर इंसान टेस्ट करना चाहता है का चाहे बात फिर खाने की हो या किसी तरह के सामान की सब उसको बेस्ट रूप में देखना पसंद करते है उसके लिए कोशिश यह होनी चाहिए की आप खाने में जो भी मसाले या सामान उपयोग में ले उसकी क्वालिटी का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
Event Management में कौन कौन से काम किये जा सकते है
इवेंट मैनेजमेंट भिन्न भिन्न तरहा के काम आते है जैसे लाइट डेकोरेशन ,साउंड सिस्टम ,पीने के पानी की व्यवस्था ,फोटोग्राफी ,खाने की व्यवस्था ,लोगो के बैठने की व्यवस्था ,स्टेज डेकोरेशन आदि फिल्म बेंड बाजा बारात में इस काम को अनुष्का शर्मा द्वारा किया गया है जिसमे उनके सात रणवीर कपूर भी बिज़नेस पार्टनर थे।
Event Management FAQs ?
प्रश्न 1 क्या Event Management की फ्यूचर में डिमांड रहेगी ?
उत्तर हां
प्रश्न 2 Event Management काम से हम कितने पैसे कमा सकते है ?
उत्तर डिपेंड करता है आपके काम पर
निष्कर्ष
आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इस तरह के काम की काफी डिमांड बढ़ रही है अगर आप भी अपने आप को एक कामयाब इवेंट मेनेजमेंट के रूप में करियर बनाना चाहते है तो उसके लिए जरुरी सभी बातो को हमने इस आर्टिकल में आपके सात साझा की है।
Read More …BACCHO KO PADHANE KA BEST TARIKA