FAST FOOD CORNER KAISE CHALU KARE फ़ास्ट फ़ूड कार्नर कैसे चालू करे

FAST FOOD CORNER KAISE CHALU KARE | फ़ास्ट फ़ूड कार्नर कैसे चालू करे | मोमोज और चाऊमीन | टिफिन सेण्टर | दही भले या पानी पूरी | प्रफुल बिल्लोरे उर्फ़ एमबीए चायवाला | अनुभव दुबे फॉउंडर चाय शूट्टा बार |

FAST FOOD CORNER KAISE CHALU KARE क्या आप भी फ़ास्ट फ़ूड कॉर्नर लगाकर कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है यहा हम आपको बतायेंगे की कैसे आप कम लागत में और कम समय मेंFAST FOOD CORNER KAISE CHALU KARE कौन कौन से ऐसे बिज़नेस आईडिया है जिनको अपनाकर आप एक अच्छा बिज़नेस कम समय में चला सकते है क्युके फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिससे कम लागत में अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। FAST FOOD CORNER KAISE CHALU KARE

FAST FOOD CORNER बिज़नेस जो आप कर सकते है

1 चाय की स्टाल – भारत में लोगो का चाय के प्रति दीवानगी कुछ अलग ही है यह सर्दी हो या भयंकर गर्मी जो चाय के शौकीन लोग होते है उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती और चाय पिने के लिए वह किसी भी समय पर कही भी जा सकते है। चाय का स्टाल लगाने का खर्चा बहोत ही कम मात्रा में होता है और यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसके सात आप और भी चीज़ो का बिज़नेस कर सकते है जैसे नमकीन , मोमोज ,चाउमीन आदि।

चाय के बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिस से आप पुरे भारत को जोड़ सकते हो और इस बात को सही शाबित किया है देश के दो फेमस चाय वालो ने जिनका नाम है 1 एमबीए चाय वाला के को फाउंडर मिस्टर प्रफुल बिल्लोरे ने और दूसरा है चाय सुट्टा बार के फाउंडर अनुभव दुबे ने जिन्होंने चाय के बिज़नेस को आज एक नई पहचान दिलाई है।

FAST FOOD CORNER ME मोमोज और चाऊमीन

मोमोज और चाऊमीन – मोमोज और चाऊमीन एक ऐसा व्यंजन है जिसका टेस्ट सायद ही किसी को पसन्द नहीं आये और इंडिया में फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस जिस तरह से फल फूल रहा है तो उसको देकते हुए यह बिज़नेस आईडिया बहोत ही अच्छा विकल्प है जिसको आप कम समय में और कम लागत के सात स्टार्ट कर सकते है इस तरह के बिज़नेस में सबसे कास बात होती है की आपके द्वारा बनाये गए व्यंजनों को लोग कितना पसन्द कर रहे है।

FAST FOOD CORNER दही भले या पानी पूरी

दही भले या पानी पूरी – जैसा की इंडिया में लोगो ज्यादातर तीखा और चटपटा खाने का चलन है उस हिसाब से देखा जाये तो यह बिज़नेस बहोत ही ज्यादा लोकप्रिय है और यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसका ठेला हर गली या नुक्कड़ के चुराहे पर मिल ही जाता है अगर आप इसका बिज़नेस करना चाहते है तो इसको नए तरीके से कर सकते है जैसे इस काम में ज्यादातर हाईजीन का बहोत काम ध्यान रखा जाता है जिस वजह से ज्यादातर लोग पसंद होने के बावजूद भी इसको खाने परहेज करते है।

FAST FOOD CORNER ME टिफिन सेण्टर

टिफिन सेण्टर – आज के दौर में जहा स्टूडेंट्स घरवालों से दूर रहकर स्टडी करते है या फिर जॉब करते है तो उनके सामने सबसे बड़ी समस्या घर जैसा खाना ना मिल पाना होती आप उनकी इस समस्या को अपने लिए अवसर में बदल सकते है और उनके लिए साफ और घर जैसा स्वादिष्ट भोजन के लिए टिफिन सेण्टर का काम चालू कर सकते है।

FAST FOOD CORNER स्टार्ट करने से पहले निम्न बातो का ध्यान रखे

लोकेशन

लोकेशन – किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए या फिर जल्दी ग्रोथ के लिए सबसे अहम बात आपके बिज़नेस की लोकेशन पर डिपेंड करती है और यह सब फ़ास्ट फ़ूड के बिज़नेस को चलाने के लिए सबसे अहम है की भीड़ – भाड़ वाले इलाके में आप अपने फ़ास्ट फ़ूड का कॉर्नर स्टार्ट कर सकते है लोकेशन में अगर हम बात करे चाय सुट्टा बार की कामयाबी की तो उन्होंने सबसे पहले और सबसे ज्यादा ऑउटलेट गर्ल्स हॉस्टल या गर्ल्स कॉलेज के बाहर डाला जिसकी वजह से यह आज बहोत कम समय में बहोत ज्यादा फेमस हो गया और गर्ल्स कॉलेज के बाहर आउटलेट डालने का अनुभव दुबे का फॉर्मूला हिट हो गया।

क्वॉलिटी

क्वॉलिटी – आज के कम्पीटिशन के दौर में अगर आपको कामयाब होना है या फिर कामयाब बिजनेसमैन बनना है तो उसके लिए आपको सबसे जरुरी है की आप जिस भी चीज़ का बिज़नेस करे उसमे क्वालिटी का विशेष ध्यान रखे और अपने ग्राहकों को उत्तम क्वालिटी की चीजे ही उपलब्ध करवाए।

इवेंट्स

इवेंट्स – कम्पीटिशन के दौर में अगर आपको कम समय में अपने बिज़नेस को जल्दी ग्रो करवाना है तो ओरो से अलग सोचना पड़ेगा आपको समय – समय पर छोटे छोटे इवेंट्स के जरिये अपने ग्राहकों और लोगो का मनोरंजन करते हुए उनका ध्यान आकर्षित करना। ऐसे छोटे – छोटे इवेंट्स को ही एमबीए चाय वाले प्रफुल बिल्लोरे ने अपनी कामयाबी का राज़ बताया था क्युके उन्होंने भी अपने आउट लेट पर हमेशा ऐसे छोटे – छोटे इवेंट्स करवाके लोगे से अलग तरीके से अपने बिज़नेस को स्टार्ट किया और नतीजा आज आपके सामने है।

प्रफुल बिल्लोरे और अनुभव दुबे कौन है ?

प्रफुल बिल्लोरे उर्फ एमबीए चाय वाला प्रफुल बिल्लोरे उर्फ़ एमबीए चायवाला जितना इंट्रेस्टिंग यह नाम ही उतनी ही इंट्रेस्टिंग इनकी चाय की यात्रा है अक्सर लोग इनके नाम की वजह से सोचते है की सायद इन्होने एमबीए करने के बाद चाय का बिज़नेस स्टार्ट किया होगा इसलिए इन्होने अपने स्टाल का नाम एमबीए चाय वाला रख लिया जबकि ऐसा कुछ नहीं है जबकि इनके चाय का स्टाल का नाम मिस्टर बिल्लोरे अहमदाबाद जिसका शार्ट फॉर्म इन्होने एमबीए चाय वाला कर दिया

दरअसल ये केट ड्राप आउट है उसके बाद इन्होने खुद का बिज़नेस स्टार्ट किया और खुद के दम पर ये मुकाम हासिल किया है आज पुरे देश में एमबीए चाय वाला के 50 से ज्यादा ऑउटलेट है और धीरे धीरे ये अपना बिज़नेस हर जगह फैला रहे है अभी लास्ट कुछ दिनों में इन्होने जयपुर के वैशाली नगर , इंदौर और पटना में अपने ऑउटलेट्स डाले है। यूथ के बिच आज प्रफुल बिल्लोरे अपने आप में एक बहोत बड़ा नाम है।

अनुभव दुबे फॉउंडर चाय शूट्टा बार

अनुभव दुबे का जन्म 1996 में मध्यप्रदेश के एक छोटे से विवा शहर में हुआ यही की स्कूल महर्षि विद्या मंदिर से इन्होने अपनी स्कूल की कक्षा 8 वी की पढ़ाई पूरी
करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए इंदौर आ गए वहा पढ़ाई के सात सात इन्होंने सेकंड हेंड मोबाइल की रीसेल भी चालू कर दी जिस से इनको मोबाइल भी चलाने को मिल जाता और अच्छा प्रॉफ़िट भी मिल जाता बस यही से इनको एक विचार आया और ठान लिया की लाइफ में खुद का बिज़नेस ही करना है।

यूपीएससी की तैयारी

अनुभव दुबे के घरवाले चाहते थे की उनका बेटा एक बड़ा अफसर बने जो की हर मिडल क्लास फैमिली वाले अपने बच्चो से उम्मीद रखते है तो बस उनके घरवालों ने भी उनको यूपीएससी की तैयारी के लिए देहली भेज दिया। कुछ दिन के बाद अचानक एक दिन अनुभव दुबे के बचपन के दोस्त आनंद का फोन आया और उसने कहा की जो वो पहले बिज़नेस करता था उसमे लॉस हो गया अभी क्यू ना एक बार फिर वही बिज़नेस किया जाए जिसकी चर्चा इंदौर में पढ़ाई के दौरान किया करते थे।

इंदौर से चाय शूट्टा बार

अपने दोस्त आंनद के फोन के बाद यूपीएससी की तैयारी बिच में ही छोड़ के वापस इंदौर आ गए और वही पे 3 लाख रूपये के सात चाय का बिज़नेस स्टार्ट किया चाय शूट्टा बार इस नाम के पीछे के लॉजिक के बारे में जब अनुभव दुबे से पूछ गया तो उन्होंने कहा की लोग जब टेंसन में होते है तो उनके दिमाग में सबसे पहले चाय या शूट्टा आता है तो शूट्टा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है तो लोगो को चाय से जोड़ने के लिए नाम रखा गया। और देखते ही देखते चाय शूट्टा बार हिट हो गया और आज इनका बिज़नेस 3 लाख से स्टार्ट होकर 100 करोड़ के ऊपर पहोच गया।

FAST FOOD CORNER FAQs ?

प्रश्न FAST FOOD CORNER स्टार्ट करने के लिए सबसे बेस्ट जगह कोनसी है ?
उत्तर स्कूल ,कॉलेज आदि

प्रश्न FAST FOOD CORNER के लिए इन्वेस्टमेंट अमाउंट ?
उत्तर 50 हजार से लेकर जितना आप कर सको

निष्कर्ष

अगर आपका भी मन है खुद का एक छोटा सा बिज़नेस स्टार्ट करने का पर समझ नहीं आ रहा की क्या करे और कैसे करे तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश की है अगर उसके बाद भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते है या कमेंट कर सकते है। धन्यवाद

Read more …..SCHOOL PRINCIPAL KAISE BANE ?

2 thoughts on “FAST FOOD CORNER KAISE CHALU KARE फ़ास्ट फ़ूड कार्नर कैसे चालू करे”

Leave a Comment