IB Recruitment 2022 NOTIFICATION

IB Recruitment 2022 NOTIFICATION | IB क्या है | आई बी Recruitment 2022 Post Details | IB Recruitment 2022 AGE LIMIT | IB SELARY | IB Recruitment 2022 APPLY KAISE KARE |

IB Recruitment 2022 NOTIFICATION

क्या आप भी आई बी खुफिया विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे है बिना देरी किये इस पोस्ट को पूरी पढ़े यह पोस्ट आपके लिए है जी अपने सही सुना है खुफिया विभाग ( IB ) में 766 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसकी पूरी जानकारी और इम्पोर्टेन्ट डेट्स आपके सात शेयर करेंगे।

IB KYA है

खुफिया विभाग इंटेलिजेंस ब्यूरो IB का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र की सुरक्षा करना और देश में होनी वाली हर छोटी बड़ी हलचल पर निगरानी रखने का काम होता है। जितनी जिम्मेदारी इस विभाग की होती देश में उतनी ही जिम्मेदारी इसमें काम करने वाले हर कर्मचारी की होती है इस लिए इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को एक प्रणाली से होकर एग्जाम पास करने के बाद ही यह नौकरी मिलती है तो हम आज आपको इसको लेकर पूरी जानकारी साझा करेंगे।

I.B Recruitment 2022 NOTIFICATION – आई बी खुफिया विभाग 766 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो गया है यह आवेदन अलग – अलग पोस्ट के लिये है –

IB Recruitment 2022 Post Details

IB पोस्ट नामटोटल पोस्टसैलेरी
ACIO – 1 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंसऑफिसर – 170 पोस्ट47,600 – 1,51,100
ACIO – 2 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंसऑफिसर – 2350 पोस्ट44,900 – 1,42,400
JIO – 1 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर – 150 पोस्ट29,200 – 92,300
JIO – 2 जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर – 2100 पोस्ट25,500 – 81,100
SA सिक्योरिटी असिस्टेंट100 पोस्ट21,700 – 69,100
JIO / MT ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट20 पोस्ट21,700 – 69,100
JIO 2 / MT ऑफिसर मोटर ट्रांसपोर्ट – 235 पोस्ट21,700 – 69,100
कुक9 पोस्ट21,700 – 69,100
केयर टेकर5 पोस्ट29,200 – 92,300
JIO TEC टेक्निकल ऑफिसर7 पोस्ट25,500 – 81,100
सिक्योरिटी असिस्टेंट मोटर ट्रांसपोर्ट20 पोस्ट25,500 – 81,100
IB Recruitment 2022 Post Details

IB Recruitment 2022 परीक्षा शुल्क

जनरल – 0 कोई शुल्क नहीं लगेगा
OBC – 0 इसमें भी कोई शुल्क नहीं लगेगा
ST – 0 शुल्क
SC – 0 कोई शुल्क नहीं यानि सभी वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए इसमें किसी तरह के शुल्क का कोई प्रावधान नहीं है।

IB Recruitment 2022 AGE LIMIT

IB Recruitment 2022 के लिए मिनिमम ऐज 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष रखी गई है इसके आलावा आरक्षित वर्ग को नियम अनुशार छूट दी गई है।

IB Recruitment शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता – IB Recruitment 2022 के लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान , कंप्यूटर नॉलेज भी होना अनिवार्य है। उसके आलावा 2 साल का एक्सपीरियन्स इंटेलिजेंस के काम का।

IB ऑफिसर के काम

  • इस विभाग में काम करने वाले अधिकारियो की जानकारी ज्यादातर गोपनीय रखी जाती है जिस से इनके द्वार आसानी से जरुरी जानकारिया प्राप्त करके अपने उच्य अधिकारियो को उपलब्ध करवाई जाती है
  • इन्हे केंद्रीय ख़ुफ़िया अधिकारी की सहायता करनी होती है
  • इनके जरिये गुप्त सूचनाओं और जानकारियों को इकठा करना होता है जो लोगो की सुरक्षा और अधिकारों के लिए खतरा साबित हो सकती है
  • इनके जरिये संदिग्ध लोगो पर कार्यवाही की जाती है।

आवेदन

आवेदन के लिए इसकी शुरुआत 5 जुलाई से लेकर लास्ट डेट आवेदन की 5 सितम्बर है जिसके दौरान स्टूडेंट्स गृह मंत्रालय की वेबसाइट से आवेदन कर सकते है

अप्लाई कैसे करे

  • आई बी में अप्लाई के लिए सबसे पहले दी हुई गाइड लाइन को ध्यान से पढ़े
  • उसके बाद सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपने पास रखे
  • यहा से अप्लाई करे – mha.gov.in

निष्कर्ष

अगर आपका भी सपना एक सरकारी नौकरी पाने का और नौकरी भी एक ऐसे विभाग में तो आज ही अपनी तैयारी शुरू कर दे हमने अपने इस आर्टिकल में आपको IB Recruitment 2022 को लेकर पूरी जानकारी दी है यदि इसके बाद भी आपके प्रश्न हो इस से सम्बंधित तो हमें कमेंट करे। धन्यवाद

IB Recruitment 2022 FAQ ?

प्रश्न 1 क्या IB Recruitment 2022 में कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है क्या ?
उत्तर नहीं सिर्फ बैसिक नॉलेज

प्रश्न 2 क्या इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है क्या ?
उत्तर हां

यह भी पढ़े – VDO MAINS EXAM DATE

Leave a Comment