IBPS NE NIKALI LAGBHAG 9000 POST

IBPS NE NIKALI LAGBHAG 9000 POST – IBPS: इंस्टीयूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सलेक्शन ने उन लोगो के लिए जिनका सपना बैंक में जॉब करने का है उनके लिए एक सुनहरा मौका दे रहा है जिसके अंदर ग्रुप – A ऑफिसर्स (स्केल 1 ,2 और 3 ) और उसके आलावा B ग्रुप – ऑफिस असिस्टेंट के लिए । लगभग 9000 पदों पर नोटिफिएक्शन जारी किया है यह बैंकिंग सेक्टर में बहोत लम्बे समय बाद IBPS ने यह भर्ती निकाली है इसके माध्यम से जिन युवको ने बैंकिंग लाइन में जाने सपना देख रखा है यह सुनहरा अवसर है। IBPS NE NIKALI LAGBHAG 9000 POST

IBPS KE LIYE YOGYTA

योग्यता – IBPS ने इन विभिन्न पदों के लिए अलग – अलग शैक्षिणिक योग्यताएं और कार्य अनुभव के आधार पर भर्ती प्रक्रिया तय की है।

  • सीनियर मैनेजर – सीनियर मैनेजर ऑफिसर स्केल – 3 की पोस्ट के लिए आवेदकों की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा ,लेकिन 32 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • असिस्टेंट मैनेजर – असिस्टेंट मैनेजर ऑफिसर स्केल – 1 के पद के लिए आवेदकों की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा , लेकिन 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • ऑफिस असिस्टेंट – ऑफिस असिस्टेंट के लिए आवेदकों की उम्र सीमा 18 वर्ष और 28 वर्ष के बिच होनी चाहिए इसके लिए आयु सीमा का निर्धारण 1 जून 2022 तक किया जायेगा।

EXAM PATTERN IBPS –

  • ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल -1 के पदों के लिए ऑनलाइन प्रिलिमिनरी परीक्षा होगी। इसमें 80 – 80 मार्क्स के 80 प्रश्न होंगे जिनके लिए प्रत्येक प्रश्न के 1 नम्बर होंगे ऐसे टोटल 80 प्रश्नो के लिए 80 नम्बर का पेपर होगा। इन दोनों पदों के लिए होने वाली मैन परीक्षा में 200 – 200 मार्क्स के 200 – 200 सवाल होंगे।
  • ऑफिसर स्केल – 2( जनरल बैंकिंग ऑफिसर ) के पद के लिए सिंगल लेवल परीक्षा होगी। इसमें 200 सवाल के लिए 200 मार्क्स होंगे। ऑफिसर स्कैल – 2 ( स्पेशालिस्ट केडर ) के पदों के लिए होने वाली परीक्षा में 200 मार्क्स के लिए 240 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • ऑफिसर स्केल – 3 की परीक्षा के लिए 200 मार्क्स के 200 प्रश्न होंगे। ऑफिसर स्केल के 1 ,2 ,3 के लिए इंटरव्यू भी लिया जायेगा। यह इंटरव्यू टोटल 100 न,नम्बर का होगा। ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू को 80 : 20 का वेटेज दिया जायेगा।

आईबीपीएस IBPS के लिए जरुरीं बाते और इम्पोर्टेन्ट दिनांक

एग्जामप्रश्नमार्क्सइम्पोर्टेन्ट दिनांक
ऑफिस असिस्टेंट8080– प्री – एग्जाम के कॉल लेटर्स 9 जुलाई से
डावनलोड कर सकते है
– 18 जुलाई 2022 से 23 जुलाई 2022 तक
किया जायेगा प्री एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन।
ऑफिसर स्केल – 18080– प्रिलिमिनरी एग्जाम का आयोजन
अगस्त 2022 में किया जायेगा।
ऑफिसर स्केल – 2200200– सितम्बर 2022 – प्रिलिमिनरी एग्जाम का परिणाम
– सितम्बर / अक्टुम्बर 2022 – मैन्स परीक्षा का आयोजन
ऑफिसर स्केल – 3200200– अक्टुम्बर / नवम्बर 2022 में होगा इंटरव्यू का आयोजन
इंटरव्यू100– जनवरी 2023 में सभी पदों के लिए प्रोविज़नल अलॉटमेंट किया जायेगा ।
IBPS NE निकाली लगभग 9000 पदों पे भर्ती

HOW TO APPLY IBPS

  • IBPS ME आवेदन करने किये लिए पहले आपके पास सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए
  • साइन और फोटो दी गई साइज में अपलोड किया जायेगा
  • आवेदन करने के लिए आपको आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर अप्लाई करना होगा
  • WWW.IBPS.IN

CONCLUSION –

अगर आपका भी सपना बैंक में जाने का है तो हमने आपकी सहायता के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल में एग्जाम की इम्पोर्टेन्ट डेट्स से लेकर सलेबस और फॉर्म भरने तक की सभी जानकारी दी है अगर उसके बाद भी आपके कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है।

Read More…..BANK P.O KYA HAI TAIYARI KAISE KRE

Leave a Comment