IT SECTOR ME CAREER KAISE BANAYE | आईटी SECTORमें करियर कैसे बनाएं ?
IT यानि की इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और ऐसे में आईटी sector में करियर बनाने के काफी सारे संभावनाएं भी बढ़ रही है और उपलब्ध है यानि की इस क्षेत्र में कई शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स किए जा सकते हैं ऐसे में अगर आप भी आईटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको भी आईटी सेक्टर के कोर्सेस और इस क्षेत्र में करियर स्कोप के बारे में पता होना ही चाहिए।
इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम IT SECTOR ME CAREER KAISE BANAYE इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
आईटी Sector Me Kya Hota Hai ?
आईटी का फुल फॉर्म information Technology है। आईटी वह पूरा क्षेत्र होता है जिसमे उद्योग या बिजनेस के अंदर कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित काम किए जाते हैं। आईटी कोर्स के अंतर्गत इन्फॉर्मेशन सिस्टम का अध्ययन कराया जाता है। अगर आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते हैं तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोर्सेस करनी होती है इसमें कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, टेलीकम्युनिकेशन, नेटवर्क टेक्नोलॉजी, डाटा बेस टेक्नोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्सेस आदि के बारे में पढ़ना और सीखना होता है और इससे संबंधित कोर्स कर सकते हैं।
आईटी me admission kaise le ?
आईटी में करियर बनाने के लिए आपको इसे जुड़े कोर्सेस करने होंगे और आईटी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा जिसके लिए कई प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे JEE, PET आदि भी होती है जिससे आपको इंडिया के टॉप आईटी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है या फिर आप प्राइवेट कॉलेज में सीधे एडमिशन लेकर भी आईटी से सम्बन्धित डिग्री या डिप्लोम कोर्स कर सकतें हैं और एक अच्छी आईटी Collage में एडमिशन लेकर कई आईटी कंपनियों में जॉब कर अपना करियर बना सकते हैं तो आइए जानते है आईटी से सम्बन्धित कोर्स के बारे में ।
आईटी कोर्स के प्रकार :-
अगर आप आईटी कोर्स करना चाहतें है तो इसमें आपको 3 तरह के कोर्स देखने को मिल जायेगा
- डिग्री कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
- सर्टिफिकेट कोर्स
आईटी Course हेतु पात्रता :-
- इन कोर्स में पात्रता की बात करें तो डिग्री कोर्स करने के लिए आपका 12 वीं पास होना जरूरी है ।
- डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको 10वीं या 12 वीं पास होना जरूरी है यह केवल 1 से 2 साल तक का होता है।
- सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए भी आपको 12 वीं पास होना जरूरी है परंतु कुछ सर्टिफिकेट कोर्स में पात्रता नहीं होती कोई भी वह कोर्स कर सकता है।
आईटी कोर्स फीस :-
- अगर आप डिग्री कोर्स करने जायेंगे तो यह 3 से 4 साल का होता है और यहां आपको 50,000 से 3 लाख रुपए तक का फीस देना पड़ सकता है यह आपके कालेज और इंस्टीट्यूट पर भी निर्भर करेगा।
- डिप्लोमा कोर्स के फीस की बात करें तो 10,000 रुपए से 60,000 रुपए तक की होती है।
- सर्टिफिकेट कोर्स की बात करें तो यहां आपको 10,000 रुपए से 25,000 रुपए तक की फीस लग सकती है यह कोर्स 6 महीने से 1 साल तक का हो सकता है।
आईटी से सम्बन्धित कोर्स :-
Degree Courses :- B.Sc-computer Technology, B.Sc IT, hardware and Networking, IT, Software system, MCA, BCA, ME/M. Tech, BE/B. Tech, BIT, DBA आदि।
Diploma Course :- Diploma in information technology & multimedia, Diploma in computer science, Diploma in information technology, web designing, Animation & Graphics, CISCO Technology, UI/UX web design आदि।
Certificate Course :- programmer, web developer, IT Security, Network Engineering, software engineer, data analytics, Data Science, Mobile Application Development आदि।
भारत के टॉप आईटी कॉलेज के नाम :-
भारत के कुछ टॉप आईटी कॉलेज के नाम जहां से आप अपर बताई गई कोर्सेस में एडमिशन लेकर अपना आईटी sector में करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
- Indian Institute of Technology Delhi
- Indian Institute of Technology Kharagpur
- Indian Institute of Technology Bombay
- Indian Institute Of Technology–Madras
- Delhi Technological University
- SRM Institute of Science and Technology – Chennai
- Amity University Noida
- Manipal Institute of Technology
- VR. College of Engineering Bengaluru
- Sri Sivasubramaniya Nadar College of Engineering Chennai
आईटी के क्षेत्र में सैलरी :-
दोस्तों अगर IT के सेक्टर में सैलरी की बात करें तो यह निर्भर करता है की आप कौन से पोस्ट पर काम कर रहें है कौन से डिपार्टमेंट में कर रहे है या फिर कौन से कंपनी में काम कर रहे हैं साथ ही यह आपके अनुभव पर भी निर्भर करता है लेकिन अगर औसत सैलरी पैकेज की बात करें तो वो करोड़ों में होती है और मासिक सैलरी 15,000 से लेकर 5 लाख तक हो सकती है।
आईटी सेक्टर जॉब :-
आज के समय में हर क्षेत्र में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (IT) का उपयोग किया जा रहा है चाहे वह बिजनेस, हेल्थ या एजुकेशन ही ऐसे में इसमें करियर स्कोप भी काफी अधिक है अगर कोई IT का कोर्स कर लेता है तो दुनिया में ऐसी कई सारी IT कंपनियां है जहां आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है। IT कोर्स करने के बाद आप प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर,
वेब डेवलपर, टेक्निकल सपोर्ट, कम्प्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, IT Security, नेटवर्क इंजीनियर, टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग, टेक्नीकल सेल्स आदि के पदों पर काम कर सकते हैं और लाखों की सैलरी पैकेज ले सकते हैं ।
भारत में ही नही बल्कि विदेशों में जाकर भी आप IT कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
इसके अलावा आप सरकारी IT Sector जैसे बैंक , रेलवे, दूरसंचार केंद्र आदि में भी जॉब कर सकते हैं।
इसके अलावा आप गूगल , माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों में भी जॉब पा सकते है बस आपके पास काबिलियत होनी चाहिए साथ ही अगर आपको IT की अच्छी जानकारी है तो खुद का बिजनेस करके भी करियर बना सकते हैं।
IT एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री है जो काफी अच्छा कैरियर विकल्प देती है।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना। IT के क्षेत्र में करियर स्कोप के बारे में और इसे जुड़ी सारी जानकारी तो अगर आपको भी टेक्नोलॉजी में रुचि है और आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते है तो आप जरूर इस क्षेत्र में जाएं यहां आपको एक अच्छा कैरियर स्कोप आपको मिल जायेगा तो आज के लिए बस इतना ही दोस्तों इसी तरह की करियर सम्बंधी जनक्रियों के लिए हमारे साथ बने रहें साथ ही आपका इस करियर विकल्प के बारे में क्या कहना है हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं और अपने उन दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें जो IT के क्षेत्र में जाना चाहते हैं और अपना करियर बनाना चाहते है तो मिलते है अगले आर्टिकल पोस्ट में तब तक के लिए हमारे साथ बने रहें।
प्रश्न – आईटी सेक्टर में सरकारी नौकरी के भी अवसर है क्या ?
उत्तर – हां
प्रश्न – आईटी सेक्टर में सैलेरी कितनी मिलती है ?
उत्तर – 10000 रूपये से लेकर करोड़ो रूपये तक
प्रश्न – आईटी कोर्स कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर – 3 प्रकार के जिनमे डिग्री कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स आदि।
प्रश्न – आईटी कॉलेज में एडमिशन के लिए कोनसे एग्जाम होते है ?
उत्तर – JEE, PET आदि
प्रश्न – आईटी कोर्स करने के बाद खुद का बिजनेस कैसे करे ?
उत्तर – आप फ्रीलांसिंग का वर्क कर सकते है या फिर वेब डवलपमेंट का काम कर सकते है।
प्रश्न – आईटी छेत्र में सबसे बड़ा करियर ऑप्शन क्या है ?
उत्तर – गूगल , माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों में भी जॉब पा सकते है।
Read More …Painting me career kaise bnaye | पेंटिंग में करियर कैसे बनाएं
1 thought on “IT SECTOR ME CAREER KAISE BANAYE ?| IT SECTOR में करियर कैसे बनाएं ?”
Comments are closed.