KANTARA MOVIE DOWNLOAD HINDI कांतारा एक कननड़ एक्शन ड्रामा फिल्म है जो की ऋषभ सेठी द्वारा लिखी और डाइरेक्ट की गई है। कांतारा को विजय किरागंदुर के द्वारा प्रोडूयस किया गया है जो विजय किरगंदुर ज्यादातर कन्नड़ फिल्म प्रोडूयस करते है K.G.F फिल्म भी विजय किरगंदुर के प्रोडक्शन हाउस में ही बनी थी और अब K.G.F जैसी बड़ी हीट के बाद अब वो अपने दर्शको के लिए लेके आये है कांतारा जो की दर्शको को लास्ट तक अपनी स्टोरी के माध्यम से जोड़े रहती है। कांतारा फिल्म में म्यूजिक बी. अजनीश लोकनाथ के द्वारा दिया गया है। कुल मिलाकर कहा जाये तो इस फिल्म को सिनेमा हॉल में मिस कर दिया तो फिर क्या ही मजा है मूवी देखने का।
Table of Contents
KANTARA MOVIE FACTS –
कांतारा मूवी दर्शको के लिए 30 सितम्बर 2022 को रिलीज़ किया गया था उसके बाद से ही दर्शको द्वारा कांतारा फिल्म को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने रिलीज से लेकर अब तक 500 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस करके कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में एक नया रेकॉर्ड बनाया है।
बजट – कांतारा फिल्म 16 करोड़ के बजट में तैयार हुई एक कन्नड़ फिल्म है जिसने लगभग 500 करोड़ का बिजनेस किया है।
ऋषभ सेठी ने कांतारा फिल्म के माध्यम से हमारे देश में प्रचलित प्रथाओं को अपनी इस फिल्म कांतारा के माध्यम से लोगो के बीच लेके आये है। इस फिल्म में जो कहानी बताई गई है वो लगभग 1800 वि शताब्दी में एक राजा जिसने एक पूरा जंगल उस इलाके के लोगो को दान कर दिया और इस पूरी कहानी में गुलिया देव को भी जोड़ा गया है जिसका उल्लेख हमारे पौराणिक ईतिहास में भी देखने को मिलता है।
KANTARA MOVIE कास्ट –
कांतारा फिल्म में मुख्य पात्र शिवा का जिसका रोल ऋषभ सेठी ने किया है और जो मुरलीधर का रोल है उसको किशोर ने निभाया है पूरी तरह से इसके सभी कैरेक्टर ने अपने रोल को बखूबी निभाया है जैसे – सप्तमी गौड़ा – लीला , मानशीं सुधीर – कमला , स्वराज सेठी – गुरुआ , विनय विडप्पा – द किंग।

KANTARA MOVIE REVIEW –
कांतारा फिल्म की अगर बात की जाये तो फिल्म बीच में थोड़ा स्लो किया गया है लेकिन लास्ट के 20 मिनट फिल्म में फिल्म को बहोत अच्छे तरीके से क्लियर किया गया है अगर बात करे KANTARA MOVIE REVIEW की तो अगर यह फिल्म अपने नहीं देखा तो आपने बहोत कुछ मिस कर दिया अगर आप भी कांतारा फिल्म को देखते है तो यकीनन आप दूसरे लोगो को भी सजेस्ट करेंगे फिल्म देखने के लिए।
KANTARA MOVIE COLLECTION –
KANTARA MOVIE COLLECTION की अगर बात करे तो फिल्म को ओपनिंग में इतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिला फिल्म ने फर्स्ट डे में लगभग डेड करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन बाद के दिनों में जैसे – जैसे लोगों ने इस फिल्म को देखा और दूसरे लोगों को फिल्म के बारे में बताया फिल्म का जो COLLECTION था डे बाई डे बढ़ता चला गया और फिल्म ने लगभग 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
KANTARA MOVIE OTT –
KANTARA MOVIE OTT कांतारा मूवी की कामयाबी को देखते हुए इसको अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया गया है जो की आप निम्न OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते है अमेजॉन प्राइम , हॉटस्टार आदि पर जाकर आप कांतारा मूवी को देख सकते है।
KANTARA MOVIE IS A REAL STORY – GULYA DEV
KANTARA IS A REAL STORY – GULYA DEV कांतारा मूवी बेसिकली कर्नाटका के एक छोटे से गांव पर बेस है फिल्म 1847 में एक राजा पर आधारित होती है जिसका बहोत बड़ा साम्राज्य होता है जिसमें उनके पास पूरी फैमली और प्रजा धन वैभव सब कुछ होता है। राजा के पास सिर्फ एक चीज़ की कमी थी जो है शांति। राजा शांति और शुकुन की तलाश में जगह – जगह और मंदिरों में घूमते है और कई विद्वानों से मिलते है।
एक पंडित ने राजा को एक जंगल में जाने को कहाँ राजा ने पंडित के बताये अनुसार उस जंगल में शांति की तलाश में निकल गए रास्ते में राजा को एक पत्थर मिलता है उस पत्थर को देवपंजोली कहा जाता था। राजा उस पत्थर को अपने साथ लेके आने लगे तो लोगों ने राजा को रोका और शर्त रखी की आप हमारे देवपंजोली को लेके जा रहे है उसके बदले हमें क्या मिलेगा तब राजा ने उस पुरे जंगल को उन लोगो के नाम कर दिया और फिर फिल्म घूमती है पुरे इसी घटनाक्रम पर।