NEET EXAM | NEET EXAM KI TAIYARI KAISE KRE | MBBS | 12th KE BAD NEET |
1 | NEET U.G | MBBS, BDS | AFTER 12 |
2 | NEET P.G | M.S, M.D | AFTER NEET U.G |
4 | SUBJECTS 12 | PHYSICS,CEMASTRY,BIOLOGY | 50 PERCENT |
5 | AGE | MINIMUM 17 | 25 YEARS |
6 | MARKS | 180*4 | 720 |
NEET EXAM 2023– नीट EXAM KI TAIYARI KAISE KRE नीट की फुलफॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट होती है नीट एग्जाम इंडिया लेवल का होता है जिसके जरिये आप भारत में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े कोर्सेज एमबीबीएस और बीडीएस में एड्मिसन ले सकते है यह एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसके जरिये आप अपने डॉक्टर बनने के सपनो को पुरा कर सकते है यहा हम आपको यहा पर नीट को लेकर आपके सात पूरी जानकारी साझा करेंगे। जिससे आपके मन में इसको लेकर जो भी डाउट्स या प्रश्न होंगे उनके जवाब आपको मिल जायेंगे जिससे आप आसानी से नीट एग्जाम की तैयारी कर सकते है। इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद स्टूडेंट्स को इन कोर्सेज में एड्मिसन मिल जाता है।
NEET EXAM–
NEET EXAM नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है। नीट एग्जाम दो लेवल पर होता है यूजी और पीजी। नीट यूजी लेवल पर एमबीबीएस और बीडीएस के लिए एंट्रेंस एग्जाम है और जबकि नीट पीजी लेवल में एमएस और एमडी जैसे मेडिकल कोर्सेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम होता है।
NEET एग्जाम से पहले देश में मेडिकल कॉलेज के लिए अलग अलग स्टेट्स में अलग अलग एग्जाम होता था जिसके लिए हर स्टूडेंट्स को कई एग्जाम देने के बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिस्शन मिलता था जिसमे काफी ज्यादा समय और पैसों की बर्बादी होती थी जिसके चलते स्टूडेंट्स ज्यादा प्रेशर में रहते थे तो स्टूडेंट्स को इस प्रेशर से बचाने के लिए नीट एग्जाम लाया गया है।
NEET EXAM Eligibility
- नीट एग्जाम देने के लिए सबसे पहले आपका 12 पास होना अनिवार्य है
- 12th में आपके पास फिज़िक्स,केमेस्ट्री और बायोलॉजी का होना अनिवार्य है
- आपकी उम्र मिनिमम 17 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए
- कम से कम 50% नंबर के सात 12th पास
NEET EXAM KI TAIYARI KAISE KRE –
NEET एग्जाम KI TAIYARI KAISE KRE यह एग्जाम साल में एक बार होता है और इस एग्जाम में स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय मिलता है जिसमे स्टूडेंट्स को ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न हल करने होते है। इस एग्जाम में आपके हर गलत प्रश्न पर आपके नंबर भी काटे जाते है।
इस एग्जाम में बैठने के लिए स्टूडेंट्स के पास 12 में फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स होने चाहिए इसके सात ही आपको इस एग्जाम में फिजिक्स,केमिस्ट्री और बायोलॉजी से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है। इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए सबसे बड़ी बात ये है की आपकी पकड़ फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर अच्छे से होनी चाहिए इसके लिए जरुरी है की स्कूल टाइम में ही आपको इन सब्जेक्ट्स पर बारीकी से पकड़ बनानी चाहिए। और अगर आप इसका एग्जाम सेकंड बार दे रहे है तो आप यह एनालेसिस करे की पिछले एग्जाम में आपने कहा कमी रखी है उन गलतियों का सुधार करे जिससे की आपका एग्जाम स्कोर पिछली बार से अच्छा हो सके और समय का विशेष ध्यान रखते हुए प्रश्न को अटेम्ट करना चाहिए।
NEET EXAM के लिए सब्जेक्ट और अटेम्ट–
अधिकतम 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 30 वर्ष रखी गई है जब तक आपकी आगे उम्र पूरी नहीं हो जाती तब तक नीट एग्जाम दे सकते है।
नीट एग्जाम में पास होने के लिए मैथ सब्जेक्ट का होना जरुरी नहीं होता है। इस एग्जाम को देने के लिए स्टूडेंट्स की उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए जबकि इस एग्जाम को देने के लिए अप्पर ऐज लिमिट अधिकतम 25 वर्ष और आरक्षित वर्ग के लिए 30 वर्ष रखी गई है जब तक आपकी उम्र पूरी नहीं हो जाती तब तक नीट एग्जाम दे सकते है। NEET एग्जाम को देने के लिए स्टूडेंट्स के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
NEET EXAM – विदेश से एमबीबीएस की डिग्री लेने पर
अगर आपने विदेश जाकर एमबीबीएस की डीग्री ली है तो आप डायरेक्ट इंडिया में इस प्रोफेसनल पैसे में नहीं जा सकते उसके लिए आपको आपको इंडिया में आने के बाद आपको इंडिया में मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया या फिर स्टेट मेडिकल कौंसिल के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसके सात ही आपके पास एक साल का इंटर्नशिप होना चाहिए या फिर कम्प्लीट होने वाला होना चाहिए।
NEET EXAM के बाद कोर्स –
नीट के बाद आपको कई तरहा के कोर्सेज में एडमिस्शन मिलता है जिसके अंदर आप अपने मेडिकल लाइन में जाने के सपने को पूरा कर सकते है उनमे सबसे अहम होता है एमबीबीएस।
CLAT EXAM-MBBS एमबीबीएस –
एमबीबीएस मेडिकल की अंडर ग्रैजुएशन का कोर्स है जो मेडिकल साइंस की प्रोफेसनल डीग्री है इसको लेने के बाद ही कैंडिडेट डॉक्टर बन पाता है। एमबीबीएस की फुलफॉर्म बैचलर ऑफ़ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी होती है। एमबीबीएस कोर्स की ड्यूरेशन 5 वर्ष की होती है जिसके अंदर 1 वर्ष स्टूडेंट्स के इंटर्नशिप का होता है। इंटर्नशिप कम्प्लीट करने के बाद आप मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया में अपना नाम बतौर डॉक्टर के रूप में रजिस्टर करवा सकते है।
Read more LLB KAISE KARE ?
प्रश्न – नीट एग्जाम की तैयारी कब होती है ?
उत्तर – 12 के बाद।
प्रश्न – नीट एग्जाम किसके द्वारा करवाया जाता है ?
उत्तर – NEET EXAM नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है।
3 thoughts on “NEET EXAM 2023 KI TAIYARI KAISE KRE”