Nursing me career kaise banaye | Nursing में करियर कैसे बनाएं ?

Nursing me career kaise banaye | Nursing में करियर कैसे बनाएं ? |

Nursing me career kaise banaye – नमस्कार दोस्तों आज के समय में भारत में मेडिकल का स्कोप काफी तेजी से बढ़ रहा है जैसे की आप सभी को पता है भारत में पॉपुलेशन भी काफी अधिक है और प्रतिदिन एक नई बीमारी आ रहीं है और पिछले सालों में भी आपने देखा की कोरोना महामारी की वजह से कितने लोगों की जान गई और उस दौरान भी कैसे डॉक्टर और नर्सों ने मिल कर इसका सामना किया और हमारे स्वास्थ्य के लिए लगातार काम किया तो अगर आप भी स्वास्थ्य विभाग में अपना करियर बनाना चाहते हैं और नर्सिंग में करियर बनाने का सोच रहें है

तो आप आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आप Nursing me career kaise banaye और इसके लिए कौन से कोर्स करने चाहिए तो आइए जानते है इस करियर विकप्ल के बारे में तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़िए।

Nursing me kya hota hai ?

नर्सिंग ऐसे प्रोफेशन होते है जिसमे घायलों और बीमारो की केयर करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। नर्सिंग का शब्दार्थ भी “सहायक” होता हैं ये हॉस्पिटल और नर्सिंग हाउसेस में डॉक्टर की हेल्प करना, और मरीजों का इलाज करना आदि सम्बंधी सहायक कामों में सहायता देते है तो अगर आपको भी मरीजों की सेवा करना पसंद है और आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो इससे संबंधित कोर्स कर सकते है और भारत के टॉप हॉस्पिटल में जॉब कर अच्छी सैलरी पा सकते है और इसके सात एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

Nursing कोर्स में एडमिशन कैसे लें :-

नर्सिंग के क्षेत्र में एडमिशन लेने के लिए आप इससे संबंधित कोर्सेस कर सकते है और इंडिया के टॉप मेडिकल में कॉलेज कर अपना एक अच्छी सरकारी जॉब पा कर अपना करियर बना सकते हैं इसके अलावा इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए इंट्रेंस एग्जाम भी स्टेट और नेशनल लेवल पर होते है जिसके जरिए भी आप नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

Nursing कोर्स कितने प्रकार के होते हैं :-

नर्सिंग में दो तरह के स्टडी कोर्स होते हैं ;

  1. Diploma Course
  2. Degree Course

Nursing कोर्स डिटेल्स :-

Diploma Course :

  1. ANM ( Auxiliary Nurse Midwifery) :- यह 1.5 साल का होता है इसे 10वीं के बाद किया जा सकता है और ये डिप्लोमा कोर्स करने के लिए न्यूनतम 45% से 10वीं पास होना चाहिए और इस कोर्स को केवल फीमेल कर सकती हैं।
  2. GNM (General Nurse Midwifery) :- इस कोर्स में एडमिशन के लिए स्टेट लेवल पर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन होता है। यह कोर्स 3.5 साल का होता है और 6 माह की इंटरशिप शामिल होती है। ये कोर्स करने के लिए 12 वीं में न्यूनतम 45% के साथ किसी भी विषय जैसे Art, Science, Commerce से पास होना जरूरी है।
  3. PBBN (Post Basic BSc Nursing) :- इस कोर्स को GNM के बाद कर सकते हैं यह कोर्स BSc नर्सिंग के समान होता है जिसमे एडमिशन के लिए कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है और मार्क के अनुसार भी एडमिशन होता है यह कोर्स 2 साल का होता है।

Degree Course :

  1. BSc Nursing ( Bachelor of science in Nursing) :- यह नर्सिंग के ग्रेजुएशन के अंतर्गत आता है जो 4 सालों का होता है इसमें एडमिशन के लिए स्टेट और नेशनल लेवल पर प्रतियोगी परीक्षा जैसे AIIMS BSc Nursing, Indian Army BSc Nursing, JIPMER, NEET, IUET, Ignou openmat आदि का आयोजन किया जाता है ।
  2. MSc Nursing (Master Of Science in Nursing :- ये नर्सिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है इसमें एडमिशन के लिए भी स्टेट और नेशनल लेवल पर प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस कोर्स को BSc Nursing और post Basic Nursing के बाद कर सकते है यह 3 साल का कोर्स होता है।
  3. M.Phil (Master of philosophy) :- अगर आप MSc Nursing के बाद रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते है तो आप यह कोर्स कर सकतें हैं यह मास्टर्स के बाद किया जाता है और ओरिएंटेड डिग्री होती है यह कोर्स भी 2 साल का होता है।

Nursing कोर्स हेतु पात्रता :-

  • डिप्लोमा कोर्स के लिए सामान्यत: 10 वीं या 12 वीं (Art, Commerce, Science) स्ट्रीम में न्यूनतम 45% से पास होना जरूरी है।
  • डिग्री कोर्स करने हेतु साइंस स्ट्रीम (PCB) में 12 वीं पास होना जरूरी है न्यूनतम 45% के साथ।
  • इन कोर्सों को करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम 30 साल की होनी चाहिए।

Nursing कोर्स की फीस :-

अगर आप नर्सिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं और इसके फीस के बारे में जानना चाहते है तो इसकी फीस आपके कोर्स और कॉलेज या4 यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है जहां से आप ये कोर्स करते हैं परंतु अगर औसत फीस की बात करें तो नर्सिंग के डिप्लोमा कोर्स की फीस 50,000 से 2 लाख तक होती है और डिग्री कोर्स की फीस बात करें तो इसमें फीस 4 लाख से 10 लाख तक हो सकती है ।

भारत के टॉप Nursing कॉलेज के नाम :-

भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज जहां से आप नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेकर अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं;

  1. All India Institute of Medical Sciences Delhi
  2. Acharya Institute of Health Science Bangalore
  3. Armed Forces Medical College Pune
  4. Madras Medical College, Chennai
  5. King George’s Medical University
  6. Govt. College of Nursing, Kottayam
  7. Vardhman Mahavir Medical College Delhi
  8. Government Medical College & Hospital Chandigarh
  9. St. John’s Medical College Bangalore
  10. Annamalai University Delhi

Nursing के क्षेत्र में सैलरी :-

IS FHILD में सैलरी की बात करता है की आप कौन से पद में है अगर आप एक स्टाफ नर्स के तौर पर काम करते है तो आपकी सैलरी 15,000 रुपए से 35,000 रुपए तक हो सकती है और अगर आप स्टाफ नर्स के पद पर है तो आपको सेलरी 30,000 रुपए से 60,000 रुपए तक होती है और अगर औसत सैलरी की बात करें तो इस क्षेत्र में 45,000 रुपए से 5 लाख तक की सैलरी होती है सैलरी आपके कार्य अनुभव पर भी निर्भर करता है और एक फ्रेशर के रूप में आपकी सैलरी 3 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

करियर स्कोप IN Nursing :-

Nursing कोर्स करने के बाद आपके लिए बहुत सारे करियर ऑप्शन खुल जाएंगे और आप हॉस्पिटल और नर्सिंग होम्स के अलावा विभिन्न सर्विसेस, इंडस्ट्रियल हाउसेस , रेलवे जैसी मेजर इंडस्ट्री में Apply कर सकते हैं और इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं:

  • Nurse
  • Nursing Assistant
  • Junior psychiatric
  • Ward Nurse
  • Infection Control Nurse
  • Home Care Nurse
  • Nursing Assistant Supervisor
  • Nurse Educator
  • Nurse Manager
  • Care Provider
  • Researcher
  • Counselor

इन सारे पदों पर आप जॉब कर सकते हैं इसका करियर स्कोप काफी अच्छा है तो अगर आप भी नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह करियर विकल्प काफी बेहतर है।

निष्कर्ष :-

तो आज के इस आर्टिकल पोस्ट में हमने जाना की कैसे आप नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है और कौन से कोर्स आपको करने चाहिए और नर्सिंग के क्षेत्र में करियर स्कोप क्या है तो अगर आप भी हेल्थ विभाग में सेवा देना चाहते है तो जरूर यह करियर ऑप्शन चुन सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही ऐसे ही करियर संबंधित जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें और आपका इस करियर विकल्प के बारे में क्या सुझाव हैं हमें कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और इस आर्टिकल पोस्ट को अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जो नर्सिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच रहें हैं।

प्रश्न – Nursing में मेल /फीमेल दोनों के लिए जॉब ऑप्शन है क्या ?

उत्तर हां

प्रश्न – Nursing के बाद कहा जॉब करे ?

उत्तर नर्सिंग के बाद आप किसी निजी हॉस्पिटल में या फिर किसी सरकारी हॉस्पिटल में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्रश्न – Nursing में कैरियर बनाने के लिए कोई डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है क्या ?

उत्तर – हां

प्रश्न – Nursing को ग्रेजुएशन की मान्यता मिलती है क्या ?

उत्तर – हां

Read More….. IT SECTOR ME CAREER KAISE BANAYE ?| IT SECTOR में करियर कैसे बनाएं ?

1 thought on “Nursing me career kaise banaye | Nursing में करियर कैसे बनाएं ?”

Comments are closed.