Painting me career kaise bnaye | पेंटिंग में करियर कैसे बनाएं :

Painting me career kaise bnaye | पेंटिंग में करियर कैसे बनाएं :

परिभाषा –
Painting का मतलब है आप अपने पास उपलब्ध आयल ,ब्रश, पेंट आदि की सहायता से अपने दिमाग के इमोसन , क्रेटीवीटी आदि को कलात्मक रूप से चित्रों में प्रदर्शित करना कहलाता है।

Painting में करियर कैसे बनाएं :

Painting me career kaise bnaye – हम सभी अपने विचारों और भावनाओं को शेयर करते हैं वो वर्बल कम्युनिकेशन के जरिए होता है लेकिन आर्टिस्ट या पेंटर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आर्ट/पेंटिंग की मदद लेते हैं उनकी कल्पना इतनी बेहतरीन होती है और वो बहुत क्रिएटिव माइंडसेट रखते हैं अब आप ये बताईए की आप में भी ये क्वालिटीज हैं और आप भी पेंट/art वर्क को इतना पसंद करते है की इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं अगर ऐसा है तो आप जरूर एक आर्टिस्ट/पेंटर बन सकते हैं और इसके लिए आपको क्या क्या करने की जरूरत होगी, पेंटिंग के क्षेत्र में क्या स्कोप है।

और कैसे आप भी Painting me career kaise bnaye उसके लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े , पेंटिंग के लिए कौन से कोर्स करने की जरूरत है और जानेंगे इंडिया के टॉप कॉलेज के बारे में जहां से आप पेंटिंग का कोर्स कर सकते हैं तो अब हम सिर्फ काम की बात करते हुए स्टार्ट करते है आपका आर्टिकल Painting me career kaise bnaye :

दिमाग को फ्रेश रखने की कला

ज्यादातर आर्टिस्ट लोगो से पूछा जाये की उन्होंने इस फील्ड को क्यू चुना या फिर पेंटिंग क्यू करते है तो जवाब मिलेगा सुकून मिलता है यहा तक बचपन में आपने भी कई बार खाली समय में कुछ न कुछ पेंटिंग बनाई होगी।

Painting क्या है ?

कलाकार अपने भावनाओं और विचारों को दूसरों को व्यक्त करने के लिए अपनी कला का उपयोग करते है और उसे ड्राइंग या पेंटिंग या किसी अन्य माध्यम से लोगों तक पहुंचते है । पेंटिंग में कलाकार रंगों के उपयोग से अपनी चित्रकला को दिखाता है वह रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को चित्र में उतार देता है जिसे ही पेटिंग कहते हैं । अगर आप भी एक पेंटर या आर्टिस्ट बनना चाहते है तो आज का आर्टिकल आपके लिए है ।

Painting में करियर बनाने के लिए कौन – कौन से कोर्स करने चाहिए ?

Painting के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मुख्यत: दो कैटेगरी होती है : 1. Fine Artist 2. Commercial Artists

Fine arts में पेंटिंग , स्कल्पटर्स और इलस्ट्रेशन आते हैं जबकि कमर्शियल आर्ट में ग्राफिक डिजाइन, एडवरटाइजिंग, ब्रांडिंग लोगो और बुक इलस्ट्रेशन आती है । इसके लिए तीन तरह के कोर्सेस होते है : सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री ।

Fine Art :-

• अगर आप fine art में सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत नहीं हैं हालांकि की कुछ इंस्टीट्यूट न्यूनतम 10 वीं कक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी को इसके लिए एलिजिबल मानते हैं।

12th के बाद ड्रॉइंग कोर्स

  • डिप्लोमा और डिग्री कोर्स की बात करें तो ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने 12 वीं कक्षा पास की है वो Fine Art में डिप्लोमा और डिग्री कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • कुछ इंस्टीट्यूट पेंटिग और ड्राइंग जैसी क्रिएटिव टेस्ट लेने के बाद कोर्सेस में एडमिशन देते हैं ।
  • पीजी डिप्लोमा और मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास फाइन आर्ट्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और इनमें आपके न्यूनतम 50 % होने जरूरी है ।
  • इसके अलावा कुछ कॉलेज मेरिट लिस्ट तो कुछ कॉलेज रिटेन टेस्ट पर एडमिशन देते हैं ।

Commercial Art :-

अब कमर्शियल आर्ट को उसमे अपने इन क्वालिफिकेशन के अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री कोर्स और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं ।

  • अगर आप ने 10 वीं कक्षा पास कर रखी हो चाहे किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं कक्षा पास कर रखी हो इस कोर्स हेतु अप्लाई कर सकते हो ।
  • हालांकि आर्ट विषय को प्रिफरेंस दी जाती है । आपने आर्ट में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री पूरी कर ली हो। डिग्री कोर्स में एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट भी आयोजित किए जाते हैं ।

पेंटर / आर्टिस्ट बनने के लिए जिन फॉर्मल स्किल्स के अलावा जिन स्किल की जरूरत होती है वो है :

  1. क्रिएटिविटी
  2. कम्युनिकेशन स्किल्स
  3. क्रिटिकल थिंकिंग
  4. नेटवर्किंग स्किल्स
  5. टेक नॉलेज
  6. पैसन
  7. हार्ड वर्क
  8. डिसिप्लिन
  9. प्रेजेंटेशन स्किल
  10. स्केटिचिंग स्किल
  11. आर्टिस्टिक स्किल

Painting कोर्स करने हेतु टॉप कॉलेज कौन से हैं?

अब आपके बताते हैं इंडिया के ऐसे टॉप कॉलेज के नाम जहां से आप fine art और कमर्शियल आर्ट में कोर्सेस कर सकते हैं ;

  1. School of Music Mumbai
  2. Natya Institute of kathak & Choreography Bangalore
  3. The Indian College of Arts & Draftsmanship Kolkata
  4. Govt College of Fine Arts Thrissur
  5. Institute of Fine Arts Varanasi
  6. Tansen sangeet mahavidyalaya Delhi
  7. Bengal Music College Kolkata
  8. Sir J.J. institute of applied art Mumbai
  9. NIMS University Jaipur
  10. Amity University Lucknow

Painting कोर्स करने के लिए फीस :-

अब अगर फीस की बात करें तो ये पूरी तरह आपके कोर्स और उस कॉलेज पर निर्भर करेगी जहां पर आप ने अप्लाई किया है फिर भी अनुमानित तौर पर बताई जाए तो बैचलर ऑफ फाइन आर्ट की औसत कोर्स फीस 85,000 से 6 लाख रुपए तक हो सकती है और B.F.A. Commercial Art की औसत कोर्स फीस 1 लाख रुपए तक हो सकती है ।

Painting के क्षेत्र में करियर का क्या स्कोप है ?

पेंटिग के क्षेत्र करियर स्कोप काफी अच्छा है अगर एक आर्टिस्ट या पेंटर के रूप में आपको मिलने वाले जॉब विकल्प की बात करें तो आपके कोर्स के अनुसार नीचे दिए किसी भी जॉब रोल को चुन सकतें हैं :

  1. Illustrators
  2. Cartoonists
  3. Graphic Artist
  4. Art Directors
  5. Jewelry Artists
  6. Tattoo Artists
  7. Sculptors

और एक आर्ट्स या पेंटर को मिलने वाले एंप्लाइमेंट सेक्टर की बात करें तो ये बहुत से ऐसे क्षेत्र में काम कर सकते हैं जैसे :

  1. Art Studios
  2. Publishing Houses
  3. Freelance Projects
  4. Advertising company
  5. Photography
  6. Fashion Houses
  7. Manufacturing Firms
  8. Teaching
  9. Television
  10. MultiNational Companies
  11. Corporate Businesses
  12. news paper

Painting के क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी :-

फाइन आर्ट और कमर्शियल आर्ट में एक आर्ट डायरेक्टर को मिलने वाले शुरुआती वार्षिक सैलरी की बात करें तो 2 लाख 85 हजार रुपए तक हो सकती है । एक ग्राफिक आर्टिस्ट को फ्रेशर के तौर पर 1 लाख 20 हजार रुपए वार्षिक सैलरी मिल सकती है । Photographer को मिलने वाली शुरुआती सैलरी 1 लाख 22,000 रुपए हो सकती है जबकि एक इलस्ट्रेटर को मिलने वाली शुरुआती सैलरी 1 लाख, 20 हजार रुपए हो सकती है । तो दोस्तों ये सैलरी आपके अंदाजे के लिए है और एक फ्रेशर को मिलने वाली सैलरी है लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए की आर्ट / पेंट क्षेत्र में सैलरी का अमाउंट कितना भी बढ़ सकता है और ये आपके टैलेंट पर बहुत हद तक निर्भर करता है ।

निष्कर्ष :-

तो आज के लिए बस इतना ही एक अच्छा आर्टिस्ट या पेंटर बननें के लिए हमेशा अपडेटेड रहिए और अपनी स्किल को इतना शार्प कर लीजिए की आपको किसी फिक्स अमाउंट में बंध कर न रहना पड़े और आज तो टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर ने इस क्षेत्र में मिलने वाली opportunity को और अधिक बढ़ा दिया है इसलिए आप अपनी स्किल पर काम कीजिए और लगातार मेहनत कीजिए तो दोस्तों मुझे आशा है आपको यह करियर संबंधी जानकारी अच्छी लगी होगी और आप यह निर्णय लेने में सफल हुए होंगे की आपको पेटिंग के क्षेत्र में जाना चाहिए या नहीं आपका इस बारे में क्या सुझाव है हमें कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं और इसी तरह की कैरियर संबंधी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें ,धन्यवाद।

Read More ….Singing Me Career Kaise Banaye |Singing में करियर कैसे बनाएं

1 thought on “Painting me career kaise bnaye | पेंटिंग में करियर कैसे बनाएं :”

Comments are closed.