RAILWAY ME CAREER KAISE BANAYE :- रेलवे ट्रांसपोर्टेशन का हमारी जिंदगी में कितना महत्वपूर्ण भूमिका है ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन शायद आप ये नहीं जानते की इंडिया का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क्स में से एक है इतना ही नहीं इंडियन रेलवे इंडिया का सबसे बड़ा Recruiter भी है जो RAILWAY ME लाखों जॉब्स अनाउंस करता है ।

RAILWAY ME CAREER
जिसमें 10वीं पास, 12वीं पास, ग्रेजुएट सभी के लिए ढेर सारी ऑपर्च्युनिटी होती है तो रेलवे की जॉब सिक्योर और स्टेबल होती है इसमें सैलरी पैकेज भी अच्छी होती है और रेलवे के कर्मचारियों को ढेर सारी फैसिलिटी भी दी जाती है तो ऐसे में आप ही बताइए की रेलवे की जॉब से कौन इनकार करेगा और फिर आपको भी इतनी अच्छी करियर विकल्प के बारे में पता होना ही चाहिए ताकि आप इसका बेनिफिट ले सकें इसीलिए हमने आज आपके लिए यह आर्टिकल पोस्ट किया है जिससे आपको यह पता चल जायेगा इंडियन RAILWAY ME CAREER KAISE BANAYE और जॉब कैसे मिलेगा और आपको आपकी एजुकेशन के हिसाब से कौन सी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहिए जानने आज के इस आर्टिकल में तो मुझे उम्मीद है आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ेंगे।
भारतीय रेलवे भर्ती प्रोसेस क्या है ? –
इंडियन रेलवे भर्ती के प्रोसेस के बारे में समझने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की भारतीय रेलवे को दो कैडर्स में बाटा गया है
- Gazetted
- Non Gazetted
और इसे 4 ग्रुप्स में बांटा गया है – RAILWAY ME CAREER
Group-A
Group-B
Group-C
Group-D
इन चारों ग्रुप में से ग्रुप A और B ऑफिशियल कैडर पोस्ट होती है जिसमें इंजीनियरिंग स्टाफ , मेडिकल स्टाफ और ऑफिसर्स आते हैं इन ग्रुप्स के स्टाफ Gazetted Employees होते हैं जबकि ग्रुप C और D के employes Non Gazetted होते हैं । ग्रुप C में sub-ordinate स्टाफ आते हैं जैसे सुपरवाइजर, क्लर्क और स्किल्ड लेबर्स जबकि ग्रुप D में अनस्किल्ड लेबर्स शामिल होते हैं तो इतना समझ लेने के बाद इन ग्रुप्स की जॉब्स , क्राइटेरिया ,एग्जाम पैटर्न को समझना आसान हों जाता है तो आइए अब इसके बारे में जानते हैं।
Group A की पदों में भर्ती :-
Group-A के पोस्ट के लिए सिविल सर्विस इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम के जरिए भर्ती होती है यानि इस ग्रुप की इंडियन रेलवे Traffic Service, Account Service, Personal Service जैसी पोस्ट के लिए आपको upsc civil service exam पास करना होता है जिसमें प्री/मेंस/इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के बाद सिलेक्शन होता है।
Indian Engineering Service (IES)- RAILWAY ME CAREER
जबकि ग्रुप A की इंजीनियरिंग पोस्ट के लिए UPSC Indian Engineering Service यानि IES परीक्षा आयोजित करती है। इस एग्जाम के जरिए रेलवे सहित भारत सरकार की बहुत सी डिपार्टमेंट में इंजीनियरिंग के पोजिशन पर कैंडिडेट की भर्ती होती है और है एग्जाम भी 3 स्टेज में पूरा होता है : प्री, मेंस , इंटरव्यू । ग्रुप A की अन्य पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास रिलीवेंट पोस्ट के अनुसार बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमे इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री, MBBS की डिग्री आदि। इस पोस्ट के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष की होनी चाहिए।
Group B की पोस्ट हेतु भर्ती :-
और ग्रुप B की पोस्ट जैसे असिस्टेंट नर्सिंग ऑफिसर के लिए कोई exam नहीं होता है। जब ग्रुप C एंप्लॉयस को रेलवे में सर्विस करते वक्त 4 साल का समय पूरा हो जाता है तब एग्जाम के जरिए उन्हें ग्रुप B में प्रमोट किया जाता है। इस प्रमोशन में सिनियोरिटी, रिटेन टेस्ट, वैवा के अनुसार प्रमोशन होता है।
आगे ग्रुप C और ग्रुप D के भर्ती यानि RRB (Railway Recruitment Board) और RRC (Railway Recruitment Cells) आयोजित करते हैं।
Group C की पदों हेतु भर्ती :-
ग्रूप C की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पोस्ट में भर्ती के लिए पूरी जिम्मेदारी RRB की होती है जबकि ग्रुप D की भर्ती के लिए RRC एग्जाम आयोजित करती है। आपको पता होना चाहिए की RRB की कंडक्टिंग बॉडी में RRB और RRC दोनों शामिल होती है। इस exam के जरिए नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज , पैरा मेडीकल कैटेगरीज, मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी , जूनियर इंजीनियर पोस्ट, ALP और टेक्नीशियन, जैसी कई सारी पोस्ट पर भर्ती किया जाता है । तो चलिए सबसे पहले ग्रुप C की तीन पॉपुलर पोस्ट के बारे में इन्फॉर्मेशन लेते है और ये पोस्ट हैं :
NTPC– RAILWAY ME CAREER
NTPC : यह नॉन टेक्निकल है इसके लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए और इस पोस्ट की अंडर ग्रेजुएट पोस्ट के लिए आपका 12 वीं पास होना अनिवार्य है जबकि ग्रेजुएट पोस्ट के लिए आपके पास ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
इसकी अंडर ग्रेजुएट पोस्ट में Junior Clerk Cum Typist, Accounts Clerk Cum Typist, Junior Time Keeper, Trains Clerk, Commercial Cum Ticket Clerk जैसी पोस्ट आती है। जबकि ग्रेजुएट पोस्ट में Traffic Assistant, Goods Guard, Senior Commercial Cum Ticket Clerk, Senior Clerk Cum Typist, Junior Account Assistant cum Typist, Senior Time Keeper, Commercial Appreciate और station Master की पोस्ट आती है।
इस एग्जाम में 2 कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होते हैं उसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट या कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होता है जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडीकल एग्जामिनेशन होता है इन एग्जाम में पोस्ट के अनुसार वेरिएशन मिलता है ।
RRB ALP (Assistant Loco pilot)- RAILWAY ME CAREER
आरआरबी ALP (Assistant Loco pilot) : इस एग्जाम में ALP और टेक्नीशियन की पोस्ट आती है।
ALP की पोस्ट के लिए आपका 10 वीं कक्षा पास होना जरूरी है या आपके पास इंजीनियरिंग की डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। SSLC और ITI पास करने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र होते हैं आपके ये भी बता दे की यहां पर SSLC का मतलब secondary school leaving certificate से है ।
टेक्नीशियन पोस्ट के लिए या तो 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए या SSLC+ITI क्लियर होना चाहिए या 10+2 में फिजिक्स या मैथ्स सब्जेक्ट होना चाहिए और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। इन पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए। और इस पोस्ट में भर्ती के लिए CBT (Computer Based Test) और CBAT (Computer Based Aptitude test) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होते है। इसमें से CBAT स्टेज केवल ALP पोस्ट के लिए होते हैं।
RAILWAY ME CAREER आरआरबी JE (Junior Engineer Post)-
RRB JE (Junior Engineer Post): इस एग्जाम और पोस्ट पर भर्ती होता है। Junior Engineer (JE), Junior Engineer -Information Technology, Depot Material Superintendent (DMS), Chemical & Metallurgical Assistant (CMA). इस एग्जाम की आयु सीमा 18 से 33 साल होती है।
एजूकेशन क्वालिफिकेशन JE पोस्ट के लिए BSc Civil Engineering, Civil Engineering, Mechanical , Electrical, Computer Science जैसे विषय में से किसी भी में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।
JE (IT) पोस्ट के लिए BSc Computer Science, BCA, B.Tech Computer Science, B.Tech Information Technology या PGDCA जैसी डिग्री होनी चाहिए। DMS पोस्ट के लिए 3 साल का डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग जरूरी है जबकि CMA पोस्ट के लिए साइंस में डिग्री होनी जरुरी है। जिसमें फिजिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट हो। इस एग्जाम में 2 CBT , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडीकल एग्जामिनेशन शामिल होती है। ग्रुप C की इन तीनों पोस्ट के बारे में जान लेने के बाद अब लास्ट में जानते हैं ग्रुप D के बारे में ।
Group D की पदों हेतु भर्ती :-
इस ग्रुप में Track Maintainer, Grade-4 helper, Assistant pointsman जैसी पोस्ट आती है इन पोस्ट के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल होती है और 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होता है। इस ग्रुप के भर्ती प्रोसेस में CBT, Physical Efficiency Test (PET), Document Verification और Medical Examination शामिल है।
RAILWAY ME CAREER हेतु प्रतियोगी परीक्षा :-
इसके अलावा आपको SCRA Exam के बारे में भी बता देते हैं जो एक नेशनल लेवल का एग्जाम होता है और UPSC द्वारा आयोजित कराया जाता है। SCRA यानि Special Class Railway Apprentice exam जिसे आयोजित करने का मकसद इंडिया रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ रेलवे मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , जमालपुर के मेकेनिकल इंजीनियरिंग के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए उम्मीदवार का चयन करना होता है।
इस एग्जाम के लिए आपका 12 वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना अनिवार्य होता है। इस एग्जाम की आयु सीमा 17 से 21 साल होती है और इस एग्जाम में रिटेन टेस्ट और पर्सनेलिटी टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होता है । इस एग्जाम को इंडिया के कठिनतम एग्जाम में से एक माना जाता है । लेकिन आप इस से परेशान होने की बजाय अपने मेहनत पर ध्यान दीजिएगा और इस एग्जाम को क्वालीफाई करने के बाद आपको मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन मिल जायेगा और आपकी पढ़ाई का पूरा खर्चा इंडिया रेलवे की तरफ से होगा। इस तरह B.Tech पूरा करने के बाद सीधे आप रेलवे में Group A की AME (Assistant Mechanical Engineer) की पोस्ट पर अप्वाइंट हो जायेंगे।
रेलवे में सैलरी :-
Railway Group | Salary |
Group-A | 50,000 से 1,50,000 तक |
Group-B | 40,000 से 80,000 तक |
Group-C | 30,000 से 50,000 रुपए तक |
Group-D | 22,500 से 25,380 रुपए तक |
सैलरी के विषय में बात करें अगर रेलवे में तो कुछ इस तरह की सैलरी स्ट्रक्चर हो सकता है जो की काफी अच्छी सैलरी होती है साथ में आपको अन्य भत्ते , रहने की सुविधा, यात्रा सुविधा और रेलवे द्वारा अन्य सुविधाएं दी जाती है ।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों इस तरह से इंडिया रेलवे में भर्ती होता है और इस क्षेत्र में आप अपना करियर बना सकते हैं और आप अपनी एजुकेशन, आयु , इंट्रेस्ट और क्वालिफिकेशन के अनुसार SCRA exam के जरिए या चारों ग्रुप में से अपने अनुसार सूटेबल ग्रुप और पोस्ट का चयन करें। और इससे सम्बन्धित परीक्षा की जमकर तैयारी करें ताकि आप इंडियन रेलवे में एक अच्छी औरसिक्योर जॉब पा सके और अपना करियर बना सके। ये जानकारी आपको कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बताएं और साथ ही कोई और सवाल है तो भी बता सकते हैं और आपका इस क्षेत्र में करियर विकल्प के बारे में क्या राय है जरूर बताएं और इसी तरह की कैरियर संबंधी जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें।
RAILWAY ME CAREER FAQs ?
प्रश्न – रेल्वे में जॉब के लिए क्या स्पेशल क्वालिफिकेशन मांगते है ?
उत्तर – आपके पास इंजीनिअरिंग के आलावा आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
प्रश्न – क्या रेल्वे एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ?
उत्तर – हां
प्रश्न – ग्रुप डी के लिए इस बार नया पैटर्न क्या है ?
उत्तर – इस बार इसमें दो पेपर होंगे।
प्रश्न – ग्रुप -C की भर्ती की जिमेदारी किसकी होती है ?
उत्तर – ग्रूप C की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल पोस्ट में भर्ती के लिए पूरी जिम्मेदारी RRB की होती है।
प्रश्न – रेल्वे में A ग्रुप की नौकरी के लिए कोनसा एग्जाम दे ?
उत्तर – Group-A के पोस्ट के लिए सिविल सर्विस इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम के जरिए भर्ती होती है।
Read More…Current Affairs Prashnottari | करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी 31 अगस्त
1 thought on “RAILWAY ME CAREER KAISE BANAYE |Railway में करियर कैसे बनाएं-”