RAJASTHAN CURRANT AFFAIRS राजस्थान की आगामी भारतीयों जैसे एलडीसी हाई कोर्ट , कनिष्ठ सहायक , राजस्थान प्रशासनिक भर्ती आदि की तैयारी के लिए राजस्थान करंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्नोत्तरी 20 अगस्त 2022 की सीरीज जिसमे आपको मिलेंगे कुछ अतिमहत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर जो इन परीक्षाओं के मद्देनजर तैयार किये गए है।
RAJASTHAN CURRANT AFFAIRS
प्रश्न 1 विश्व के 10 प्रमुख धार्मिक स्थलों राजस्थान के किस मंदिर को शामिल किया गया है ?
उत्तर ब्रम्हा जी मंदिर, पुष्कर
प्रश्न 2 उत्तर – पश्चिम रेलवे जोन का पहला रेल कोच रेस्टोरेंट कहाँ खोला जायेगा ?
उत्तर बाड़मेर
प्रश्न 3 क्रिमिनल लॉ जजमेंट 2021 पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया और इसके लेखक कौन है ?
उत्तर पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर द्वारा और इसके लेखक – मोहित खंडेलवाल है।
प्रश्न 4 राष्ट्रीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा ?
उत्तर जयपुर
प्रश्न 5 तेहरान में होने वाली 14 वी एशियाई वॉलीबाल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय अंडर – 18 टीम का कोच किसे बनाया गया है ?
उत्तर डॉ. शैलेष कुमार ( राजस्थान, झुंझनू )
प्रश्न 6 हाल ही में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट ‘डुरंड कप’ का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?
उत्तर कोलकत्ता
प्रश्न 7 राजस्थान कब्बड्डी लीग ( RKL ) सीजन – 2 का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर 21 से 30 सितम्बर 2022
प्रश्न 8 राजस्थान की नई ऊर्जा नीति तैयार करने हेतु गठित कमेटी के अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर भास्कर ए सावंत राजस्थान की नई ऊर्जा नीति के अध्यक्ष है।
प्रश्न 9 राजस्थान में जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए कौनसा अभियान चलाया जायेगा ?
उत्तर सामाजिक समरसता अभियान
प्रश्न 10 USA में होने वाले पोलो विश्वकप के लिए भारतीय टीम में किन – किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ?
उत्तर शमसीर अली और हर अली को
प्रश्न 11 भारत में एडवांस तकनीक का पहला फिनिशिंग स्कूल राजस्थान के किस शहर में शुरू होगा ?
उत्तर जयपुर
प्रश्न 12 WSPS वर्ल्ड कप 2022 में अवनी लेखरा ने कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर रजत पदक
प्रश्न 13 देश की पहली मोबाईल डेमोस्ट्रेसन यूनिट ( वाटर ट्रीटमेंट यूनिट ) राजस्थान में कहाँ पर लगी है ?
उत्तर बीकानेर
प्रश्न 14 राजस्थान डिजी फेस्ट का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर 19 – 20 अगस्त 2022 बिड़ला ऑडीटोरियम, जयपुर में
प्रश्न 15 राजस्थान में कुपोषित बच्चो की पहचान करने के लिए कौन सा कार्यक्रम चलाया जा रहा है ?
उत्तर अम्मा कार्यक्रम
1 thought on “RAJASTHAN CURRANT AFFAIRS | राजस्थान करंट अफ़्फ़ैर्स प्रश्नोत्तरी 20 अगस्त 2022”