RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS | राजस्थान करंट अफ़्फ़ैर्स13 अगस्त G.K प्रश्नोत्तरी

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS | राजस्थान करंट अफ़्फ़ैर्स 13 अगस्त G.K प्रश्नोत्तरी

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नई करंट अफ़्फ़ैर्स की सीरीज में जिसको हम लेके आये है आपके लिए आने वाले सभी सरकारी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए और आगे भी समय – समय पर आपके लिए RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS की सीरीज के नए नए प्रश्न जो परीक्षा की द्रष्टि से मत्वपूर्ण है आपके लिए लाते रहेंगे।

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS

प्रश्न 1 विश्व भर में 28 वा शांति का पौधा ‘ ट्री ऑफ़ पीस ‘ राजस्थान के किस दुर्ग में लगाया गया है ?

उत्तर मेहरानगढ़ जोधपुर में

प्रश्न 2 हाल ही में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा संत कबीर पुरस्कार – 2017 राजस्थान में किसे प्रदान किया गया है ?

उत्तर अन्नदाराम भोभरिया

प्रश्न 3 राष्ट्रीय खाध्य सुरक्षा अधिनियम के कार्यन्वयन में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?

उत्तर 15 वा स्थान

प्रश्न 4 हाल ही में खनन के लिए चर्चित स्थल आदिबद्री व कनकाचल राजस्थान के किस जिले में है ?

उत्तर भरतपुर

प्रश्न 5 ‘राजस्थान फुटबॉल संघ’ द्वारा आयोजित R लीग के तीसरे संस्करण का आयोजन कहा किया जा रहा है ?

उत्तर जयपुर

प्रश्न 6 भारत के 49 वे चीफ जस्टिस ( सीजेआई ) किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर उदय उमेश ललित

प्रश्न 7 राजस्थान खाद्य सुरक्षा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर वाजिब अली

प्रश्न 8 राजस्थान के किस जिले में किसानों के लिए ‘माटी परियोजना शुरू की गई है ?

उत्तर बीकानेर

प्रश्न 9 राजस्थान संपर्क पोर्टल पर समस्याओ के निस्तारण में कोनसा जिला अव्वल रहा है ?

उत्तर बारां

प्रश्न 10 कॉमनवेल्थ गेम्स – 2022 में भारत ने कुल कितने पदक जीते है ?

उत्तर 61 पदक के सात पदक तालिका में चौथा स्थान

प्रश्न 11 मिस राजस्थान – 2022 का खिताब किसने जीता है ?

उत्तर तरुशी रॉय ( जयपुर )

प्रश्न 12 कॉमनवेल्थ गेम्स में राजस्थान पुलिस की किस खिलाडी ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता है ?

उत्तर पूजा सिहाग ( 76 किलो भारवर्ग ) मूलरूप निवासी हरियाणा

प्रश्न 13 फ़ूड सेफ्टी स्टैण्डर्ड ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने राजस्थान के कितने जिलों में माइक्रोबाइलोजी लेब खोलने की अनुमति दी है ?

उत्तर 5 जिलों में – जयपुर ,जोधपुर ,अलवर ,उदयपुर ,कोटा।

प्रश्न 14 राजस्थान के किस जिले में लड़कियों के लिए ‘भविष्य की उड़ान ‘कार्यक्रम शुरू किया गया है ?

Read More…..RAJASTHAN KE PRASHIDH MANDIR | राजस्थान के प्रशिद्ध मंदिर

1 thought on “RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS | राजस्थान करंट अफ़्फ़ैर्स13 अगस्त G.K प्रश्नोत्तरी”

Leave a Comment