RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS | राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अगस्त 2022

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS | राजस्थान करंट अफेयर्स 6 अगस्त 2022 |

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS आने वाली भारतीयों के लिए जिनमे राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी और कनिष्ठ सहायक एलडीसी के लिए या और भी अन्य एग्जाम के किये आप हमारे RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS के आर्टिकल्स को पढ़ कर अपनी करंट की नॉलेज को और भी अच्छे से अपडेट कर सकते है जिसके सात आप अपने सलेक्शन चांस को अधिक मजबूत या पक्का कर सकते है।

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS

प्रश्न 1 हाल ही में राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में संविधान में संविधान पार्क का लोकार्पण किया गया है ?
उत्तर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय , बीकानेर में जिसका लोकार्पणकर्ता – राज्यपाल कलराज मिश्र

प्रश्न 2 राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा किस छेत्र को एडवेंचर टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा रहा है ?
उत्तर धन्नासर , हनुमानगढ़

प्रश्न 3 भारत और ओमान के बीच ‘ अल नजहा ‘ संयुक्त सैन्य अभ्यास राजस्थान में कहा हो रहा है ?
उत्तर 1 – 13 अगस्त, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

प्रश्न 4 कॉमनवेल्थ गेम्स – 2022 में मीरा बाई चानू ने किस भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है ?
उत्तर भारोत्तोलन , 49 किलोग्राम

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS TODAY

प्रश्न 5 दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सोलर प्लांट कहा बनाया जा रहा है ?
उत्तर खंडवा, मध्य प्रदेश में

प्रश्न 6 राजस्थान में थार मरुस्थल के प्रसार में कितनी कमी दर्ज की गई है ?
उत्तर 2.88 लाख हेक्टेयर

प्रश्न 7 राजस्थान में किसान गोल्फ कप के दूसरे संस्करण का आयोजन कहा किया जायेगा ?
उत्तर 6 से 7 अगस्त जयपुर में

प्रश्न 8 व्रद्धावस्था व विधवा पेंशन देने में राजस्थान कोनसे नम्बर पर है ?
उत्तर दसवे नम्बर पर

प्रश्न 9 राजस्थान के स्कूलो में व्यक्तित्व विकास के लिए कोनसी योजना शुरू की जाएगी ?
उत्तर एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास योजना।

प्रश्न 10 राजस्थान राज्य करघा विकाश निगम द्वारा हथकरघा उत्सव कब से मनाया जा रहा है ?
उत्तर 3 से 7 अगस्त तक

निष्कर्ष

अगर आप भी राजस्थान के या फिर किसी भी अन्य भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो हमारी टीम द्वारा तैयार किये गए प्रश्नो के जरिये अपनी तैयारी और भी अच्छे से कर सकते है हम रेगुलर आपके लिए RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS को लेके आपके लिए आर्टिकल लाते रहेंगे।

Read More….RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY 2022 | राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी वैकंसी 2022

Leave a Comment