RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY 2022 – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम आपके लिए लेके आये है एक और नया जॉब नोटिफिकेशन जिसमे आप तैयारी करके अपना सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकते है हम यहा बात कर रहे है पिछले दिनों मार्च में हुई RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY की जिसमे राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा अनियमितता और पेपर समय से पूर्व ही सोसियल मीडिया पर वायरल होने के बाद कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया और दोबारा नए सिरे से HIGH COURT LDC VACANCY 2022 को करवाने के लिए आदेश जारी किये है।
RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY K दोबारा फॉर्म भरना होगा –
ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पिछली बार फॉर्म भर रखा है और मार्च में एग्जाम दिया था उनको दोबारा RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY 2022
के लिए फॉर्म भरने की जरुरत है लेकिन उनको इस बार परीक्षा शुल्क में छूट दी जा रही है उनको सिर्फ फॉर्म भरना है परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा जो स्टूडेंट्स इस बार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते है उनके लिए दोबारा फॉर्म भरे जायेंगे उसको लेकर विभाग द्वारा इसी महीने की 6 या 8 अगस्त तक नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा जिस से नए स्टूडेंट्स भी फॉर्म भर सकते है।
RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY
POST NAME | Name of the Recruitment Cell | EXAM TYPE | PAYMENT MODE | NAGETIVE MARKING | IMPORTENT DETES |
RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY | RAJASTHAN HIGH COURT | ONLINE EXAM TYPING TEST | ONLINE | NO | NOTIFICATION 18 AGUST FORM LAST DATE 22 SITAMBER 2022 |
योग्यता
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन होनी चाहिए
- कम्प्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए
RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY उम्र सीमा
मिनिमम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए आवेदक की
मैक्सिमम उम्र 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
इसके आलावा आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट का प्रावधान है
RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY आवेदन शुल्क
सामान्य 500 रूपये
SC/ST 250 रूपये
HIGH COURT LDC VACANCY नेगेटिव मार्किंग –
इस भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग ना होने की वजह से हो सकता है इस बार फॉर्म की संख्या और भी बढ़ जाये लेकिन विभाग द्वारा इस बात को देखते हुए पदों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
RAJASTHAN HIGH COURT LDC सलेक्शन प्रोसेस –
ऑनलाइन एग्जाम – इस भर्ती के लिए सबसे पहले एक ऑनलाइन एग्जाम होगा एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे। नेगेटिव मार्किंग न होने की वजह से स्टूडेंट्स की कोशिश यह होगी की वह पुरे प्रश्नो को हल करे और कोई भी प्रश्न बिना हल किया ना छूट जाये।
RAJASTHAN HIGH COURT LDC टाइपिंग टेस्ट –
ऑनलाइन एग्जाम होने के बाद सेकंड प्रोसेस टाइपिंग का होता है जिसमे आपसे हिंदी और अंग्रेजी भाषा में आपकी टाइपिंग का टेस्ट किया जाता है इस टाइपिंग टेस्ट के लिए लगभग टोटल पदों के दोगुना स्टूडेंट्स को पास किया जाता है।
RAJASTHAN HIGH COURT LDC फाइनल मेरिट –
ऑनलाइन टेस्ट और टाइपिंग के बाद दोनों के नम्बरो के आधार पर फाइनल मेरिट निकाली जाएगी।
ऑफिशल वेबसाइट – www.hcraj.nic.in
RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY FAQs ?
प्रश्न 1 RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY जॉब लोकेशन क्या होगी ?
उत्तर राजस्थान
प्रश्न 2 RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY ME नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं ?
उत्तर नहीं
प्रश्न 3 RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY 2022 के फॉर्म कब से भरे जायेंगे ?
उत्तर 1 ऑक्टूबर 2022 से
निष्कर्ष
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिसके लिए आप अभी से तैयारी स्टार्ट कर सकते है हमने आपको भर्ती से जुडी सभी जानकारी अपने आर्टिकल में देने की कोशिश की है फिर भी यदि आपके कोई प्रश्न या डायट हो तो आप हमें मेल या कमेंट के जरिये पूछ सकते है।
Read More ….IBPS 2022 BHARTI NOTIFICATION | IBPS 2022 भर्ती नोटिफिकेशन –
2 thoughts on “RAJASTHAN HIGH COURT LDC VACANCY 2022 | राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी वैकंसी 2022”