Rajasthan Police Me career Kaise Banaye 2022 | राजस्थान पुलिस में कैरियर कैसे बनाएं

Rajasthan Police Me career Kaise Banaye | राजस्थान पुलिस में कैरियर कैसे बनाएं |

Rajasthan Police Me career Kaise Banaye – पुलिस में कई तरह कि जॉब्स होती हैं। पुलिस  कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर(SUB INSPECTOR), डीएसपी(DSP), एसपी (SP) एक अच्छा विकल्प है नौकरी के लिए , RAJASTHAN POLICE में करियर बनाने के लिए आपको यह पोस्ट बहुत मदद करेगा । तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपना कैरियर RAJASTHAN POLICE में बना सकते है? और किन – किन  बातों को ध्यान में रखकर तैयारी करना होगा। तैयारी करते समय कैसे और कब तैयारी करना होगा । आपको तय करना होगा कि आपको कौन सा विकल्प चुनना है उसके हिसाब से आपको अपनी तैयारी शुरू करनी होगी। Rajasthan Police Me career Kaise Banaye ?

RAJASTHAN POLICE की तैयारी कैसे करें:-

किसी भी एग्जाम को qualify karne के लिए आपकी तैयारी syllabus के आधार  पर होनी चाहिए । तभी आप उस एग्जाम को क्रैक(crack) कर पाएंगे। इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जिस पोस्ट के लिए भी फॉर्म भर रहे हैं उसके ऑफिशियल वेबसाइट से ही उसकी syllabus को भी देख लें और उसके आधार पर ही तैयारी करें। यहां आपको एक खाश बात बता दू एग्जाम कोई भी हो उसमें आपसे रीजनिंग,मैथ्स और general knowledge से question आते हैं। इस पर अपनी पकड़ बना लें। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसकी तैयारी सबसे ज्यादा मायने रखती है उससे आपके सफल होनी की संभावनाएं बढ़ जाती है।

इसके लिए आपको SPSC,UPSC और police examination की परीक्षा पास करनी होगी । इसके अलावा राज्य और राष्ट्रीय लेवल पर कई एग्जाम भी होती है जिसके जरिए भी आप राजस्थान पुलिस में जा सकते है जैसे SSC, UPSC, SI आदि और इन एग्जाम को क्वालीफाई कर आप राजस्थान पुलिस के बड़े पदों पर काम कर सकते हैं ।

RAJASTHAN POLICE हेतु आवेदन कैसे करें:-

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको जब सरकार नौकरीया के पद निकलती है तो आपको अपनी नजर बनाए रखना है ओर जब भी निकले आपको आवेदन कर देना है इसके लिए आपको राजस्थान पुलिस कि government site

पर जाकर ध्यान पूर्वक आवेदन भरना है नीचे ऑफिसियल साइट दी गई है यहां से नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़े और पुलिस के पद के लिए आवेदन करें और खुद को अपडेटेड रखे ताकि आपको इन जॉब्स की जानकारी सबसे पहले मिले।

www.police.rajasthan.gov.in

RAJASTHAN POLICE हेतु क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए :-

इसके लिए आपकी कुछ qualification पूरी होनी चाहिए।  सभी के लिए अलग अलग level कि qualification चाहिए होता है ।

Constable के पद के लिए आपको 12 वीं पास होना चाहिए। चाहे आपका stream आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस हो आप कांस्टेबल पद के लिए फार्म भर सकते है । अगर आपको SP, DSP,SI के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए होती है इसमें भी आपका stream कोई भी हो आप graduation के बाद फॉर्म भर सकते हैं ।

RAJASTHAN POLICE हेतु आयु सीमा क्या है:-

सभी पदों के लिए उम्र सीमा अलग – अलग होती है

  • Constable GD male के लिए 18-24 years होना चाहिए।
  • Constable GD female के लिए 18-29 years के बीच में होना चाहिए ।
  • वही DSP पद के लिए उम्र सीमा 20-37 वर्ष है।
  • SP पद के लिए उम्र सीमा 21-32 वर्ष है।

वही सभी पदों के लिए उम्र सीमा में category wise छूट भी मिलती है।

OBC category के candidate को 3 वर्ष की छूट मिलती है ओर वही पर ST,SC category को 5 साल तक का छूट मिलता है ।

RAJASTHAN POLICE हेतु फिजिकल अर्हता :-

Physical test के लिए अलग अलग मापदण्ड होते है इसमें सबसे पहले आता है ।

Height Checking

  • General और OBC के लिए 165 cm. होना चाहिए ।
  • ST/SC के लिए 160 cm. की ऊंचाई होनी चाहिए।
  • महिलाओ के लिए 155 cm. से अधिक होना जरूरी होता है।

Chest checking

  • पुरुष उमीदवार के लिए general और OBC candidate का बिना फुलाए 81cm. से अधिक और फुलाकर 86cm. कम से कम होनी चाहिए।
  • तथा ST/SC category को बिना फुलाए 79cm. होना चाहिए । वही फुलाकर 84 cm. Hona चाहिए ।

महिलाओं को इसमें छूट रहती है लेकिन height और weight निर्धारित मापदण्ड के अनुसार होना चाहिए।

Running Test

  • इसमें male candidates को 6 मिनट 30 सेकंड में एक मिल की दूरी दौड़नी होती है
  • वहीं female candidates को 6 मिनट में 1 km की दूरी दौड़नी होती है।

High Jump Test

  • Male candidates के लिए है high jumps 4 फीट होती है।
  • ओर वही female candidates के लिए 3 फीट की ऊंचाई होती है ।

Long Jump Test

  • इसमें male के लिऐ 12 फीट कूदना होता है ।
  • और female के लिए 9 फीट कूदना होता है

RAJASTHAN POLICE में भर्ती के बाद ट्रेनिंग प्रोसेस :-

Training एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पुलिस को हर परिस्थिति में संतुलित निर्णय लेने की कला सिखाई जाती है जैसे- भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है या किसी case को कैसे सॉल्व करना है। अनुशासन में कैसे रहना है या फिर फिट कैसे रहना है ये सारी बातें ट्रेनिंग के दौरन ही सिखाई जाती है इसलिए पुलिस की ट्रेनिंग बहुत महत्वपर्ण हो जाती है ।

RAJASTHAN POLICE में प्रमोशन(promotion)कैसे मिलता है:-

इन सभी पोस्ट की खाश बात यह है जब आप जॉइन करते है तो समय समय पर आपका प्रमोशन भी हॉट रहता है जैसे आप constable से head constable हो सकते है।  तो sub-inspector से inspector हो सकते हैं वही SP से DGP तक के पदों में हो सकते हैं ।

RAJASTHAN POLICE में सैलरी (salary) कितनी मिलती है:-

सैलरी की बात हर कोई जानना चाहता है salary कितनी मिलती है हर पोस्ट के लिए salary अलग अलग मिलती है ओर यह state wise अलग भी हो सकती है । Constable की शुरावती salary 25,000 से अधिक होती है ।

Sub-inspector कि salary 35,000 से अधिक होती है। वही DSP कि salary 55,000 से अधिक होती है।

जबकि SP की salary 75,000 से अधिक मिलती है । आपको यह भी बता दू की इन सबकी inhand salary different भी हो सकती है ।

निष्कर्ष (conclusion):-

इस article में हमने ये जाना की RAJASTHAN POLICE में हम कैरियर कैसे बना सकते है अगर आप पुलिस बनने में इच्छुक हो तो जरूर इन steps को फॉलो करे ओर अगर आपके दोस्त या रिस्तेदारो में किसी को भी पुलिस में भर्ती लें हो तो उस तक इस आर्टिकल को जरुर पहुंचाए ।इससे उनकी मदद हो जाएगी । इतने प्यार ओर इतने लगन से पड़ने के लिए धन्यवाद अगर आप इस तरह के आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो हमें जरुर फॉलो करे ओर कॉमेंट में जरुर बताए. इससे आपकी मदद जरुर हुई होगी।

पुलिस में जाना देश के लिए एक सपना है आप अपना लक्ष्य जरुर पूरा करें व देश की सेवा करें । देश के योगदान में अपना हाथ जरुर दें।

जय हिंद जय भारत

RAJASTHAN POLICE ME CAREER FAQs ?

प्रश्न – RAJASTHAN POLICE में कॉन्स्टेबल का वेतनमान क्या है ?

उत्तर – राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित वेतनमान के अनुशार 2400 ग्रेड पे।

प्रश्न – RAJASTHAN POLICE के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या ?

उत्तर – हां।

प्रश्न – राजस्थान पुलिस में D .S. P कैसे बने ?

उत्तर – राजस्थान प्रशाशनिक सेवा का एग्जाम पास करके बन सकते है।

Read More….ARMY ME CAREER KAISE BANAYE | आर्मी में करियर कैसे बनायें :

Leave a Comment