SSC CPO 2022 KYA H TAIYARI KAISE KRE

SSC CPO: 2022 KYA H TAIYARI KAISE KRE – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम आपको बतायेंगे की अगर आपका भी सपना एसएससी सीपीओ बनने का लेकिन पता नहीं की एसएससी सीपीओ क्या है तैयारी कैसे करे 2022 तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एसएससी सीपीओ क्या है और इसकी तैयारी कैसे करे 2022 में इसकी पूरी जानकारी देंगे।

SSC CPO क्या है –

एसएससी सीपीओ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सेंट्रल पुलिस आर्गेनाइजेशन (कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन ) यह एग्जाम
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है। एसएससी सीपीओ के द्वारा आप दिल्ली पुलिस या सीएपीफ में एसआई SI/ एएसआई ASI बनकर अपना सपना पूरा करना चाहते है तो आप एसएससी सीपीओ के जरिये उसे पूरा कर सकते है। इसमें सलेक्शन के बाद आपको निम्न डिपार्टमेंट में पोस्टिंग दी जाती है जैसे

  • सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस
  • सब इंस्पेक्टर इन बीएसएफ
  • सब इंस्पेक्टर इन सीआरपीएफ
  • सब इंस्पेक्टर इन सीआईएसफ
  • सब इंस्पेक्टर इन आईटीबीपी
  • सब इंस्पेक्टर इन एसएसबी

आदि पदों पर जोइनिंग जाती है यह सभी पोस्टे आल इंडिया लेवल पर होती है यानि आपको पुरे भारत में कही भी पोस्टिंग दी जा सकती है।

Exam nameS.S.C C.P.O 2022
NAGATIVE MARKING YES 1/4
Conducted byS.S.C Staff Selection Commission
Exam process Paper1, Physical Standard Test (PST)/ Physical Endurance Test (PET), Paper2 and Detailed Medical Examination (DME)
Exam duration2 HOURS
questions OBJECTIV TYPE
TOTAL MARKS200
S.S.C, C.P.O क्या है तैयारी कैसे करे 2022

SSC CPO मिनिमम क्वालिफिकेशन

अभ्यार्थी का मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था से ग्रैजुएशन होना चाहिए उसके सात ही वह भारत का नागरिक होना चाहिए।

SSC CPO ऐज लिमिट

जनरल अभ्यार्थी की मिनिमम ऐज 21 साल होनी और अधिकतम 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए उसके आलावा आरक्षित वर्ग के लिए नियम अनुशार छूट का प्रावधान है।

  • ओबीसी- 3 साल
  • SC/ST- 5 साल

SSC CPO ग्रेड पे

एसएससी सीपीओ को जोइनिंग के बाद जो सैलरी दी जाती है वह एसएससी के सैलरी नियम के अनुशार निम्न है

  • सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस 4200 – 35400
  • SI IN CAPF -4200 -35400
  • ASI IN CISF -2800 -29200

यह सैलरी एसएससी की जो लास्ट पेमेंट नियम थे उसके हिसाब से बेसिक सैलरी है।

SSC CPO एग्जाम प्रोसेस

पेपर 1 में आपका लिखित एग्जाम होता है जिसमे 4 सब्जेक्ट्स से 50 -50 प्रश्न दिए जायेंगे कुल 200 प्रश्नो के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जायेगा जिसमे आपके 1/4 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है यानि हर 4 गलत प्रश्नो पर आपके एक सही प्रश्न को काट लिया जायेगा।
फिजिकल – फर्स्ट पेपर के बाद आपका फिज़िकल होगा

SSC CPO मेल कैंडिडेट के लिए

  • 100 मीटर रेस 16 सेकंड में पूरी करनी होती है
  • 1.6 KM रेस पूरी करनी होती है वो भी 6.5 मिनिट में
  • लॉन्ग जम्प 3.65 मीटर के लिए 3 चांस दिए जाते है
  • हाई जम्प 1.2 मीटर के लिए 3 चांस दिए जाते है

SSC CPO फीमेल कैंडिडेट के लिए

  • 100 मीटर्स रेस 18 सेकंड में पूरी करनी होती है
  • 800 मीटर रेस के लिए 4 मिनट का समय दिया जाता है
  • लॉन्ग जम्प 2.7 मीटर की जिसके लिए 3 चांस दिए जाते है
  • हाई जम्प 0.9 मीटर के लिए 3 चांस दिए जाते है

SSC CPO सेकंड पेपर

सेकंड पेपर आपका सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज का होगा जिसमे 200 प्रश्न होंगे और उसके लिए भी आपको 2 घंटे समय दिया जायेगा
फिर इसके बाद फाइनल कट ऑफ के आधार पर ही आपका सलेक्शन हो पाता है।

SSC CPO परमोशन

SSC CPO के अंदर 4 साल में आप ए राजपत्रित अधिकारी बन सकते है जिसका शुरुआती वेतन 70000 से ज्यादा होता है इसके अलावा उसको एक सरकारी बंगला , नौकर , ड्राइवर के अतिरिक्त और भी कई तरहा की सरकारी सुविधाएं दी जाती है।

SSC CPO की सैलरी

इसमें जोइनिंग के बाद जो सैलरी दी जाती है वह 35400 से लेकर 112000 रूपये तक दी जाती है।

एसएससी सीपीओ के लिए कैसे अप्लाई करेSSC CPO:

  • सबसे पहले आपको एसएससी की मैन वेबसाइट SSC.NIC.IN पे जाना होगा।
  • उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके लिए आपको पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के बाद आपको उसके ठीक से जानकारी चैक करने के बाद उसको सबमिट करना होगा जिससे आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी जनरेट हो जाएगी।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन आईडी से लोग इन करके आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म कम्प्लीट होने के बाद आपको उसमे मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे।
  • उसके बाद आपको दी गई साइज के अनुसार आपके साइन और फोटग्राफ अपलोड करना होगा।
  • डॉक्मेंट्स अपलोड के बाद आपको पेमेंट ऑप्सशन पे जाकर पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा और प्रिंट निकाल ले। धन्यवाद !

SSC CPO 2022 एग्जाम के लिए गाइड लाइन

  • अभ्यार्थी को अपने सात अपने एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी लेके जानी होगी।
  • अभ्यार्थी को रिपोर्टिंग टाइम से 1 घंटे पहले अपने एग्जाम सेंटर पोछना अनिवार्य है।
  • अभ्यार्थी को अपने सात दो पासपोर्ट साइज फोटो लेके जानी होगी।
  • अभ्यार्थी को पेन या पेन्सिल एग्जामिनेशन हॉल में उपलब्ध करवाया जायेगा।
  • एग्जामिनेशन हॉल में कुछ भी खाने की अनुमति नहीं है।
  • अभ्यार्थी अपने सात किसी भी प्रकार की सामग्री जैसे मोबाइल,इयरफोन ,बैंड लॉकेट, इयररिंग्स आदि नहीं लेके जा सकते।
  • अभ्यार्थी किसी भी प्रकार की रिंग्स ,चैन , बाली ,हेयरपिन आदि लेके जाने की अनुमति नहीं है।
  • अभ्यार्थी सादा स्लीपर पहन के आना होगा।

निष्कर्ष

अगर आपका भी सपना एसएससी सीपीओ में जाके अपना करियर बनाने का है तो हमने आपके लिए पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है जिससे की आप जल्द से जल्द अपनी तैयारी को चालू करते हुए अहम फैसला ले और आज ही अपने सपने को पूरा करने के लिए लग जाये धन्यवाद !

Read More……NEET EXAM KI TAIYARI KAISE KRE

2 thoughts on “SSC CPO 2022 KYA H TAIYARI KAISE KRE”

Leave a Comment