HOW TO BECOME A SCHOOL PRINCIPAL । SCHOOL PRINCIPAL KAISE BANE । Principal कौन होता है । स्कूल में प्रिंसिपल के कार्य । PRINCIPAL BANNE K LIYE YOGYTA । स्कूल व्यख्याता । HEAD MASTER KAISE BANE |
SCHOOL PRINCIPAL KAISE BANE ? क्या आप भी स्कूल प्रिंसिपल के रूप में अपने कॅरियर को नई पहचान देना चाहते है और पता नहीं उसके लिए क्या करना है तो यह पोस्ट आपके लिए है SCHOOL PRINCIPAL KAISE BANE ?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसके अंदर हम आपको टीचर और एक स्कूल प्रिंसिपल के बारे में बताएंगे की कैसे आप अपने सपने को पूरा कर सकते है स्कूल प्रिंसिपल एक ऐसी जॉब या प्रोफेशन है जिसके पास हजारों विद्यार्थियों की जिम्मेदारी होती है
भारत में गुरु का स्थान सबसे ऊपर होता है और इसी स्थान को पाने के लिए या फिर शिक्षक या प्रिंसिपल बने के लिए भारत में हर साल लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स अपना भाग्य आजमाते है आज हम आप लोगो को बताएंगे की अगर आपका भी सपना स्कूल टीचर या प्रिंसिपल बनने का है तो कैसे आप अपने सपने को पूरा कर सकते है और इस सपने को पूरा करने के लिए आपको क्या क्या करना होगा। SCHOOL PRINCIPAL KAISE BANE ?
Table of Contents
School Principal Meaning –
प्रिंसिपल एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके ऊपर स्कूल में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी होती स्कूल का सारा प्रबंधन स्कूल प्रिंसिपल के पास होता है स्कूल में होने वाली सभी गतिविधियों की जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होती है स्कूल में व्यवस्ता तथा अनुशान बनाये रखने की जिम्मेदारी भी प्रिंसिपल की ही होती है इसी लिए हम कह सकते है की स्कूल प्रिंसिपल की जॉब एक जिम्मेदारी वाली जॉब होती है। School Principal कैसे बने ?
एक स्कूल में SCHOOL PRINCIPAL के कार्य –
- स्कूल में होने वाली सभी गतिविधिओ पर नियंत्रण रखना तथा अनुशान बनाये रखना
- school के प्रशासनिक कार्यो की निगरानी रखना
- स्कूल में शिक्षा के स्तर में सुधार करना
- छात्रों और उनके अभिभावकों से समय समय पर बैठ के उनकी पढ़ाई से सम्बंदित वार्तालाप करना
- समय समय पर स्कूल के सभी अध्यापको के सात मीटिंग करना और स्कूल में चल रही शिक्षा व्यवश्ता की जानकारी लेना
- स्टूडेंट्स और अध्यापको के लिए स्कूल में जरुरी चीजे उपलब्ध करवाना
- अध्यापको को समय समय पर उनकी शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए प्रेरित करना आदि।
HOW TO BECOME A SCHOOL PRINCIPAL
स्कूल प्रिंसिपल से सम्बंदित जानकारी मिलने के बाद आपके मन में अभी स्कूल प्रिंसिपल बनने का विचार आ रहा है तो आगे हम आपको बताएंगे की कैसे आप स्कूल प्रिंसिपल बन कर अपना सपना पूरा कर सकते है सबसे पहले आपको बता दे की आप डायरेक्ट स्कूल प्रिंसिपल के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है उसके लिए पहले आपको बतौर स्कूल व्याख्याता के तौर पर काम करना होगा स्कूल व्यख्याता के तौर पर आपको कम से कम 8 साल का काम करना होता है उसके बाद ही कुछ सालो के अनुभव के आधार पर ही आपका चयन स्कूल प्रिंसिपल के तौर पे हो सकता है।
SCHOOL PRINCIPAL BANNE K LIYE YOGYTA
- M.A एमए , M.COM एमकॉम , M.SC एमएससी
- B.ED बी.एड की डिग्री
- स्कूल व्यख्याता के पद पर न्यूनतम अनुभव
उपर्युक्त शर्तो के आधार पर आप सीनियर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसिपल बन सकते है उसके आलावा जैसे अन्य स्तर पर 10 वी क्लास तक या फिर 8 क्लास तक के लिए अलग अलग नियम व शर्ते राखी गई है
SCHOOL PRINCIPAL बनने K LIYE निम्न विकल्प –
- केंद्रीय विद्यालय
- राज्य स्तर के विद्यालय
- निजी शिक्षण संस्थान में
- किसी समूह द्वारा संचालित स्कूल में आदि
BHARAT ME SCHOOL प्रिंसिपल के पद पर नियुक्ति –
भारत में सरकारी या फिर गैरसरकारी शिक्षण संस्थानों में प्रिंसिपल के रूप में नियुक्ति के लिए सम्बंधित योग्यता या दिशा निर्देश पूरा करने पर निम्नलिखित माध्यम से नियुक्ति दी जा सकती है
- स्कूल व्यख्याता की पदौनती के माध्यम से
- इंटरव्यू के माध्यम से
- लिखित परीक्षा के माध्यम से
- स्कूल व्यख्याता की पदौनती के माध्यम से
- इंटरव्यू के माध्यम से
- लिखित परीक्षा के माध्यम से
- लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से
SCHOOL PRINCIPAL K वेतन भते –
यदि हम राज्य के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की सैलरी की बात करे तो आठवे वेतन आयोग के अनुसार प्रिंसिपल का जो शुरुआती बेसिक वेतन होता है वह 46496 रुपये पर महीने मिलते जिसके आलावा उनको किराया भत्ता ,महंगाई भत्ता आदि अलग से दिया जाता है यह वेतन वेतन केंद्रीय विद्यालओं में केंद्र सरकार के वेतन नियम अनुसार होता है।
- निजी शिक्षण संस्थान – निजी शिक्षण संस्थान में यदि प्रिंसिपल के वेतन की बात की जाये तो यह वेतन संस्था के वेतन नियमो अनुसार दिया जाता है।
FAQs – SCHOOL PRINCIPAL FAQs ?
प्रश्न 1 – क्या एक स्कूल व्यख्याता का SCHOOL PRINCIPAL के रूप में परमोशन हो सकता है क्या ?
उत्तर – हां
प्रश्न 2 व्यख्याता से SCHOOL PRINCIPAL बनने में कितना समय लगता है ?
उत्तर – लगभग 8 साल का समय लगता है
निष्कर्ष
यहां पर हमने आपको स्कूल प्रिंसिपल बनने से संबधित सभी जानकारी दी है अगर आप भी स्कूल प्रिंसिपल के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते तो आज अपने सपने को पूरा करने के लिए एक सही फैसले के तैयारी प्रारम्भ कर दे और अपना फ्यूचर एक कामयाब प्रिंसिपल के रूप में बनाये। धन्यवाद् !
Read More….BANK P.O KYA HAI TAIYARI KAISE KRE
1 thought on “SCHOOL PRINCIPAL KAISE BANE 2022 ?”