Singing Me Career Kaise Banaye |Singing में करियर कैसे बनाएं

Singing Me Career Kaise Banaye | Singing में करियर कैसे बनाएं

Singing Me Career Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर क्या आप भी गाने का शौक रखते हैं और संगीत के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल उन सभी लोगों के लिए है जो संगीत के क्षेत्र में अपने करियर को नई ऊंचाई तक लेकर जाना चाहते है और म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Singing Me Career Kaise Banaye ? सिंगिंग में करियर बनाने के लिए कौन से कोर्स करना चाहिए? टॉप कॉलेज कौन से हैं और सैलरी कितनी है और भी सारी जानकारियां singing से जुड़ी हुई ।

Singing क्या है ?

singing भी एक तरह की कला है जो प्राचीन काल से चली आ रही है संगीत में लोग अपनी भावनाओं और म्यूजिक कला को अपने स्वर के माध्यम से दूसरों तक पहुंचाते हैं जितनी मधुर उनकी आवाज होती है उतना सुंदर वो गायन करते है अगर आपको भी गायन करना पसंद है और आप एक सिंगर के तौर पर अपना करियर बनाना चाहते है तो आप सही जगह पर है आज भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सिंगिग इंडस्ट्री काफी आगे जा रही है तो इस समय सिंगिग को कैरियर के रूप में लेना सही हो सकता है ।

Singing में करियर बनाने के लिए कौन से कोर्स करने चाहिए ?

संगीत एक तरह की आर्ट होती है वैसे तो इसमें किसी प्रकार की कोर्स करने की जरूरत नहीं होती है अगर आपके पास टैलेंट है संगीत को लेकर तो आप खुद अभ्यास से अच्छे singer बन सकते हैं लेकिन अगर आप अपने सिंगिंग को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके बहुत काम आ सकती हैं।

संगीत के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत सारे कोर्स उपल्ब्ध हैं जिनमे अलग अलग ब्रांचेस है जैसे :

  1. Vocal
  2. Musician
  3. Instrument player
  4. Lyricist
  5. Singer
  6. Classical Singer
  7. Rapper

इस क्षेत्र में हर तरह के कोर्स उपलब्ध है आप Certificate/Diploma/degree/PG/Doctoral degree कोई भी चुन सकते हैं । यह निर्भर करता है की आपकी क्वालिफिकेशन के अनुसार जैसे :

10 वीं के बाद Singing Courses हैं :-

  • Certificate in music
  • Certificate in instrument
  • Diploma in music

12 वीं के बाद Singing Courses हैं :-

  • Bachelor of Music (B.Music)
  • BA in music
  • BA(hon) music
  • BA(hon) Shastriya Sangeet, Classical Music

ग्रेजुएशन के बाद Music Courses हैं :-

  • Master Of Music (M.music)
  • MA in Music
  • M.Phil in music
  • PhD in music

Singing में करियर बनाने के लिए टॉप कॉलेज :-

SinginG के लिए बताए गए सभी कोर्सेस देश के कई सारे जाने माने म्यूजिक कॉलेज में कराया जाता है जिसमे एडमिशन लेकर आप अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत कर सकते हैं । कुछ टॉप म्यूजिक कॉलेज के नाम नीचे बताए गए हैं :

  1. MSU Baroda  Maharaja Sayajirao University of Baroda
  2. BHU Varanasi Banaras Hindu University
  3. Global Music Institute uttar Pradesh
  4. Angel’s Music Academy Jaipur, Rajasthan
  5. Lovely Professional University Jalandhar
  6. Savitribai Phule Pune University
  7. Annamalai University, Annamalai Nagar
  8. Banasthali Vidyapith, Banasthali
  9. University of Mumbai
  10.  Shanmugha Arts Science Technology Research and Academy
  11. Bharati Vidyapeeth, Pune
  12. Swami Vivekanand University, Sagar
  13. IPS Academy, School of fine Art and Music , Indore
  14. Bhartiya sangeet mahavidyalaya gwalior
  15. Bengal Music College Kolkata

Singing के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ?

सिंगर बनने के लिए पैसे तो किसी तरह की पात्रता की जरूरत नहीं है अगर आपके अंदर लगन है तो आप सीखना चाहते है तो फ्री में यूट्यूब से भी सिख सकते हैं लेकिन अगर आप कोई कोर्स करने जाते हैं जैसे Degree, Diploma या certificate course तो इसके लिए आपको कम से कम दसवीं या 12 वीं पास होना जरूरी है।

Singing कोर्स की फीस कितनी होती है ?

SinginG ke कोर्स में फीस ज्यादा नहीं होती है पर यह आपके कॉलेज या इंस्टीट्यूट पर निर्भर करता है की आप कहा singing के कोर्स के लिए अप्लाई कर रहे हैं लेकिन अगर औसत फीस की बात करें तो 20,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक होता है और यह उस कोर्स पर भी निर्भर करता है की आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं । यह फीस राष्ट्रीय और राज्य लेवल पर भी अलग अलग हो सकता है।

Singing में करियर का क्या स्कोप है ?

जिस तरह लोग दूसरे क्षेत्र में करियर बनाते हैं ठीक उसी तरह आप भी सिंगिंग के क्षेत्र में करियर बना कर नाम, शोहरत, और पैसा सब कुछ पाया जा सकता है आज भारत में फिल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री काफी ज्यादा आगे है दिनबदीन नई नई फिल्मे, गाने, एलबम, रियलिटी शो रीलीज होते ही रहते हैं जिनमें म्यूजिक के टैलेंट को पहचान मिलती है एक सिंगर के पास बहुत सारे करियर विकल्प होते हैं जैसे :

  • Film Singer
  • Ad Singer
  • Music Director
  • Bollywood singer
  • Music supervisor
  • Singing Teacher
  • Lyricist
  • Composer आदि ।

Singing के क्षेत्र में सैलरी :-

अगर एक सिंगर की सैलरी की बात की जाए तो उनके हुनर और टैलेंट के अनुसार उनकी सैलरी होती है और जितनी अच्छा आपका गायन लोगों को पसंद आता है उतना ज्यादा आप चार्ज कर सकते हो आप प्रत्येक गाने पर 10,000 से लेकर 5 लाख या उससे अधिक भी चार्ज कर सकते साथ ही अगर आप एक सिंगिंग टीचर के रूप में जॉब करते हैं तो 30,000 से 1 लाख तक की सैलरी हो सकती है और उसी तरह म्यूजिक कंपोजर की भी 5 से 10 लाख तक सैलरी होती है।

निष्कर्ष :-

Singing के क्षेत्र से जुड़ी ज्यादा जानकारी पाने के लिए इससे जुड़े लोगों के साथ मिले उनसे बातें करें दूसरे गायक और प्रोफेसनल भी आपकी तरह की स्थिति से गुजर चुके हैं और उनसे कुछ ऐसी सलाह और अनुभव भी मिल सकते हैं जो वो आपके साथ शेयर कर सकते हैं singer बनने का रास्ता इतना आसान भी नहीं है इसमें कई सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पढ़ सकता है

आप को जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन याद रखिए की आपको अपने कदम पीछे नहीं हटाना है अगर आप अपने सिंगिंग कैरियर को लेकर कड़ी मेहनत करते हैं खुद पर विश्वास करते हैं और कभी भी हार नहीं मानते हैं तो आप बहुत जल्दी एक अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं फिर एक दिन आप ऐसे सितारे की तरह चमकेंगे जिसे कोई भी अंधेरा चमकने से रोक नहीं सकता मुझे उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल से सिंगर कैसे बने और singing ke क्षेत्र में क्या करियर स्कोप है यह अच्छी तरह से समझ आ गया होगा इस करियर क्षेत्र के बारे में

आपके क्या राय है हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ।

Read More ….IBPS 2022 BHARTI NOTIFICATION | IBPS 2022 भर्ती नोटिफिकेशन

1 thought on “Singing Me Career Kaise Banaye |Singing में करियर कैसे बनाएं”

Comments are closed.