SSC CGL 2022 YES

SSC CGL 2022 – स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा हर साल एसएससी सीजीएल का एग्जाम करवाया जाता है यह सेंटर लेवल की नौकरी होती है एसएससी सीजीएल की फुल फॉर्म स्टाफ सलेक्शन कमीशन कॉमन ग्रेजुएशन लेवल प्रोग्राम होता है।

एसएससी सीजीएल के माध्यम से आप देश के सबसे प्रतिष्ठित विभाग जैसे इनकम टेक्स, सीबीआई आदि विभागों में जॉब करने के सपने को पूरा कर सकते है। SSC CGL 2022

SSC CGL में कितने EXAM होते है

SSC सीजीएल 2022 SSC सीजीएल में चार टियर होते है। चारो टियरो को पास करने के सात सात अच्छा स्कोर करना भी जरुरी होता है। पहले दोनों टियर ऑनलाइन होते है जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है जबकि तीसरे टियर में आपसे ऑफलाइन पेन और पेपर की सहायता से हल करवाया जायेगा।

TIER 1SUBJECTSNUMBER OF
QUESTIONS
MAXIMUM
MARKS
TIME
ALLOWED
A. GENERAL INTELLIGENCE
REASONING
25501 HOURS
B. GENRAL AWARENESS25501:20 HOURS FOR THE
CANDIDATES ELIGIBAL
C. QUANTITATIVE APTITUDE2550
D. ENGLISH COMPREHENSION2550
एसएससी सीजीएल टियर फर्स्ट पेपर

एसएससी सीजीएल टियर का फर्स्ट पेपर पास करने के बाद आपका सेकंड टियर का पेपर होगा जिसका सलेबस और डिटेल्स निम्न है।

TIEAR 2PAPER-1: QUANTITATIVE
ABILITIES
1002002 HOURS FOR
EACH PAPER
PAPER-2: ENGLISH LANGUAGE
AND COMPREHENSION
2002002:40 HOURS FOR
CONDIDATES ELIGIBALFOR
SCRIBE AS PER PARA (7.1 AND 7.2)
PAPER-3: STATISTICS100200
PAPER-4: GENRAL STUDIES
(FINANCE AND ECONOMICS)
100200
सेकंड टियर का विवरण

टियर थर्ड के लिए आपका टियर फर्स्ट और टियर सेकंड को पास करना जरुरी होता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है आपके हर गलत उत्तर पर आधा नम्बर काट लिया जायेगा। टियर थर्ड एग्जाम आपका ऑफ लाइन होता है जिसके बारे में कम्प्लीट जानकारी आपको निचे सारणी के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है जिसकी सहायता से आपको एसएससी सीजीएल 2022 की तैयारी करने में सुविधा होगी।

TIERMODE OF
EXAMINATION
SCHEME OF EXAMINATIONMAXIMUM
MARKS
TIME
ALLOWED
3PEN AND PAPER
MODE
DESCRIPTIVE PAPER IN
ENGLISH OR HINDI
(WRITING OF ESSAY/PRECIS/LETTER/
APPLICATION ETC.)
1001 HOURS
(1:20 HOURS FOR THE
CANDIDATES WHO ARE
ELIGIBLE FOR SCRIBE AS PER
PARA-7.1 AND 7.2)
टियर थर्ड एग्जाम का विवरण

SSC CGL: टियर 4 (SKILL टेस्ट ) –

चौथे टियर में कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (CPT) और डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) करवाया जाता है फिर लास्ट में चारो टियर्स कम्प्लीट होने के बाद स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इसमें पोस्ट से दो गुना स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
नोट- पेपर 1 एंड पेपर 2 सीजीएल तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट्स को देना अनिवार्य है जबकि पेपर 3 और पेपर 4 कुछ विशेष प्रकार के पदों के लिए होते है।

SSC CGL 2022 K लिए योग्यता

  • एसएससी सीजीएल की तैयारी के जरुरी है की आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • मिनिमम मार्क्स का कोई क्राइटेरिया नहीं है।
  • एसएससी सीजीएल में किसी विशेष पदों के लिए ही आपके पास सम्बंदित पोस्ट की विषय वस्तु के सात स्नातक होना चाहिए।

SSC CGL में पदों का वर्गीकरण

एसएससी CGL में 36 प्रकार के विभागों में पोस्टिंग दी जाती है जिसके लिए आपको या तो डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन से पहले या फिर डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
के टाइम आप से पूछा जायेगा।

SSC CGL: ऐज लिमिट

एसएससी सीजीएल में आपके लिए अलग अलग पोस्ट के लिए ऐज का अलग अलग फॉर्मेट है जैसे किसी पोस्ट के लिए उम्र सीमा 18 से 27 ,20 से 30 या किसी विभाग में 18 से 32 रखी गई है।

SSC CGL: AGE में छूट-

  • SC / ST के लिए 5 साल की छूट
  • OBC के लिए 3 साल
  • PWB Unreserved के लिए 10 साल
  • PWB OBC के लिए 13 साल
  • PWB SC/ST के लिए 15 साल

SSC CGL: फिजिकल MALE के लिए

  • हाइट – 157.5 CM
  • चेस्ट – 81 CM (फुलाने के बाद कम से कम 5 CM एक्स्ट्रा )
  • दौड़ के लिए 1600 मीटर की दूरी 15 मिनिट में पूरी करनी होती है।
  • उसके आलावा साइकिलिंग के लिए 8 KM की दुरी 30 मिनिट में पूरी करनी होती है।

फिमेल के लिए- SSC CGL 2022

  • हाइट – 152 CM
  • वेट – 48 KG
  • दौड़ के लिए 1 KM की दूरी 20 मिनिट में पूरी करनी होती है।
  • उसके आलावा साइकिलिंग के लिए 3 KM की दुरी 25 मिनिट में पूरी करनी होती है।

SSC CGL में टॉप 10 विभाग और पोस्ट

S. NONAME OF POSTMINISTRY/DEPARTMENT
OFFICE/CADRE
CLASSIFICATION
OF POST
AGE LIMIT
1Assistant Audit
Officer
Indian Audit & Accounts
Department under C & AG
Group “B”
Gazetted
18-30
2Assistant Accounts
Officer
Indian Audit & Accounts
Department under C & AG
Group “B”
Gazetted
18-30
3Assistant Section
officer
Central Secretariat ServiceGroup “B”20-30
4Assistant Section
officer
Intelligence BureauGroup “B”18-30
5Assistant Section
officer
Ministry of RailwayGroup “B”20-30
6Assistant Section
officer
Ministry of External
affairs
Group “B”20-30
7Assistant Section
officer
AFHQGroup “B”20-30
8Assistant Section
officer
Ministry of Electronics and
Information Technology
Group “B”18-30
9Assistant Other DeparmentGroup “B”20-30
10Assistant Section
officer
Other MinistryGroup “B”18-30
एसएससी सीजीएल में टॉप 10 विभाग और पोस्ट

SSC CGL में सलेक्शन प्रोसेस क्या है

एसएससी सीजीएल की जॉब पाने के लिए आपको चार टियर पास करने होते है जिसमे पहले और दूसरे टियर में ऑब्जेक्टिव टाइप का ऑनलाइन पेपर होता है।
उसके बाद टियर 3 में आपको लिखित एग्जाम देना होता है और उसके बाद चौथे टियर में आपको स्किल्स के आधार पर होगा इन चारों टियर को पास करने के बाद आपका इंटरव्यू होगा उसके बाद कट ऑफ के आधार पर आपका सलेक्शन होगा।
आखिर में आपको डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा।

SSC CGL की सैलरी

इसमें पोस्ट के आधार पर शुरुआती वेतन 25000 से लेकर 145000 तक मिलता है जो की स्टाफ सलेक्शन कमीशन के सलैरी नियम के आधार पर दिया जाता है।

निष्कर्ष

एसएससी सीजीएल में सलेक्शन के लिए हमने आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई है उम्मीद है आपको आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके सारे डाउट्स क्लियर हो गए होंगे और जल्द ही आप अपनी तैयारी को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए सही फैसला ले। धन्यवाद !

Read More…NEET EXAM KI TAIYARI KAISE KRE

2 thoughts on “SSC CGL 2022 YES”

Leave a Comment