SSC CHSL NOTIFICATION – FULL DETAILS

अगर आप भी कोई जॉब नोटिफिकेशन देख रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमे हम आपके लिए लेके आये है SSC CHSL NOTIFICATION से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जिसमे हम आपको भर्ती से जुडी जानकारी जैसे एग्जाम ,सलेबस ,मत्वपूर्ण दिनांक आदि को लेकर पूरी जानकारी साझा करेंगे।

SSC CHSL RECRUITMENT: –

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही में बेरोजगार युवको के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे सीनीयर सेकंडरी लेवल 10 + 2 के लिए निम्न पदों के लिए लोअर डिविशनल क्लर्क ( एलडीसी ) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट ( JSA ),पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट , डाटा एंट्री ऑपरेटर ( DEO ) आदि के लिए लगभग 4500 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। भर्ती से जुडी पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।

SSC CHSL APPLICATION FEE:

  • सामान्य के लिए 100 रूपये निर्धारित शुल्क होगा:
  • फीमेल उमीदवारों , SC,ST,PWD,Ex Serviceman Candidates: NIL
  • भुगतान – ऑनलाइन / ऑफलाइन:

SSC CHSL IMPORTANT DATES:

  • स्टार्टिंग डेट ऑनलाइन आवेदन के लिए: 06-12-2022
  • लास्ट डेट ऑनलाइन आवेदन के लिए: 04-01-2023 23:00 Hrs
  • ऑनलाइन भुगतान के लिए अंतिम दिनांक: 05-01-2023 23:00 Hrs
  • ऑफलाइन चालान बनाने के लिए अंतिम दिनांक: 04-01-2023 23:00 Hrs
  • चालान से भुगतान के लिए अंतिम दिनांक: 06-01-2023
  • अंतिम दिनांक आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए: 09 & 10-01-2023 by 23:00 Hrs
  • SSC CHSL के लिए ऑनलाइन एग्जाम (Tier-I): Feb–Mar, 2023
  • SSC CHSL के लिए Tier II Exam (Descriptive Type): To be notified later

SSC CHSL Age Limit (as on 01-01-2022)

  • आवेदक की उम्र मिनिमम: 18 साल होनी चाहिए।
  • इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र: 27 साल होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले विद्यार्थी का जन्म 02-01-1995 से पहले और 01-01-2004 के बाद नहीं हुआ हो।
  • उम्र सीमा में छूट नियमानुसार होगी।
SSC CHSL Qualification

स्टूडेंट्स का मान्यता प्राप्त संस्था से 12th पास होना अनिवार्य है।

SSC CHSL SYLLABUS – TIER 1
SUBJECTTOTAL QUESTIONTOTAL MARKS60 मिनट
REASONING ABILITY2550
QUANTITATIVE APTITUDE2550
GENERAL AWARENESS2550
ENGLISH LANGUAGE2550
SSC CHSL SYLLABUS – TIER 1

SSC CHSL SALARY –

SSC CHSL में SALARY इस बात पे डिपेंड करती है की पोस्टिंग कौनसी जगह है कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शहरो को निम्न आधार पर चूना गया है जैसे:

  • X शहर में वो शहर आते है जिनकी आबादी 50 लाख से अधिक होती है।
  • Y शहर में वो शहर आते है जिनकी आबादी 5 लाख से 50 लाख के मध्य होती है।
  • Z शहर में वो शहर आते है जिनकी आबादी 5 लाख से कम होती है।

SSC CHSL में SALARY को आप निम्न सारणी के माध्यम से समझ सकते है।

CRITERIACITY – XCITY – YCITY – Z
PAY SCALE5200 – 202005200 – 202005200 – 20200
ग्रेड पे190019001900
बेसिक पे199001990019900
DA( बेसिक पे का 17% )338333833383
HRA( 24%, 16%, 8% )540036001800
TA1350900900
DA ON TA(17% )575575575
GROSS पे306082835826558
नेट सैलरी ( केश इन हेंड )280002575023950
SSC CHSL SALARY

CHSL में आवेदन कैसे करे:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर जाये।
  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर जाके रजिस्ट्रेशन करे और उसके बाद निचे दी गई जानकारी के आधार पर अपना फॉर्म भरे।
  • अप्लाई पर जाकर CHSL पर जाकर क्लिक करे।
  • Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2022 के आगे अप्लाई पर क्लिक करे।
  • इसमें दी गई सभी जानकारी को सही से भरे और जरुरी डाक्यूमेंट्स को सबमिट करे।
  • उसके बाद सारी डिटेल्स डालने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म को सबमिट कर दे।

SSC CHSL Admit Card

इसके लिए आप विभाग द्वारा दी गई विभाग की वेबसाइट के जरिये अपने डिटेल्स डालकर प्राप्त कर सकते है। जिसका लिंक आपको सामने दिया गया है – SSC CHSL Admit Card

निष्कर्ष –

अगर आप भी CHSL में जॉब करना चाहते है तो उसके लिए बिना समय गवाए आज ही अपना फॉर्म भरे और अपनी तैयारी शुरू करे। CHSL या और भी किसी अन्य भर्ती की जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग EXAMTOPS से जुड़े रहे जिस हम समय – समय पर आपके लिए ऐसे ही उपयोगी जानकारी लाते रहेंगे।

SSC CHSL FAQs ?

प्रश्न – CHSL में अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है ?

उत्तर – 4 जनवरी 2023

प्रश्न – CHSL में आवेदन के लिए Qualification क्या है ?

उत्तर – मान्यता प्राप्त संस्था से 12 th पास।

Read More….LETEST CURRENT AFFAIRS | CURRENT AFFAIRS TODAY

1 thought on “SSC CHSL NOTIFICATION – FULL DETAILS”

Leave a Comment