SSC MTS 2022 IN HINDI

SSC MTS 2022 IN HINDI – एसएससी एमटीएस एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हर साल करवाई जाती है। एसएससी एमटीएस के द्वारा कर्मचारी चयन आयोग हर साल नॉन टेक्निकल स्टाफ की भर्ती के लिए करवाता है इसके माध्यम से केंद्र सरकार के कई विभागों में तथा मंत्रालयों में स्टाफ सलेक्शन किया जाता है। एसएससी एमटीएस की फुल फॉर्म स्टाफ सलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ है। SSC MTS 2022 IN HINDI

SSC MTS EXAM KE BARE ME

विषयपरीक्षा की अवधिप्रश्नो की संख्याकुल अंकभाषा
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
जनरल इंग्लिश ,न्यूमेरिक एप्टीटुड जनरल अवेयरनेस
90 मिनिट
PWD उम्मीदवार 120 मिनिट
100100हिन्दी और अंग्रेजी
शार्ट निबंध और पत्र लेखन30 मिनिट
PWD उम्मीदवार 40 मिनिट
1 , 250हिन्दी और अंग्रेजी
SSC MTS EXAM DETAILS

प्रथम पेपरSSC MTS 2022 IN HINDI

प्रथम पेपर – एसएससी एमटीएस के फर्स्ट पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है प्रश्न हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भषाओ में दिए जाते है। जिसके अंदर आपके हर गलत प्रश्न के उतर के रूप में 0.25 मार्क्स काट लिया जायेगा। पेपर को करने के लिए 90 मिनिट दिया जायेगा। दूसरे पेपर में वही स्टूडेंट्स जायेंगे जिन्होंने पेपर फर्स्ट में कट ऑफ मार्क्स के अनुरूप नम्बर लाये होंगे वही लोग सेकंड पेपर देंगे।

सेकण्ड पेपरSSC MTS 2022 IN HINDI

सेकण्ड पेपर – एसएससी एमटीएस के पेपर फर्स्ट को पास करने के बाद स्टूडेंट्स को सेकंड पेपर देना होता है सेकंड पेपर स्टूडेंट्स की भाषा और स्किल्स को लेकर होता है जिसमे अंगेजी भाषा पत्र और निबंध लेखन को लेकर होता है। यह पेपर ऑफलाइन होता है जिसके लिए स्टूडेंट्स को 30 मिनिट का समय दिया जाता है।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन SSC MTS

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – सेकंड पेपर को पास करने के बाद स्टूडेंट्स को दिए गए दस्तावेजों के सात डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।

SSC MTS EXAM KE LIYE योग्यता –

  • नागरिकता – वह भारत का नागरिक होना चाहिए
  • शैक्षणिक योग्यता –किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दसवीं पास होना चाहिए
  • आयु सीमा – स्टूडेंट की उम्र कम से कम 18 साल तथा अधिकतम 25 साल होनी चाहिए उसके आलावा आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार छूट का प्रावधान है।

आयु और FEES छूट के बारे में SSC MTS

FESS CATEGORY AGE RELAX
100ST/SC5 साल
ST SC FEMALE “NIL”OBC3 साल
भूतपूर्व सैनिक ST SC8 साल
भूतपूर्व सैनिक OBC3 साल
आयु और फीस छूट के बारे में

SSC MTS EXAM पैटर्न

एसएससी एमटीएस का एग्जाम कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लिया जाता है तो उस से जुड़े जैसे सेलेबस एग्जाम डेट आदि सभी जानकारी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सम्बंदित विभागों को भेज दी जाती है या फिर ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा अपडेट करके भी जानकारी स्टूडेंट्स के पास पहोचा दी जाती है।

अभी एग्जाम का जो पैटर्न कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिया गया है वो निम्न है

DETAILS SSC MTS PEPER 1PEPER 2
EXAM FORMET ONLINE OFFLINE
PEPER PARTS 41
SUBJECTSजनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
जनरल इंग्लिश ,न्यूमेरिक एप्टीटुड जनरल अवेयरनेस
शार्ट निबंध और पत्र लेखन
अभी एग्जाम का जो पैटर्न कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिया गया है वो निम्न है

SSC MTS के जरिये मिलने वाले विभाग –

  • केंद्रीय सचिवालय
  • नियंत्रण और महालेखा परीक्षक
  • सुचना कार्यालय
  • दूर संचार विभाग
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग
  • रक्षा मंत्रालय
  • विज्ञानं और प्रौद्योगिकी विभाग
  • केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड

SSC MTS के लिए होने वाले काम

  • ऑफिस में छोटे मोटे काम करने के लिए
  • उपर्युक्त विभागों में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करना
  • ऑफिस फाइलों को सही से व्यवस्थित करना
  • ऑफिस से जुड़े जरुरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखना
  • अपने सीनियर अधिकारियो के निर्देशों का पालन करना आदि

SSC MTS की तैयारी कैसे करे

अगर आप भी एसएससी एमटीएस की तैयारी कर रहे है और उसकी तैयारी के लिए कुछ जानकारी चाहिए तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े

  • सबसे पहले एसएससी एमटीएस के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सलेबस को ध्यान से देखे।
  • अगर आपके पास पर्याप्त समय है तो सभी को बराबर टाइम दे अन्यथा सबसे ज्यादा मार्जिन वाले पोर्सन पर फोकस करे
  • सबसे ज्यादा स्कोरिंग सब्जेक्ट गणित और रीजनिंग होता है उसको पर्याप्त समय दे।
  • एसएससी एमटीएस के पिछले सभी पेपरों को अच्छे से सॉल्व करे।
  • पुराने पेपरों और सलेबस के आधार पर अपनी नियमित रूप से तैयारी जारी रखे।

CONCLUSIONSSC MTS

अगर आप भी एसएससी एमटीएस की तैयारी करना चाहते है तो आपके लिए हमने पुरे आर्टिकल में एसएससी एमटीएस को लेकर पूरी जानकारी हमारे आर्टिकल के माध्यम से आप से साझा किया है अगर फिर भी आपके मन में कोई सवाल या डाउट्स हो तो आप हमे कमेंट्स के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते है। धन्यवाद !

Read More…LLB KAISE KARE ?

1 thought on “SSC MTS 2022 IN HINDI”

Leave a Comment