VDO MAINS EXAM DATE

वीडियो MAINS EXAM DATE | VDO EXAM DATE | VDO ADMIT CARD | ग्राम विकाश अधिकारी मैन्स एग्जाम | VDO MAINS EXAM KI TAIYARI KAISE KARE |

वीडियो MAINS EXAM DATE नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के नए आर्टिकल में जिसमे हम आपको ग्राम विकाश अधिकारी VDO के एग्जाम दिनांक और एडमिट कार्ड आदि को लेकर चर्चा करेंगे। ग्राम विकाश अधिकारी का पहला पेपर पिछले साल यानी 27 , 28 दिसम्बर 2021 को हुआ था जो की लगभग 3600 पोस्टो के लिए हुआ था बाद में इसमें पोस्टो की संख्या लगभग 5000 कर दी गई थी।

ग्राम विकाश अधिकारी के मैन्स एग्जाम के लिए –

वीडियो के मैन्स एग्जाम के लिए लगभग 2 लाख स्टूडेंट्स को पास किया गया है इसमें 50 % से ऊपर नम्बर लाने वाले सभी लड़को को मैन्स के लिए पास किया है। राजस्थान कर्मचारी आयोग ने VDO मेंस को लेकर अधिसूचना जारी की है जिसमे उसने साफ सब्दो में एग्जाम को लेकर अपने तथ्य क्लियर किये है।

ग्राम विकाश अधिकारी ( मुख्य ) सीधी भर्ती – 2021

ग्राम विकाश अधिकारी ( मुख्य ) सीधी भर्ती – 2021 के आयोजन की तिथि 09 -07 -2022 नियत कर परीक्षा समय सारणी पत्र क्रमांक 134 दिनांक 09 – 06 – 2022 को जारी किया गया था। तदानुरूप ही ग्राम विकाश अधिकारी ( मुख्य ) परीक्षा का आयोजन निम्न तालिका में अंकित कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा –

परीक्षा का नामपरीक्षा आयोजन दिनांकपरीक्षा आयोजन समय
ग्राम विकाश अधिकारी ( मुख्य )
सीधी भर्ती – 2021
09-07-2022 ( शनिवार )
MORNING SHIFT
9:30 AM TO 12:30 PM
ग्राम विकाश अधिकारी ( मुख्य ) सीधी भर्ती – 2021

उक्त परीक्षा को लेकर जरुरी निर्देश

1 उक्त परीक्षा के लिए प्रोविज़नल – ई प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट WWW.RSMSSB.RAJASTHAN.GOV.IN से डावनलोड करने की दिनांक के लिए अलग से सूचित कर दिया जायेगा।
2 बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किया जायेगा।
3 परीक्षा स्थान पर निर्धारित समय से 1 घंटे पूर्व ही पहुंच जाये।
4 अपने साथ प्रवेश पत्र और एक पारदर्शी पेन अवश्य लेके जाये।
5 बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड में जाये और निर्देशों का पालन करे।

यह भी पढ़े –

1 thought on “VDO MAINS EXAM DATE”

Leave a Comment