VFX और Animation में करियर कैसे बनाएं | VFX और एनीमेशन क्या है ? | VFX और एनीमेशन का उपयोग कैसे किया जाता है ? | VFX और ANIMATION आर्टिस्ट कैसे बनें ? | Animation और VFX में करियर स्कोप |
VFX और Animation नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तों आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए होने वाला है जो अपने कैरियर को लेकर परेशान रहते है और वो Animation और VFX Ke क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो और इस कोर्स को कर के एक अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट चाहते है तो आज हम यह सारी जानकारी जानेगे VFX और Animation में करियर कैसे बनाएं यह ऐसा कॅरियर ऑप्शन है जिसमे पैसो के सात सात आप अपनी खुद की एक अलग पहचान भी बना सकते है इसके लिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। VFX और Animation में करियर कैसे बनाएं
VFX और Animation क्या है ?
क्या आप भी VFX और एनीमेशन में कॅरियर बनाना चाहते और सीखना चाहते है VFX और एनीमेशन तो यह पोस्ट आपके लिए है VFX :- VFX एनीमेशन का ही एक प्रकार है इसका फुल फॉर्म Visual Effects जिसका उपयोग स्पेशल इफेक्ट डालने के लिए किया जाता है । एनिमेशन का उपयोग होता है एक पूरी मूवी या कार्टून बनाने में जबकि VFX का इस्तेमाल मूवी के कुछ क्लिप्स में स्पेशल इफेक्ट बनाने के लिए किया जाता है जो की रीयल लाइफ में करना संभव नहीं होता है । VFX के जरिए कई काल्पनिक सीन बनाए जाते है जो असल दुनिया से बिलकुल ही अलग होता है।
Animation :-
जितने भी कार्टून जैसे लिटिल कृष्ण, छोटा भीम, बाल गणेश जिसे आप टेलीविजन पर देखते है वो सभी एनीमेशन की सहायता से बनाए जाते है । एनीमेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे कोई भी ऐसा कैरेक्टर या इमेजऑब्जेक्ट जो वास्तव में हील नही सकता हो उसे मूवमेंट करता या बोलता हुआ दिखाया जाता है इसमें बहुत सारे इमेज ऑब्जेक्ट को एनर्जी और इमोशन देकर मूवमेंट करवाई जाती है जिसे की वो स्क्रीन पर मूव करती दिखाई दे । एनीमेशन को बनाने के लिए बहुत सी अलग अलग प्रतिक्रिया वालो इमेज का उपयोग किया जाता है और इन्हें तेज गति से चलाया जाता है जिससे ये मूव करती हुई दिखाई देती है यहां ऑब्जेक्ट में मोशन का भ्रम पैदा करने के लिए इन इमेजेस को जल्दी जल्दी चलाया जाता है ।
VFX और Animation का उपयोग कैसे किया जाता है ?
VFX और एनीमेशन बनाने के लिए कंप्यूटर में बड़े सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कंप्यूटर में काल्पनिक दुनिया या सीन क्रिएट किया जाता है जो की असल दुनिया से बिलकुल ही अलग होता है VFX का उपयोग ज्यादातर फिल्मों में किया जाता है जहां पर असली शूटिंग फुटेज के साथ VFX क्रिएट किए जाते है और क्रिएट किए गए VFX को एक साथ जोड़ा जाता है जिसे बनाने के बाद एक विशेष सीन ऐसा प्रतीत होता है की उसमे दिखाई गई चीजे पूरी तरह से रियल्सटिक लगती है
इसके साथ ही वो भयानक और नामुमकिन भी लगती है । शूटिंग के द्वारा ग्रीन और ब्लू परदे का उपयोग पीछे किया जाता है और बाद में जिससे बैकग्राउंड को हटा कर वहा अपनी VFX क्लिप ऐड कर क्लिप में इफेक्ट डालें जाते हैं ।
Animation :
Animation : आज कल कंप्यूटर एनीमेशन का इस्तेमाल सारी एनिमेटेड मूवीज और गेम्स में किया जाता है एनिमेशन बनाने के लिए कई सारी इमेज ओबेजेक्ट्स को अलग अलग प्रतिक्रियों के साथ बनाया जाता है और उसे तेज गति से चलाया जाता है जिसे ये मूवमेंट करते या बोलते हुए दिखाई देते है तो इस तरह से एक एनीमेशन तैयार होता है इसमें कड़ी मेहनत लगती है ।
VFX और ANIMATION आर्टिस्ट कैसे बनें ?
VFX और ANIMATION के क्षेत्र में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको इसके डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करनी पड़ेगी जो सामान्य रूप से 1 से 4 साल तक का होता है । जिसे करने के बाद आप VFX या एनीमेशन आसानी से सिख सकते है इसके अलावा आप Udemy या Coursera जैसे प्लेटफार्म पर ऑनलाइन भी सर्टिफिकेट कोर्स करके एनीमेशन सिख सकते है और अगर आपके पास पैसों की कमी है तो आपको यूट्यूब पर भी इससे रिलेटेड कई कोर्स मिल जाते है आप वहां से भी फ्री में सिख कर एक एनिमेटर या VFX Creator बन सकतें हैं ।
VFX और Animation में करियर स्कोप :-
आज वर्तमान VFX का उपयोग हर मूवी में किया जाने लगा है और लगातार इसका उपयोग फिल्मों में बढ़ रहा है । हॉलीवुड की कई पॉपुलर मूवीज जैसे Avtar , Avengers भी VFX से बने है और जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है उसी तरह एनीमेशन में Doraemon, tom and jerry, Shinchan , Ben 10 जैसे कार्टून भी काफी चली है और आज भी चल रही है आज बॉलीवुड में भी VFX का उपयोग बड़ गया है जैसे बाहुबली, Ra-One जैसे फिल्मे । इसको देखते हुए आज हर फिल्म या एनीमेशन इंडस्ट्री में VFX और animation creators की डिमांड भी बड़ रही है अतः अगर आप इसमें करियर बनाना चाहते है तो यह एक बेहतर विकल्प है तो आप कोई भी अच्छी institute से VFX या animation का कोर्स करके फिल्मों में VFX आर्टिस्ट या एनिमेटर का काम कर सकते है।
VFX और एनीमेशन बनाने के लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर :-
• VFX बनाने के लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर
- Nuke
- Blender
- 3D Studio Max
- Maya
- Adobe Creative Collection
- Cinema 4D Software
- Fusion
- Houdini
• Animation बनाने के लिए उपयोगी सॉफ्टवेयर
- Adobe Flash
- Adobe Animation
- Crazy Talk animator 2D or 3D
- Toon Boom Harmony
- Opentoonz
- CelAction2D
- Pencil2D
- Tupi
VFX और Animation का उपयोग कहा किया जाता है :-
• VFX :- जब किसी मूवी प्रोडक्शन या वीडियो प्रोडक्शन में कोई सीन शूट करना महंगा या खतरनाक हो तो उस सीन को पूरा करने के लिए VFX का इस्तेमाल किया जाता है । VFX से जो भी स्पेशल इफेक्ट किए जाते हैं वो बिलकुल असली लगते है और इससे डायरेक्टर का खर्चा भी बच जाता है । ये इफेक्ट वीडियो बनने के साथ में किया जा सकता है या वीडियो एडिट करते समय किया जा सकता है इसलिए फिल्मों में VFX का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है और साथ में एनीमेशन का उपयोग भी कई क्षेत्रों में किया जाता है और मूवी बनाए में किया जाता है इन स्किल से आपको film and television production ,
Advertising agencies, Game Development, web content creation, Educational programming, software creation , आदि क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जाता है ।
VFX और Animation आर्टिस्ट की सैलरी :-
Animation और VFX के कोर्स पूरा कर लेने के बाद आपकी मंथली सैलरी शुरुआत में 30 से 50 हजार के बीच की होगी और अगर आप की VFX में यूनिक आर्ट है तो आपकी सैलरी लाख रुपए से शुरू होगी ।
VFX और Animation का कोर्स :-
कई ऐसे इंस्टीट्यूट है जो basic classes in arts history ,drawing, animation जैसे प्रोग्राम करवाते है इसके साथ ही 3D मॉडलिंग , कंप्यूटर एनीमेशन और ग्राफिक्स से एडिशनल कोर्सेस भी करवाte हैं तो आप अगर VFX या एनीमेशन का कोर्स सीखना चाहते है तो दो तरह के कोर्स होते है एक डिप्लोमा जिसमे आपको बेसिक चीजे सिखाई जाती है और दूसरी डिग्री होती है जिस पर आप एडवांस लेवल की VFX और Animation सीख सकते हो । इसके अलावा आप सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं। इनके कुछ कोर्सेस हमने नीचे दे दिए है –
VFX Courses : B. Sc Fine Art, filmmaking, Diploma in VFX , BA in Visual Effects, BFA in VFX, BVoc in VFX, advance diploma in VFX , certificate in VFX, M.Sc animation.
Animation Courses : Animation Courses : B.Sc Animation , M.Sc Multimedia, M.Sc Animation, BA Animation, BVoc 3D animation , UG pathway in animation.
इन कोर्स को करने के बाद बहुत सारे फील्ड में काम करने का मौका मिल सकता है ।
VFX और Animation Courses की फीस :–
VFX और Animation के कई प्रकार के सर्टिफिकेट , डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेस है और इन कोर्सेस की फीस भी अलग अलग है फिर भी अगर इसके न्यूनतम कोर्स फीस की बात करें तो 30,000 रुपए और अधिकतम 3 लाख रुपए तक की है ।
इंडिया के टॉप VFX और Animations कॉलेज :-
VFX और Animation ki कोर्सेस इंडिया में कई टॉप कॉलेज द्वारा को जाती है और ये आपको कई बड़ी कम्पनियों में प्लेसमेंट भी दिलाती है –
VFX के लिए टॉप कॉलेज :
- National institute of film and fine arts Kolkata
- St. Xavier’s College Kolkata
- Maya institute of advanced cinematic (MAAC)
- Toonz Academy Thiruvananthapuram
- Zee institute of creative art (ZICA) Banglore
- Picasso Animation collage Chandigarh
- Arena Multimedia Mumbai
- National institute of design Ahmedabad
Animation के लिए टॉप institute :
- Arena Multimedia Mumbai
- Arena Multimedia Delhi
- Arena Multimedia Bengaluru
- Arena Multimedia Noida
- Global school of animation New Delhi
- Global school of animation Chennai
- Maya Academy of Advanced cinematics Mumbai
- Industrial Design Centre IIT Mumbai
- Birla institute of technology , Noida
VFX और Animation FAQs ?
प्रश्न – क्या VFX और एनीमेशन के बाद जॉब कहा करे ?
उत्तर VFX और एनीमेशन के बाद आप FREELANCING का काम कर सकते है
प्रश्न – फिल्मो में VFX का काम कर सकते है क्या ?
उत्तर हां आप किसी भी प्रोडक्शन हॉउस के लिए काम कर सकते है
प्रश्न – VFX और एनीमेशन का काम ज्यादा कहा होता है ?
उत्तर आज कल कोई भी फिल्म या वेब सीरीज हो उसको बिना VFX और एनीमेशन के पूरा नहीं किया जा सकता।
निष्कर्ष :-
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की आप कैसे अपना करियर VFX और animation के क्षेत्र में बना सकते है और इसके लिए क्या करना हैं और इंडिया के टॉप कॉलेज को भी जाना जो ये कोर्स करती है तो मुझे आशा है की आपको इस आर्टिकल से VFX और animation के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी और आप ने इस स्किल के करियर स्कोप के बारे में भी जान लिया तो आज के लिए बस इतना ही इसी तरह की करियर संबंधी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और अपना संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव कॉमेंट के माध्यम से जरूर दें।
Read More ….. FAST FOOD CORNER KAISE CHALU KARE फ़ास्ट फ़ूड कार्नर कैसे चालू करे
4 thoughts on “VFX और Animation में करियर कैसे बनाएं :”