बैंक पीओ को बैंक प्रबंधक द्वारा दिए गए सभी काम करने होते है। बैंक पीओ को प्रोबेशन टाईम में क्लर्क के रूप में काम दिया जा सकता है।

प्रोबेशन टाइम पूरा होने के बाद बैंक पीओ को किसी भी बैंक ब्रांच में अतिरिक्त मैनेजर या सहायक मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया जाता है

BANK P.O बैंक पीओ बनने के लिए योग्यता

– बैंक पीओ के लिए मिनिमम उम्र 20 वर्ष और मैक्सिमम 30 वर्ष होनी चाहिए।

आईबीपीएस साल में चार बार एग्जाम करवाता है जिसमे क्लर्क ,ऑफिस असिस्टेंस ,बैंक पीओ ,आरआरबी ऑफिसर के तौर पे करवाता है।

एसबीआई बैंक पीओ बनने के लिए आपको 3 तरह के प्रोसेस से होकर गुजरना होता है।

– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करनी होती है।

पहला फैज – पहला फैज जिसमे आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के 100 प्रश्न करने होते है।

सके बाद इसमें सीटों के आधार पर 10 गुना को सेकंड फैज के लिए बुलाया जाता है जिसमे 200 मार्क्स का पेपर होता है

थर्ड फैज के अंदर निबंद लेखन से सम्बंधित होता है इसमें आपका जो पहला फैज होता है उसके नम्बर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते है