Bhartiya प्रशासनिक सेवा यानी की IAS इसका फूल फॉर्म है Indian Administrative Service। अगर आप एक IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं इसके लिए हर साल UPSC द्वारा सिविल एग्जाम आयोजित कराया जाता है

ये एग्जाम IAS, IPS, IFS, IRS लेवल की भर्ती के लिए यह एग्जाम आयोजित किया जाता है । इस एग्जाम के जरिए 24 सर्विस देने के लिए यह एग्जाम आयोजित करती है।

IAS इंडिया की टॉप गवर्नमेंट जॉब में से एक है। जिसमे अच्छी सैलरी के साथ सम्मान भी है इसीलिए हर कोई एक IAS बनना चाहता है हर स्टूडेंट का सपना है IAS बनना इस एग्जाम से आप डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट, कलेक्टर, कमिस्नर, ज्वाइन सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी आदि पोस्ट IAS ऑफिसर को ही दी जाती है

UPSC (Union public service commission) के द्वारा Civil service exam आयोजित किया जाता है अगर आप एक IAS ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको ये एग्जाम क्वालीफाई करना होगा

प्री एग्जाम में दो पेपर होते है एक जनरल स्टडी का और दूसरा सी सेट, सी सेट आपका क्वालिफिंग रहता है जिसमें 80 प्रश्न आते है

इसके मार्क्स ऐड नही होते है मेंस के लिए लेकिन जो जनरल स्टडीज में 100 प्रश्न रहेगा इसी के बेस पर आप मेंस एग्जाम दे पाएंगे।

मेंस एग्जाम में कुल 9 पेपर होते है और 9 पेपर में से 2 भाषा पर आधारित होते है जिसमें एक इंग्लिश करता है और दूसरा लोकल भाषा का ये दोनों पेपर भी क्वालीफाइंग थे है

इसके मार्क्स ऐड नही होते लेकिन बाकी के पेपर के मार्क्स ऐड होते हैं। उसमें एक निबंध लेखन, 4 जनरल स्टडी, दो ऑप्शनल रहते है

इस तरह से कुल 9 पेपर होते हैं उसके बाद इंटरव्यू होता है और जो मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है वो मेन्स और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर किया जाता है।