प्रश्न – उदयपुर में सड़क दुर्घटनाओं की दर में कमी लाने हेतु कौनसा अभियान शुरू किया गया है ? उत्तर – सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान।

प्रश्न – 66 वी राज्यस्तरीय माध्यमिक फूटबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ? उत्तर – अलवर में जिसका शुभारम्भकर्ता – टीकाराम जुली।

प्रश्न – भारतीय सेना व एयर फ़ोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास फायर पावर कहाँ किया जायेगा ? उत्तर – महाजन फायरिंग रेंज , बीकानेर में 19 से 21 नवम्बर 2022 तक।

प्रश्न – राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिक सूफी संगीत समारोह ‘ जहाँ – ए – खुसरो ‘ का आयोजन किया जायेगा ? उत्तर – अल्बर्ट हॉल , जयपुर

प्रश्न – राजस्थान में पहला पांटून पंम्प किस बांध में लगाया जाएगा ? उत्तर – राणा प्रताप सागर बांध ( चित्तौडग़ढ़ )

प्रश्न – श्रीगंगानगर जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सेहत सुधारने के लिए कौनसा मिशन शुरू किया गया है ? उत्तर – स्वस्थ गंगानगर मिशन शुरुआत 14 नवम्बर 2022

प्रश्न – हाल ही में 18 नवम्बर 2022 को जयपुर का कौनसा स्थापना दिवस मनाया गया है ? उत्तर – 295 वां।

प्रश्न – अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के कितने रूपये की सहायता प्रदान की जाती है ? उत्तर – प्रतिमाह 2000 रूपये, अधिकतम 10 माह तक।

प्रश्न – 11 वे जयरंगम थिएटर महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जायेगा ? उत्तर – जवाहर कला केंद्र , जयपुर में 18 से 24 दिसम्बर 2022 को।