प्रश्न – 29 अक्टुम्बर 2022 को विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा स्टेचू ऑफ़ बिलीफ ( विश्वास स्वरूपम ) का लोकार्पण कहाँ किया गया है ? उत्तर – गणेश टेकरी , नाथद्वारा ( राजसमन्द ) , लोकर्पणकर्ता – मुरारी बापू और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान।

प्रश्न – भारत व फ्रांस की एयरफोर्स का संयुक्त युद्धाभ्यास ‘गरुड़’ कहाँ किया जा रहा है ? उत्तर – 26 अक्टुम्बर से 12 नवम्बर , जोधपुर।

प्रश्न – राजस्थान सरकार द्वारा रजक समाज के लिए किस बोर्ड का गठन किया गया है ? उत्तर – राजस्थान राज्य रजक कल्याण बोर्ड।

प्रश्न – घर – घर औषधि योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है ? उत्तर – वन विभाग

प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र का 27 वां जलवायु परिवर्तन सम्मलेन ( COP27 ) किस देश में आयोजित किया जायेगा ? उत्तर – मिस्र , 6 से 18 नवम्बर 2022 को।

प्रश्न – भारत और किस देश की सेनाओं द्वारा बटालियन स्तर के ‘ युद्ध अभ्यास ‘ का आयोजन किया जायेगा ? उत्तर – अमेरिका ।

प्रश्न – ‘ में भी सुभाष ‘ अभियान की शुरुआत कहाँ से की गई है ? उत्तर – लेह से ।

प्रश्न – 12 वां विश्व हिन्दी सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जायेगा ? उत्तर – 15 से 17 फरवरी 2023 , फिजी में ।

प्रश्न – ‘ समृद्धि 2022 – 23 योजना ‘ की शुरुआत कहाँ से की गई है ? उत्तर – दिल्ली से ।