विश्व भर में 28 वा शांति का पौधा ‘ ट्री ऑफ़ पीस ‘ राजस्थान के किस दुर्ग में लगाया गया है ? उत्तर मेहरानगढ़ जोधपुर में

हाल ही में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा संत कबीर पुरस्कार – 2017 राजस्थान में किसे प्रदान किया गया है ? उत्तर अन्नदाराम भोभरिया

राष्ट्रीय खाध्य सुरक्षा अधिनियम के कार्यन्वयन में राजस्थान का कौनसा स्थान है ? उत्तर 15 वा स्थान

हाल ही में खनन के लिए चर्चित स्थल आदिबद्री व कनकाचल राजस्थान के किस जिले में है ? उत्तर भरतपुर

राजस्थान फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित R लीग के तीसरे संस्करण का आयोजन कहा किया जा रहा है ? उत्तर जयपुर

भारत के 49 वे चीफ जस्टिस ( सीजेआई ) किसे नियुक्त किया गया है ? उत्तर उदय उमेश ललित

राजस्थान खाद्य सुरक्षा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? उत्तर वाजिब अली

राजस्थान के किस जिले में किसानों के लिए ‘माटी परियोजना शुरू की गई है ? उत्तर बीकानेर

कॉमनवेल्थ गेम्स – 2022 में भारत ने कुल कितने पदक जीते है ? उत्तर 61 पदक के सात पदक तालिका में चौथा स्थान