प्रश्न – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य की पहली हस्तशिल्प नीति और राजस्थान MSME नीति 2022 कब जारी की जाएगी ? उत्तर – 17 सितम्बर 2022 , जयपुर ।

प्रश्न – हाल ही में बिजनेस आइकॉन 2022 अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ? उत्तर – राहुल सिंघल टोंक ।

प्रश्न – भारत में महिला जवानों का पहला ऊंट जथा कहाँ तैयार किया गया है ? उत्तर – खाजूवाला बॉर्डर बीकानेर सेक्टर , राजस्थान , 15 महिला जवान जथे की लॉन्चिंग – 25 सितम्बर 2022 ।

प्रश्न – राजस्थान पर्यटन विभाग के तत्वाधान में जयपुर ओपन गोल्फ टूर्नामेंट – 2022 कब से आयोजित किया जा रहा है ? उत्तर – 14 सितम्बर से

प्रश्न – हिंदी भाषा के लिए दिए जाने वाले राजभाषा कीर्ति पुरस्कार किस संस्थान को दिया गया है ? उत्तर – विशाखापटनम इस्पात संयंत्र को।

प्रश्न – अखिल भारतीय राजभाषा सम्मलेन का आयोजन कहाँ किया गया है ? उत्तर – सूरत ( गुजरात )

प्रश्न – हाल ही में किस टेनिस खिलाडी ने सन्यास की घोषणा की है ? उत्तर – रोजर फेडरर ( स्वीजरलैंड )

प्रश्न – सैफ अंडर – 17 फुटबाल चैम्पियनशिप का विजेता कौन बना है ? उत्तर – भारत , उप विजेता – नेपाल।

प्रश्न – 14 सितम्बर 2022 को बायो इथेनॉल परियोजना का शिलान्याश कहाँ पर किया गया है ? उत्तर – सूरत में अमित शाह के द्वारा