UPSC के अंर्तगत EPFO के लिये 100 मार्क्स का इंटरव्यू आयोजित किया जाता है ,इसमें जनरल के लिए न्यूनतम 50 अंक ,OBC के लिए 45 अंक एवं ST /SC के लिए 40 अंक लानाअनिवार्य है |
इंटरव्यू में न्यूनतम अंक लाने के बाद ही रिक्रूमेंट टेस्ट (RT )और इंटरव्यू केअंक क्रमश 75 : 25 के अनुपात में जोड़ा जाता है ,साथ ही अंतिम मेरिट निर्धारित करती है |
UPSC EPFO EXAM के लिए प्रोबेशन अवधि अपॉइंटमेंट तिथि से 2 वर्ष का रहता है | इस अवधि में ऑफिसर को 7वे वेतन आयोग के अनुसार लेवल -8 पर सेलेरी दी जाती जाती है
EPFO EXAM में टोटल कितने फेज होते है ?यह पऱीक्षा 2 फेज में होगी प्रथम चरण में 300 अंक का ऑफ लाइन रिक्रूमेंट टेस्ट (RT ) आयोजित होगा ,इसमें शॉर्ट लिस्ट होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जायगा।
आप ईमेल ID से रजिस्ट्रेशन करेंगे उसके बाद जैसे जैसे डिटेल्स मांगी जाती है सभी जानकारी को ध्यान से भरते हुए अपने फॉर्म को भरे