KANTARA MOVIE DOWNLOAD HINDI कांतारा एक कननड़ एक्शन ड्रामा फिल्म है जो की ऋषभ सेठी द्वारा लिखी और डाइरेक्ट की गई है।

कांतारा को विजय किरागंदुर के द्वारा प्रोडूयस किया गया है जो विजय किरगंदुर ज्यादातर कन्नड़ फिल्म प्रोडूयस करते है

कांतारा फिल्म में म्यूजिक बी. अजनीश लोकनाथ के द्वारा दिया गया है।

कांतारा फिल्म 16 करोड़ के बजट में तैयार हुई एक कन्नड़ फिल्म है जिसने लगभग 500 करोड़ का बिजनेस किया है।

ऋषभ सेठी ने कांतारा फिल्म के माध्यम से हमारे देश में प्रचलित प्रथाओं को अपनी इस फिल्म कांतारा के माध्यम से लोगो के बीच लेके आये है।

इस पूरी कहानी में गुलिया देव को भी जोड़ा गया है जिसका उल्लेख हमारे पौराणिक ईतिहास में भी देखने को मिलता है।

कांतारा फिल्म में मुख्य पात्र शिवा का जिसका रोल ऋषभ सेठी ने किया है और जो मुरलीधर का रोल है उसको किशोर ने निभाया है

कांतारा फिल्म की अगर बात की जाये तो फिल्म बीच में थोड़ा स्लो किया गया है लेकिन लास्ट के 20 मिनट फिल्म में फिल्म को बहोत अच्छे तरीके से क्लियर किया गया है

KANTARA MOVIE OTT कांतारा मूवी की कामयाबी को देखते हुए इसको अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज किया गया है