इस भर्ती में पदों की संख्या लगभग 15000 बताई जा रही है।

यह एक सेकंड ग्रैड लेवल की भर्ती है जिसकी ग्रैड पे 2400 रुपये होती है एलडीसी की जॉब एक ऑफिस की जॉब होती है।

इसमें नेगेटिव मार्किंग 1/3 की होती है यानि 3 प्रश्न गलत होने पर एक सही प्रश्न काट लिया जायेगा।

इसमें आवेदन के लिए सामान्य कैटेगरी के स्टूडेंट्स को 450 रूपये और आरक्षित वर्ग के लिए 250 रूपये है।

RSMSSB की यह भर्ती इसबार CET कॉमन एलेजिब्लिटी टेस्ट के माध्यम से ली जाएगी जिसके आधार पर इसके लिए योग्यता 12 th पास रखी गई है।

स्टूडेंट्स के पास योग्यता में 12 वी पास के सात ही कंप्यूटर साइंस, DPCS , COPA , RS – CIT आदि प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

RAJASTHAN LDC VACANCY 2022 में सलेक्शन के लिए आपको तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा।

पेपर 1 इस भाग में आपसे जनरल साइंस , सामान्य ज्ञान ,ईतिहास ,कला और संस्कृति ,गणित और इसके आलावा समशामिकी से प्रश्न पूछे जायेंगे ये सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे।

सेकंड पेपर यह पेपर भाषा आधारित होगा इसमें आपके पास ऑबजेक्टिव टाइप के प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी से पूछे जायेंगे।

फेज 3 इसमें स्टूडेंट्स की टाइपिंग स्पीड के आधार पर होगा जिसमे इंग्लिश और हिन्दी में टाइपिंग करवाई जाएगी उसके बाद आखिर में तीनो चरणों के मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट तैयार की जाएगी।

RAJASTHAN LDC VACANCY 2022 का एग्जाम मार्च माह में करवाया जा सकता है।