बैचलर ऑफ़ लॉज़ यह एक अंडरग्रैजुएशन का 3 साल का कोर्स होता है जिसमे आपको 6 सेमेस्टर पास करने होते है।

इसमें 6 सेमेस्टर कम्प्लीट हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को एल.एल.बी की डिग्री दी जाती है।

4 सेमेस्टर पुरे होने के बाद एल.एल.बी जनरल की डिग्री ले सकते है।

1 ग्रैजुएशन के बाद 3 साल का एल.एल.बी कोर्स या फिर स्कूलिंग के बाद बीए+एल.एल.बी 5 साल का कोर्स यह एक इंटीग्रेटेड कोर्स है

एलएलबी कैसे करे या फिर कोनसे समय करे

12 के बाद 5 साल का कोर्स करे या फिर ग्रैजुएशन के बाद 3 साल का कोर्स करे

एलएलबी के लिए एंट्रेंस एग्जाम

क्लैट एग्जाम एक एंट्रेंस एग्जाम है जिसके जरिये आप देश के टॉप कॉलेज में लौ के लिए एडमिशन ले सकते है

आल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी देहली के द्वारा करवाया जाता है।

कॉर्पोरेट लॉयर में बैंकिंग फाइनेंस से जुडी कई तरह के काम होते है जिसके द्वारा कम्पनीओ को सेवाएं दी जाती है